Tuesday, May 27, 2008
बबूल से भरा ट्रक जप्त
आष्टा 26 मई (नि.प्र.)। वन परिक्षैत्राधिकारी आष्टा ए.के.एस.सेंगर के निर्देशन में मदनलाल मलोठिया वनपाल सैयद मुर्तजा हुसैन वनपाल, घनश्याम पाण्डेय, कैलाश वर्मा, महेश परमार इत्यादि बन कर्मियों ने ग्राम कु रावर तह. आष्टा से गीली बबूल गोल लकड़ी भरकर लाते ट्रक क्रमांक एमपी-13ई-0426 को जप्त कर वन अपराध प्रकरण कायम किया । उक्त ट्रक ट्रक मालिक मुश्ताक आ. लतीफ खां निवासी हाटपिपल्या स्वयं चला रहे थे । जिनसे मौके पर पूछताछ करने पर उसने बताया कि मेरे पास उक्त बबूल लकड़ी की कोई टीपी इत्यादि नही है मैं उक्त लकड़ी चोरी से देवास ले जा रहा था मौके पर ट्रक बबूल लकड़ी से लगभग आधा भरा पाया गया जिसे जप्त कर आष्टा डिपो में खड़ा कराया गया । इसी प्रकार 22 मई,08 को आर.एन.एस.नागर वनपाल, रमेश खरे वनरक्षक, प्रमोद घुरे, कैलाश किरार, महेश परमार इत्यादि वन कर्मचारियों ने ग्राम जताखेड़ा निवासी मांगीलाल आ. जोरावर सिंह सुतार के मकान पर छापा मारकर लगभग 10,000 रुपये मूल्य की सागौन ईमारती लकड़ी जप्त कर वन अपराध प्रकरण कायम किया गया उक्त दोनो प्रकरणों में विवेचना की जा रही है इसी प्रकार पूर्व में दो टै्रक्टर ट्रालियां आम लकड़ी से भरी हुई जप्त की गई थी इस प्रकार वन विभाग द्वारा की गयी उक्त कार्य.से लकड़ी चोरो में हड़क म्प व्याप्त है ।