सीहोर 24 मई (नि.सं.)। नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय ने आज पत्रकार वार्ता में कहा कि शहर में बरसात के पहले डामरीकृत सड़को का जाल बिछाया जाएगा। जिसके बाद शहर में धूल ओर कीचड़ की समस्या पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी। श्री राय ने शहर में नए सिरे से होने वाले विकास कार्यो की जानकारी देते हुए कहा कि शहर में धूल और बरसात के दिनों में कीचड़ सालों से सबसे बड़ी समस्या हैं लेकिन इस साल बरसात किसी के लिए आफत न बने इसके लिए नगर पालिका परिषद ने पहले ही आवश्यक तैयारी कर ली हैं।
नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय ने बताया की शहर के कोतवाली चौराहा से तहसील चौराहा तक,सीहोर टाकिज चौराहा से बड़ी नदी चौराहा तक,छावनी पुलिस चौकी से रेलवे स्टेशन तक,नए बस स्टेंड से आनन्द डेरी होते हुए जामा मस्जिद से बद्री महल चौराहा से मछलीपुल तक,शुगर फैक्ट्री चौराहा से श्री गणेश मंदिर तक,कोलीपुरा से शमशान तक, शुगर फैक्ट्री चौराहा से रेल्वे स्टेशन तक,शारदा विद्या मंदिर से बियाणी जी के बगीचे से रेल्वे क्रासिंग मण्ड़ी के पास तक,गंज,कस्बा, ग्वाल टोली, मण्डी,चाणक्यपुरी में भी अनेक सड़को का डामरीकरण कार्य प्रस्तावित हैं जो शीघ्र ही शुरू होगा।
नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय ने बताया की शहर के दस वार्डो में सौरउर्जा से संचालित लाईटे लगाई जाएगी,वह स्वंय भारत सरकार की सौरउर्जा से सम्बंधित एक समिति के सदस्य हैं,इस योजना की तैयारी भी शुरू हो गई हैं जल्द से जल्द सीहोर नगर को इसके सुखद परिणाम सौर उर्जा से संचालित लाईटों के रूप में मिलने जा रहे हैं।
शहर में कहां कहां हुए बोर
शहर में इस साल नलकूप खनन के कार्य प्राथमकता से हुए है। वार्ड क्रमांक उन्नीस में बाल बिहार स्टेज के पास, नदी चौराहा पशु चिकित्सालय के पास, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पीछे, बैंक ऑफ इंडिया मुख्य शाखा के पीछे, टैगोर स्कूल के सामने, गांधी पार्क में नलकूप खनन एवं मोटर पंप स्थापना की गई। वार्ड क्रमांक अठाईस में इंदिरा गांधी चौराहा बग्गी खाने के पीछे नलकूप खनन । वार्ड क्रमांक चार लगान कम्पाउण्ड में नलकूप खनन व मोटर स्थापना वार्ड क्रमांक छ: में कोतवाली चौराहे पर राजगढ़ बैंक के पास नलकूप खनन एवं मोटर पंप स्थापना, वार्ड क्रमांक एक में चर्च ग्राउण्ड नदी के किनारे, वार्ड इक्कतीस में जमशेद नगर और दूल्हा बादशाह के सामने, वार्ड सत्रह में श्री अशोक राठौर के मकान के पास तथा वार्ड क्रमांक बारह में बड़ी ग्वाल टोली में नलकूप खनन एवं मोटर स्थापना की गई, वार्ड क्रमांक तेरह में श्री साईनांथ मंदिर के पास टयूबवेल खनन कराया गया। वार्ड क्रमांक अठारह में लेबर कालोनी नलकूप खनन एवं मोटर पंप स्थापना की गई। वार्ड क्रमांक सत्ताईस में सब्जी मण्डी सूलभ कांपलेक्स के पास नलकूप खनन एवं मोटर स्थापना की गई।
यह कार्य भी कराए गए
काहिरी इंटेकवेल पर खनन कार्य कराया गया जहां नलकूप खनन एवं मोटर स्थापना की गई। इंटेकवेल पर ही वीटी मोटर पंप चालीस एचपी मय सामग्री के लगाया गया। फिल्टर प्लांट हेतु दो नगर क्लोरीन टनर लगाए गए। शहर के विभिन्न स्थानों हेतु 4 लाख 32 हजार रूपए की लागत से बारह नग सेन्टेक्स टंकी रखवाई गई। दुर्गा कालोनी डोहर मोहगा में पीवीसी पाईप लाईन दुर्गा कालोनी में ही जीआई पाईप लाईन, श्रीराम कालोनी में पीवीसी पाईप लाईन, आष्टा रोड पर जीआई पाईप लाईन और काहिरी हेतु दो मोटर पंप पगास एचपी स्थापित किए गए।
शहर में कहा कहां बनी चुकी हैं सड़के... क्या वाकई बनी हैं?
नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय ने बताया की शहर के वार्ड क्रमांक एक में सीसी सड़क निर्माण बड़ियाखेड़ी 2 लाख 40 हजार रूपए में हुआ, चर्च ग्राउण्ड स्टेडियम मरम्मत 2 लाख 47 हजार रूपए तथा बड़ियाखेड़ी में सीसी सड़क निर्माण 10 लाख 89 हजार रूपए में हुआ। वार्ड क्रमांक दो में इन्द्रा नगर, पाटी रोड पर सड़क निर्माण 2 लाख 7 हजार रूपए, डेड़ लाख रूपए और साढ़े तीन लाख रूपए की लागत से हुआ जबकि ट्रेचिंग ग्राउण्ड में सड़क निर्माण 3 लाख 62 हजार और बाउण्ड्री बाल निर्माण 7 लाख 84 हजार रूपए की लागत से हुआ। वार्ड क्रमांक चार में स्वदेश नगर रोड का निर्माण 6 लाख 42 हजार रूपए की लागत से हुआ। वार्ड क्रमांक पांच में सीसी सड़क निर्माण 6 लाख 4 हजार रूपए की लागत से हुआ। वार्ड क्रमांक 6 में सड़क निर्माण 2 लाख 69 हजार रूपए की लागत से हुआ। वार्ड क्रमांक सात में मूरली रोड पर एक लाख 24 हजार रूपए की लागत से पुलिया निर्माण हुआ जबकि इसी वार्ड में कार्य आदेश जारी होने के बाद ठेकेदार ने सीसी सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं किया है। वार्ड क्रमांक 8 में सड़कों का निर्माण 5 लाख 58 हजार और 2 लाख 28 हजार रूपए की लागत से हुआ। वार्ड क्रमांक नो में तीन सीसी सड़कों का निर्माण 4 लाखर 44 हजार, 2 लाख रूपए और 2 लाख 53 हजार रूपए की लागत से हुआ। वार्ड क्रमांक दस में सड़क निर्माण 2 लाख 6 हजार रूपए की लागत से हुआ। वार्ड क्रमांक ग्यारह में सड़क निर्माण एक लाख 65 हजार रूपए की लागत से हुआ। वार्ड क्रमांक बारह में एक लाख 68 हजार रूपए की लागत से सड़क निर्माण हुआ। इसी वार्ड में पानी की टंकी का निर्माण 18 लाख रूपए की लागत से हुआ। वार्ड क्रमांक तेरह में 2 लाख 68 हजार रूपए की लागत से सीसी सड़क निर्माण हुआ जबकि वार्ड क्रमांक चौदह में दो सीसी सड़के बनी जिनकी लागत एक लाख 47 हजार रूपए और 6 लाख 26 हजार रूपए है। वार्ड क्रमांक सोलह में पुराना बस स्टेण्ड रोड का निर्माण 7 लाख 42 हजार रूपए की लागत से हुआ। वार्ड क्रमांक 17 में दो सड़के 2 लाख रूपए और 5 लाख 51 हजार रूपए की लागत से बनी। वार्ड क्रमांक अठारह में वृन्दावन कालोनी में दो लाख 98 हजार रूपए की लागत से सीसी सड़क निर्माण हुआ। अंबिका प्रेस के सामने 3 लाख 24 हजार रूपए की लागत से सड़क बनी। वार्ड क्रमांक उन्नीस में एक लाख 57 हजार रूपए की लागत से सड़क और 26 हजार में एक सीसी सड़क बनी। वार्ड क्रमांक बीस में सीसी सड़क निर्माण कार्य के लिए दो बार निविदा आमंत्रित की गई कोई निविदा प्राप्त नहीं हुई । वार्ड क्रमांक इक्कीस में हाउसिंग बोर्ड कालोनी में 4 लाख 36 हजार रूपए की लागत से