Thursday, May 29, 2008

भाजपा पार्षदों का जन विरोधी नीतियों के खिलाफ धरना

सीहोर 28 मई (नि.सं.)। नगरपालिका परिषद की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ नगर पालिका सीहोर के 13 पार्षदों एवं आमजन के साथ नगरपालिका के सामने धरना दिया। धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता मानसिंह पंवार विशेष वक्ता के रूप में भाजपा के नेता अशोक राठोर एवं अनुसूचित जाति भाजपा के पूर्व महामंत्री बृजेश चौधरी पूर्व मण्डल अध्यक्ष रमेश आर्य, पूर्व झुग्गी झोपड़ी के जिला अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम भावसार उपस्थित थे । कार्यक्रम में सर्वप्रथम नगरपालिका में भाजपा पार्षद दल संचेतक श्रीमति प्रभा राठौर ने नगरपालिका परिषद सीहोर द्वारा की जा रही भेदभाव को उजागर करते हुये कहा कि शहर के कुछ वार्डो मेें एक एक जल टेंकर उपलब्ध है । किन्तु हमारे वार्डो में 13 वार्डो में एक टंकर जल उपलब्ध करवाया जा रहा है ।
नेता प्रतिपक्ष राजू पहलवान ने कहा कि सीएमओ अध्यक्ष की मिली भगत से काहरी में पानी के लिए कुआं खोदा गया है । पोकलिन मशीन से किन्तु वह खड़ी रही लेकिन उसका रु. 4.00 लाख का फर्जी बिल निकलवाने की तैयारी में है ।
श्रीमति रजनी ताम्रकार ने कहा कि यदि हमारे वार्डो में कार्य नही हुआ तो हम परिषद को इस्तीफा देकर जनता के साथ कन्धा से कंधा मिलाकर आंदोलन करेंगे ।
श्रीमति लीलाबाई लोधी पार्षद ने कहा कि अध्यक्ष वाह का मतलब विश्वास और जनता ने आप पर विश्वास किया किन्तु आपने जनता के साथ विश्वासघात किया है इसलिए इस्तीफा दे परिषद से । अनुप चौधरी ने कहा भारतीय नागरिक विकास मंच के अध्यक्ष ने कहा कि आप वाटर पार्क में नहाऐं और हम गटर के पानी से नहाऐं ।
वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम भावसार ने कहा शहर की जनता जागो जिस तरह नगरपालिका के 13 पार्षद जागे है । मुझे ऐसा लगता है कि नगरपालिका के 13 पार्षद नगरपालिका की 13वीं करवा के रहेंगे ।
इसलिए मेरा निवेदन सीहोर की जनता से है कि इन 13 पार्षदों का समर्थन करें । इसी बीच राजेन्द्र तिवारी ने रूकमणी रोहिला के कार्यकाल को खराब समझते थे किन्तु राकेश राय जी के तो आधे कार्यकाल में यह हाल है तो पूरे कार्यकाल में शहर का क्या हाल होगा और उसी अन्दाज में युवा पार्षद हृदेश राठौर ने अनोखे अंदाज में कहा अध्यक्ष जी क हा गया आपका मुंगेरीलाल का हसीन सपना ड्रीम एण्ड क्लीन सिटी जो चुनाव में मतदाता को दिखाया था । पार्षद भेजराज यादव ने संचालन करते हुए कहा कि आप तो एक मदारी की तरह डमरू बजाते रहते है अब इस शहर के 13 पार्षद जाग चुके है । 13 पार्षदों को नचाने की कोशिश न करें इसी में आपकी भलाई है । पार्षद रंजीतसिंह ने कहा कि अध्यक्ष महोदय आप प्रतिदिन अखवारों के माध्यम से विकास कार्यो की दुहाई देते है जबकि जनता के बीच में जाकर देखे इसका जीता जागता उदाहरण वार्ड क्रमांक 20 है । जहां पर एक रुपये का भी कार्य नही हुआ है । अगर आप इसका सबूत दे देंगे तो मै अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा नही तो आप सबूत दे देना ।
सीताराम अहिरवार पार्षद ने ढाई वर्ष में नगरपालिका की जन विरोधी नीति को लेकर स्पष्ट किया कि आज कोई काम वार्ड में नही हुआ ।
वार्ड क्रमांक 16 से भाजपा युवा नेता मनीष उपाध्याय ने कहा कहां गये वार्डो के पुस्तकालय पुस्तकालय की जगह वार्ड में कौआ उड़ रहे है । धरना कार्यक्रम के अंत में पार्षदों ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं अध्यक्ष के प्रतिनिधि मण्डल को ज्ञापन दिया तथा मुख्य मंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया ज्ञापन देने वालो में पार्षद श्रीमति प्रभा राठौर, नेता प्रतिपक्ष राजू पहलवान, विपिन सास्ता, रंजीतसिंह वर्मा, राजश्री छाया, श्रीमती रजनी ताम्रकार, श्रीमति लीलाबाई, श्रीमति कमला पिपलोदिया, भोजराज यादव, सीताराम अहिरवार, अर्जुनसिंह राठौर, सरोज ठाकूर, हृदेश राठौर, भाजपा युवा कार्यक र्ता मनीष उपाध्याय, सोनू यादव, सुरेश यादव, पवन पिपलोदिया, संतोष कुमार राठौर, महेश, नानाभाई विश्वकर्मा, श्रीमति उमा ठाकूर आदि लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन पार्षद भोजराज यादव द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन रंजीत सिंह वर्मा द्वारा किया गया । पार्षद दल संयोजक पार्षद भोजराज यादव द्वारा जिलाधीश सीहोर को ज्ञापन सौंपते वक्त कहा गया कि यदि 13 सूत्रीय मांगो का निराकरण नही किया गया तो उग्र आंदोलन किया जावेगा । जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी ।
अध्यक्ष जी हम आपके साथ हैं...पर क्या करें दिखावा करना पड़ता है...
सीहोर। नगर पालिका के खिलाफ आंदोलन करने वालें पार्षदों की तरफ से जबरन बाहरी पार्टी के कुछेक पार्षद आज नगर पालिका अध्यक्ष के चक्कर काटने सुबह ही पहुँच गये। अपनी दाल गलाना शुरु की...हम आपके साथ हैं...पर क्या करें करना पड़ता है...आदि-आदि...। आज दिनभर यह चर्चा सरगर्म बनी रही।