Thursday, May 29, 2008
काहिरी में खुदाई कार्य निरीक्षण हेतू पार्षदों को आमंत्रित कर स्वयं सीएमओ श्रीवास्तव गायब
सीहोर 27 मई (नि.सं.)। नगर की जनता को पानी प्रदाय करने के नाम पर गतदिनों काहिरी में किये गये पोकलिन मशीन से कुंआ खुदाई कार्य के संबंध में निकाय के निर्वाचित पार्षदों ने जब मुख्य नगरपालिका अधिकारी डी.के.श्रीवास्वत से मौका दिखने की मांग की तो सीएमओ ने स्थल निरीक्षण हेतू पार्षदों को रविवार को 11 बजे स्थल निरीक्षण के लिए आमंत्रित किया किन्तु स्वयं सीएमओ गायब हो गये जिसके संबंध में जनप्रतिनिधियों में अधिकारी को लेकर नाराजी व्याप्त है । नगरपालिका सीहोर में निर्वाचित पार्षद रंजीतसिंह वर्मा सहित पार्षद अर्जूनसिंह राठौर, विपिन सास्ता, भोजराज यादव, हृदेश राठौर, राजू पहलवान, प्रभा राठौर, सीताराम अहिरवार, ने संयुक्त रूप से बताया कि इस वर्ष काहिरी में समय पर जल भंडारण नही करने के पीछे भी सीएमओ श्रीवास्तव दोषी है तथा जनता को पानी दिलाने के नाम पर पोकलिन मशीन से कागज पर कुंआ खुदाई के नाम पर जाली बिल भुगतान कराने की साजिश भी इसी अधिकारी ने की जिसकी शिकायत होने पर प्रकरण में जांच हो रही है । आज जब पार्षदों ने सीएमओ के आमंत्रण पर काहिरी जारक निरीक्षण हेतू उपस्थित हुए तो देखा कि सीएमओ स्वंय गायब है । सीएमओ स्वयं गायब होने से यह स्पष्ट होता है कि काफी भ्रष्टाचार किया गया है यदि काहिरी स्थल निरीक्षण जनप्रतिनिधि करते तो पब्लिक के सामने स्थिति स्पष्ट होती और सीएमओ की भ्रष्टाचार की कलई खुल जाती इसलिए सीएमओ डी.के.श्रीवास्तव ने प्रात: से ही अपना मोबाइल बंद कर लिया। पार्षदों ने बताया कि सीएमओ के न आने पर उपयंत्री चन्द्रनारायण से जानकारी ली तब बताया कि मै भोपाल में हूं । अब इस भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी के कार्यो को लेकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितना भ्रष्टाचार इस अधिकारी ने किया होगा । पार्षद रंजीत वर्मा ने बताया कि इस कार्य के निरीक्षण के लिए 14 मई को मुख्य नगरपालिका अधिकारी को आवेदन देकर काहिरी पोकलिन मशीन से कराये कार्यो के निरीक्षण का अनुरोध भी किया गया किन्तु पार्षदो की अनदेखी व प्रशासन को गुमराह कर सीएमओ श्रीवास्वत लाखों रुपये के कागज पर बिल खा गया है और अब वास्तविक स्थिति से भाग रहा है । नगर की जनता के लिए विकास के लिए निकाय राशि का दुरूपयोग करने वाले उक्त अधि-कारी के विरूद्व कार्यवाही की मांग की है ।