Tuesday, May 27, 2008

हाट बाजार में मनमोहनसिंह की तथा अटल जी की दुकान लगेगी

आष्टा 26 मई (नि.प्र.)। भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वाधान में आगामी साप्ताहिक हाट के दिन अनोखी छटा नागरिकों को देखने को मिलेगी, इस दिन एक तरफ मंहगे सामानो की वर्तमान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की दुकान लग रही है । तो दूसरी ओर पूर्व प्रधानमंत्री अटलजी की दुकान लगेगी । आम ग्राहको से अनुरोध है कि दोनो दुकानों पर जाकर समक्ष में मंहगाई का विकराल रूप साक्षात देखा जा सकता है । भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष जितेंद्र गोड के निर्देश पर सोनिया गांधी, मनमोहनसिंह की कांग्रेस की मंहगाई वाली यूपीए सरकार के विरूद्व मनमोहन की मंहगे सामानों की दुकान बुधवार हाट बाजार के दिन लग रही है । और दूसरी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी जी के नेतृत्व वाली भाजपा की एनडए की दुकान लगाई जाएगी । जिसमें आम नागरिक और किसानों को बतलाया जाएगा कि कांग्रेस सरकार ने किस प्रकार से पूरे भारत के गरीबों के नीचे दबा दिया है । कांग्रेस के केंद्रीय मंत्री बयान देते है कि देश के गरीब लोग अब ज्यादा खाना खाने लगे है । शायद इसलिए उन पर रोक लगाने के लिए मंहगाई बढ़ाई जा रही है । 60 साल तक देश को कांग्रेस ने खाया, इसका हिसाब कौन पूछेगा। इन सब बातों की पोल खोलने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर मण्डल एक दिवसीय किराना दुकान हाट में लगा रहा है । विशेष ध्यान रखें की मनमोहन सिंह की दुकान पर आज नगद कल उधार का नियम लागू रहेगा । उक्त आशय की विज्ञप्ति भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष कालू भट्ट ने विज्ञप्ति जारी कर बताया है । दुकानो पर भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं युवा मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित रहेगें ।