Tuesday, September 30, 2008

बड़े साहब भी ईमानदार हैं... तुम भी ईमानदार हो, बस भ्रष्ट तो मैं ही हूँ...वायरलेस सेट पर एक अधिकारी ने की करीब 45 मिनिट अंतरंग बातें

सीहोर 29 सितम्बर (घुमक्कड़)। अक्सर पुलिस के वायरलेस सेट पर कानून व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के लिये वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अपने अधिनस्थों को निर्देश देते सुनाई दिया करते हैं। लेकिन रविवार को रात 11 बजे के लगभग तो गजब ही हो गया जब पुलिस के वायरलेस सेट पर एक अलग ही अंदाज में एक किस्सा चलता सुनाई दे रहा था। इस किस्से में पुलिस के एक अधिकारी अपने ही महकमें के एक अन्य अधिकारी से आपसी दर्द भरी अंतरंग बातें वायरलेस सेट पर कर रहे थे। जिसमें वह कह रहे थे कि ''पुलिस अधीक्षक वेरी-ऑनेस्ट हैं... और तुम भी बहुत ऑनेस्ट हो...भ्रष्ट तो बस मैं ही हूँ...''
बात रविवार रात 11 बजे के आसपास शुरु हुई थी। जो करीब 45 मिनिट से यादा चली। पूरा पुलिस महकमा अपने सारे काम छोड़कर इन दो महत्वपूर्ण अधिकारियों की अंतरंग बातें यूँ खुले आम वायरलेस पर सुनने लगा...और आश्चर्य करने लगा। उधर अधिकारी वायरलेस सेट का मोबाइल फोन की तरह इस्तेमाल करते हुए जाने क्या-क्या बातें कह गये और ऐसी बातें ऊपर से लेकर नीचे तक के सारे पुलिस वालों ने सुनी तो वह सुनते ही रह गये, बल्कि कुछ पुलिस वाले तो अपना सेट तेज आवाज करके सुनने लगे और उनके आसपास खड़े लोगों को भी पुलिस की ऐसी बातें सुनकर मजा आने लगा।
इसी दौरान इस बातचीत को बहुत संभावित है कि जिला पुलिस अधीक्षक ने भी गंभीरता से ही सुना होगा।
बातचीत की बानगी में जो शब्द और वाक्यांश उपयोग हो रहे थे उनमें ''पुलिस अधीक्षक वेरी ऑनेस्ट हैं...'' यह बात बोलते समय इन पुलिस अधिकारी महाशय का लहजा कुछ लड़खड़ाया हुआ था, उन्होने पहले तो कुछ पुलिस कर्मचारियों को अपनी बातचीत के दौरान गुस्से का शिकार भी बनाया, वायरलेस सेट पर ही उन्होने इन पुलिस कर्मचारियों पर खुल्ले आम रुपये वसूली के आरोप भी लगा दिये। इन्होने वायरलेस सेट पर ही पुलिस महकमें के एक अधिकारी से कुछ देर बाद बात करना शुरु की, और कहा कि ''पूरा प्रदेश जानता है, हमारे पुलिस अधीक्षक वेरी ऑनेस्ट पर्सन हैं....उनकी ईमानदारी के चर्चे पूरे विभाग में चलते हैं....शहर का एसडीओपी भी ईमानदार है....बस भ्रष्ट तो मैं ही हूँ....।'' पुलिस अधिकारी महाशय का यह कहना यहीं नहीं रुका उन्होने उबलते हुए फिर कहा कि ''इन्दौर भोपाल राजमार्ग पर पिछले दो दिनों से ट्रकों से इंट्री ली जा रही है, इससे पहले ऐसा नहीं होता था...लेकिन अपने साहब के छर्रे दो दिन से इस काम में पूरी-पूरी रात लगे हैं....अरे भाई... सब ऑनेस्ट हैं, बस भ्रष्ट तो मैं ही हूँ''
जब यह अधिकारी महाशय ऐसा बोल रहे होंगे तो संभवत: जिन अधिकारी से बात कर रहे थे उन अधिकारी को भी अपने साहब की बात पर गुस्सा आ रहा होगा, लेकिन वह वायरलेस पर हो रही इस आपसी बातचीत को कैसे रोक पाते, आखिर जिसके लिये बोला जा रहा था वो भी और जो बोल रहे थे वो भी यह दोनो उनसे बड़े जो थे। हाँ इन्होने कई बार ''सर, सर बस कीजिये सर'' कहकर बातचीत रोकने का प्रयास अवश्य किया लेकिन जो अधिकारी इन्हे सुना रहे थे उन्होने रुकने का नाम नहीं लिया।
अक्सर अनुशासन के लिये पहचाने जाने वाले सीहोर पुलिस महकमें के यह दो बड़े अधिकारी करीब 45 मिनिट तक विभाग की अंदरुनी बातें करते रहे और इन बातों ने महकमें के अनुशासन की परिभाषा ही बदल दी। इस दौरान यह ऐसी-ऐसी बातें, अंदर की पोल, और आचरण की जानकारी एक-दूसरे को देते रहे जो सामान्यत: न कही जा सकती है ना बोली जा सकती है। संभवत: पुलिस के इन दो बडे अधिकारियों की करीब पौन घंटे तक सार्वजनिक अंतरंग चर्चा उस समय सार्वजनिक हो गई जब भोपाल नाके पर एक चीता पुलिस कर्मी के वायरलेस सेट पर यह आवाज रह-रहकर बार-बार तेजी से आती रही कि ''हमारे पुलिस अधीक्षक बहुत ईमानदार हैं, ही ईज वेरी ऑनेस्ट, तुम भी बहुत ईमानदार हो....बस भ्रष्ट तो मैं ही हँ....''

