Friday, May 23, 2008

सडक़ हादसे में 11 घायल

सीहोर 22 मई (नि.सं.)। जिले के विभिनन थाना क्षेत्रों में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में 11 लोग घायल हो गये पुलिस ने मामले दर्ज कर लिये हैं।
जानकारी के अनुसार बुदनी थाना क्षेत्र में टीटीसी के समीप बस एमपी 04 पीए 0342 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर एक नई पेस्टाकार में टक्कर मार दी परिणाम स्वरुप बस में सवार बसंत साईवार एवं श्याम सुन्दर सोनी तथा कार में सवार रुपेश विजयवर्गीय घायल हो गये जिनमें रुपेश को होशंगाबाद अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है। इधर इछावर थाना क्षेत्र में ग्राम खेड़ीपुरा निवासी चंदर खाती अपने कुएं से सायकिल से घर आ रहा था तभी ढाबला माता रोड के समीप इछावर तरफ से आ रहे बाइक क्रमांक एमपी 37 बीए 1276 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारकर घायल कर दिया।
इधर कोतवाली थाना क्षेत्र में अशोक सोलंकी को बाइक क्रमांक एमपी 37 डीसी 2386 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर खजांची लाईन के पीछे से टक्कर मारकर घायल कर दिया।
इसी प्रकार थूना कलां के समीप टाटा सूमो क्रमांक एमपी 04 एच. 0961 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर बाइक सवार अमित पुत्र कमलेश राठौर व संदीप चौहान को भोपाल जाते समय टक्कर मारकर घायल कर दिया। जिन्हे उपचार हेतु सीहोर अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
उधर आष्टा थाना क्षेत्र में परोलिया पार के समीप गांव के रास्ते पर पैदल जा रहे हरि सिंह सेंधव को ट्रेक्टर एमपी 37 ए 1098 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मार कर घायल कर दिया जिसे इलाज हेतु इन्दौर अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
इसी प्रकार लसूड़िया विजय सिंह के समीप फूफोड़ निवासी कैलाश खाती जो अपनी बाइक से गांव जा रहा था को जीप क्रमांक एमपी 41 टीओ 139 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारकर घायल कर दिया जिसे इलाज हेतु आष्टा अस्पताल में दाखिल कराया गया है। उधर नस.गंज क्षेत्र में टाटा सूमो क्रमांक एमपी. 09 एमए 5580 के चालक ने आज सुबह लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर राला नहर नेहरु गांव के बीच पलट दिया परिणाम स्वरुप सूमों में सवार ग्राम पचौर निवासी राम सिंह एवं समौताबाई घायल हो गई। समौताबाई को उपचार हेतु भोपाल भेजा गया है।