Saturday, May 24, 2008

दो गुटो में संघर्ष, एक की मौत, तीन घायल

सीहोर 23 मई (नि.सं.)। ग्राम पिपलानी में गत गुरुवार की शाम एक ही समुदाये के दो पक्षों के बीच हुई झड़प में एक युवक की मौत हो गई वहीं तीन लोग घायल हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पिपलानी निवासी कैलाश कोरकू ने लगभग 17 वर्ष पूर्व दयाराम कोरकू से एक मकान साढ़े तीन हजार रुपये में खरीदा था जिसे दयाराम का पुत्र गजराज व उसके घर वाले यह कहकर की अपने बेचा नहीं है, वापस मांग रहे थे इसी बात को लेकर दो दिन पूर्व गजराज व शैतान ने गाली गलौच भी की थी। बताया जाता है कि गुरुवार की शाम कैलाश कोरकू व उसकी पत्नि व पुत्र संतोष घर पर थे तभी 3 बजे गजराज सिंह, शैतान सिंह, उमेन्द्र, अशोक, सुरेश व शैतान का छोटा लडका, संजूबाई गजराज की पत्नि, शैतान की पत्नि, शैतान की बहन व बहनोई तथा जगन्नाथ का दामाद कुल्हाड़ी लकड़ी लेकर कैलाश के घर पर आये व गाली गलौच करने लगे जब कैलाश का लड़का संतोष घर के बाहर आकर इन्हे गाली देने से मना किया तभी गजराज ने उसकी कालर पकड़ कर बाहर सड़क पर खींच कर ले गया और सभी ने मिलकर कुल्हाड़ी लकड़ी से उसे मारना शुरु कर दिया संतोष को सिर में कुल्हाड़ी लगने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई तथा बीच बचाव में कैलाश भी घायल हो गया। कैलाश की शिकायत पर नसरुल्लागंज पुलिस ने भादवि की धारा 147, 148, 149, 302, 294, 323 के तहत प्रकरण दर्ज कर कानूनी कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। उधर दूसरे पक्ष के गजराज सिंह कोरकू की शिकायत पर पुलिस ने कैलाश, संतोष, गोलू व दो अन्य के विरुध्द भादवि की धारा 307, 294, 506, 323, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। जिसमें गजराज एवं सुरेश घायल हुए हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु नसरुल्लागंज अस्पताल में दाखिल कराया गया है।