Friday, May 30, 2008

तिलक पार्क के सामने खुदे नलकूप की फाईल कहाँ हैं

सीहोर 29 मई (नि.सं.)। तिलक पार्क के आसपास और कस्बा क्षेत्र में पहले से ही नलकूपों थोक में खुदे हैं लेकिन तिलक पार्क के हाल ही में एक बोर कैसे खुद गया यह चर्चा का विषय बन गया है। आखिर इसे खोदने के पहले क्या परिषद की मंजूरी हुई है ? या प्रशासन ने कहा है अथवा अध्यक्ष का हाथ है ? चर्चा है कि इसकी फाईल बिना बने ही काम करा दिया गया है और अब जबरन फाईल बनाई जा रही है ? अगर यह चर्चा सही है स्वच्छ छवि के अध्यक्ष राकेश राय को इस पर कार्यवाही करते हुए भुगतान रोकने की प्रक्रिया शुरु करना चाहिये?
एक ठेकेदार ने हाल ही में ढेर सारे नलकूप खनन कराये हैं, चाहे जैसे चाहे जहाँ नलकूप खनन हुए हैं। इसी क्रम में उनके साथी मित्र को खुश करने के लिये तिलक पार्क के पास भी एक नलकूप खनन करा दिया है। तिलक पार्क का यह नलकून खनन सब और चर्चा में है। असल में इसकी कोई न तो जानकारी दी गई थी ना ही कोई इस जगह पर खुदाई होना थी ना ही कोई फाईल आदि बनाई गई थी। बिना बात ही यहाँ नलकूप खनन कराकर वाहवाही लूटने वालों ने वाहवाही लूट ली और अब भुगतान के लिये भी इसकी फाईल नगर पालिका में पेश की जा रही है। नगर पालिका इस बिना स्वीकृति के नलकूप का भुगतान क्यों करेगी ? यह प्रश् चिन्ह नगर पालिका में पैदा हो रहा है। चर्चा है कि इस प्रकार तो चाहे जो जैसा काम करा लेगा और भुगतान कराता रहेगा तो यहाँ ऐसे ही दादागिरी चलेगी। अगर यह अफवाह जो चल रही है सही है तो फिर नगर पालिका अध्यक्ष को इस और ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि उनकी छवि धूमिल न हो।