सड़क निर्माण कार्य हुआ है। वार्ड बाईस में 2 लाख 77 हजार रूपए की लागत से सीसी सड़क निर्माण तथा मण्डी ओव्हरहेड टंकी 8 लाख रूपए की लागत से बनी। वार्ड क्रमांक तेईस में डाकघर के सामने दो लाख 69 हजार की लागत से सीसी सड़क निर्माण शिव मंदिर रोड पर 3 लाख 7 हजार रूपए की लागत से सीसी सड़क निर्माण कार्य हुआ। वार्ड क्रमांक चौबीस में पार्षद के द्वारा बताए गए स्थल पर सीसी सड़क निर्माण की निविदा आमंत्रित की गई परन्तु स्थल पर भूमि स्वामी के विवाद के कारण कार्य नहीं हुआ है। वार्ड श्रीराम कालोनी में तीन सीसी सड़कों का निर्माण हुआ जिनकी लागत क्रमश: 2 लाख 62 हजार, एक लाख 31 और एक लाख 40 हजार रूपए रही। वार्ड क्रमांक छब्बीस मछली बाजार रोड का निर्माण 9 लाख 69 हजार रूपए की लागत से हुआ। वार्ड क्रमांक सत्ताईस में 3 लाख 89 हजार की लागत से सब्जी मण्डी क्षेत्र में सीसी सड़क निर्माण, 2 लाख 14 हजार की लागत से गाडी अड्डा क्षेत्र में सीसी सड़क निर्माण तथा मंदिर के पास 26 हजार की लागत से सड़क निर्माण कार्य हुआ है। वार्ड क्रमांक 28 में फु्रट मार्केट गली का निर्माण एक लाख 9 हजार रूपए की लागत से हुआ तथा बड़ा बाजार क्षेत्र में एक लाख रूपए की लागत से पुलिया का निर्माण कार्य कराया गया। वार्ड क्रमांक उन्नतीस में 6 लाख 55 हजार रूपए की लागत से सीवन नदी पुरूष घाट पर सीसी सड़क निर्माण, मिशन कम्पाउण्ड में 5 लाख 5 हजार रूपए की लागत से सीसी सड़क निर्माण, 3 लाख 55 हजार रूपए की लागत से तिलक पार्क में बाउण्ड्री बाल कार्य और 2 लाख 39 हजार की लागत से तिलक पार्क के अंदर फुटपाथ का कार्य, 5 लाख 35 हजार रूपए की लागत से टैगोर स्कूल गली में सीसी सड़क निर्माण कार्य अनुसूचित जाति मोहगा कस्बा में एक लाख 79 हजार की लागत से सीसी सड़क निर्माण का और कोली मोहगा कस्बा में एक लाख 54 हजार की लागत से सीसी सड़क निर्माण कार्य कराए गये है। वार्ड क्रमांक तीस में मेवाती पुरा 7 लाख 64 हजार की लागत से सीसी सड़क निर्माण कार्य। वार्ड क्रमांक तीस-बत्तीस में भोपाल फाटक रोड पर 6 लाख 86 हजार रूपए की लागत से सड़क निर्माण । वार्ड क्रमांक इक्कतीस दिवानबाग में 9 लाख 10 हजार की लागत से सीसी सड़क निर्माण। वार्ड क्रमांक बत्तीस में पुख्ता मस्जिद रोड पर 5 लाख 64 हजार रूपए की लागत से सीसी सड़क निर्माण कार्य। वार्ड क्रमांक तैतीस में सिपाही पुरा रोड पर 11 लाख 97 हजार की लागत से सीसी सड़क निर्माण कार्य। वार्ड क्रमांक चौतीस में टैकरी पर एक लाख 88 हजार रूपए की लागत से सड़क निर्माण तथा वार्ड क्रमांक पैतीस में रामद्वारा के पास एक लाख 47 हजार रूपए की लागत से सीसी सड़क निर्माण कार्य कराया गया।