Wednesday, May 28, 2008

खेत के लिये निकले ग्वाला के एक युवक की लाश मिली एक सप्ताह में तीन हत्याएं पुलिस के लिये चुनौती बनी

आष्टा 27 मई (नि.सं.)। अभी आष्टा नगर के दशहरा मैदान क्षेत्र में एक वृध्द महिला की हत्या, उसके बाद सिध्दिकगंज थाना क्षेत्र के छोटी कुर्ली ग्राम के एक मासूम बालक की हत्या की गुत्थी सुलझ भी नहीं पाई है कि आज जावर थाना के अन्तर्गत आने वाले ग्राम ग्वाला के एक व्यक्ति जिसका नाम माखन पुत्र राजाराम पाटीदार उम्र 36 वर्ष जो कल 12 बजे अपने घर से यह कहकर निकला था कि खेत पर जा रहा है लेकिन कल शाम तक जब वो घर नहीं पहुँचा परिजनों ने उसकी खोज की जब नहीं मिला तब जावर पुलिस को त्रिलोक ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी। लेकिन आज सुबह किसी ने त्रिलोक को सूचना दी की कुर्ली ग्वाला के रास्ते पर पेड़ के नीचे एक लाश पड़ी है यह सूचना मिलते ही जब पुलिस व उसके परिजन घटना स्थल पहुँचे तब लाश की शिनाख्त गुमे हुए माखन के रुप में की गई। खोजबीन करने पर ज्ञात हुआ कि कल शाम को ग्वाला के पास दूधी नदी पर इस व्यक्ति को देखा गया था। लेकिन उसके बाद यह घर नहीं पहुँचा था। पुलिस ने लाश को पीएम के लिये आष्टा भेजा है। जावर प्रतिनिधि के अनुसार जावर थाना प्रभारी बी.के.उपाध्याय ने बताया कि लाश पर किसी भी प्रकार के चोंट के निशान नजर नहीं आ रहे हैं इस व्यक्ति की मृत्यु कैसे हुई या उसकी मौत का कोई अन्य कारण है इसका खुलासा पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पायेगा। जावर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।