वो अपनी कपड़ा दुकान छोड़कर ठेकेदारी में जुटे

सीहोर 29 सितम्बर (घुमक्कड़) नगर के एक भाजपा नेता जो एक कपड़ा व्यापारी भी हैं, द्वारा नगर पालिका में अचानक पिछले कुछ दिनों से ठेकेदारी शुरु कर दिये जाने की बात लोगों को हजम नहीं हो पा रही है.... यहाँ भाजपा के ही दूसरे नेताओं को यह बात समझ नहीं रही है कि आखिर नेताजी को नगर पालिका से ही इतना प्रेम क्यों हो गया है।
अब नगर पालिका में पिछले कुछ दिनों से इनकी सक्रियता के चलते इन्होने एक ठेकेदारी का काम करने के लिये एक रजिस्टर्ड कम्पनी भी बना ली है, इस कम्पनी के माध्यम से यह ठेके भी लेने लगे हैं। इनके मित्र भाजपाई काफी चिंतित है कि इन्हे यह क्या हो गया है ? लेकिन नेताजी है कि मानने को तैयार नहीं है। नगर पालिका में जाने क्या-क्या काम यह कर रहे हैं। पिछले दिनों तो ठेके के चक्कर में यह बाहर भी चले गये थे। लेकिन नगर पालिका से इनका इतना प्रेम है कि दूसरा कोई शासकिय कार्यालय इन्हे नजर नहीं आता है। यह सिर्फ नगर पालिका में ही काम कर रहे हैं। वो अक्सर शाम होते ही नगर पालिका के अधिकारियों की चौखट पर जाकर बैठ जाते हैं और फिर अगले ठेकों का इंतजार करते हैं जिसके चलते इनके परिजन मित्र चिंतित नजर रहे हैं।

भव्य मंच सजकर तैयार, घटस्थापना आज, आज से प्रारंभ होगी शक्ति की आराधना

आष्टा 29 सितम्बर (नि.सं.)। नवरात्री की शुरुआत मंगलवार से प्रारंभ हो रही है। शक्ति की आराधना के इस पर्व पर नगर में आकर्षक व भव्य मंच बनाए गऐ हैं। आदि शक्ति की स्थापना स्थल का कार्य देर रात्रि तक पूर्ण हो गया है। मंगलवार को माता की स्थापना के साथ भक्तगण नौ दिवसीय व्रत भी करेंगे। जगह-जगी हवन, पूजन, महाआरती, छप्पन भोग के कार्यक्रम होंगे।
नगर के प्रमुख चौराहों व मोहल्लों में माँ दुर्गा की प्रतिमाओं की स्थापना के लिये मंच भी सज चुके हैं। शक्ति की भक्ति के इस पर्व को लेकर माता के भक्तों में अपार उत्साह नजर आ रहा है। घट स्थापना के साथ प्रारंभ होने वाले इस नौ दिवसीय त्यौहार के लिये विशेष व्यवस्थाएं की जा रही है।
माता मंदिरों की रंगाई-पुताई के अलावा आकर्षक विद्युत सजा भी की जा रही है। इस पर्व को व्यवस्थित रुप से मनाने के लिये समितियाँ भी गठित हैं।
मंदिरों में लगेगा भक्तों का मेला
आस्था और भक्ति की अलख जगाने के लिये नवरात्रि के दौरान प्रसिध्द व ऐतिहासिक स्थल अन्नपूर्णा मंदिर, शीतला माता मंदिर आदि स्थानों पर श्रध्दालुओं का तांता लगेगा। नवरात्रि पर्व पर अनेक मोहल्लों व चौराहों पर माता की घट स्थापना होगी। वारे भी बोऐ जायेंगे।
पुलिस चौक न्नी रहेगी
नवरात्री पर्व पर माता प्रतिमा स्थलों पर व्यापक रुप से पुलिस व्यवस्था की तैयारियाँ की गई हैं। साथ ही साफ-सफाई आदि की व्यापक प्रबंध भी किये हैं।
बाजारों में रौनक, घरों में इंतजार
नवरात्री व ईद की व्यापक तैयारियाँ 30 सितम्बर से प्रारंभ हो रहे नवरात्रि पर्व को मद्देनजर सनातन धर्म प्रेमियों द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियाँ की है। इस वर्ष भी नगर में छोटी-बड़ी सभी प्रकार की माँ दुर्गा की प्रतिमाएं प्रमुख स्थानों पर विराजेंगी। नवरात्रि पर्व में कड़ी उपासना और साधना के लिये तथा देवी दुर्गा जी की पूजन सामग्री आदि की व्यवस्थाएं भक्तों ने प्रारंभ कर दी है। नवरात्री पर्व को लेकर लोगों में गजब का उत्साह है।

ईद को लेकर उत्साहित हैं मुस्लिम धर्माबलंबी

आष्टा। नगर में प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी रमजान माह के चलते यहाँ लोग पूरी अकीदत के साथ इबादत कर रहे हैं। ईद का त्यौहार निकट होने के कारण पर्व की खुशी में लोग व्यापक स्तर पर तैयारियाँ करने में जुटे हैं। पवित्र रमजान माह में लोग अपने स्तर पर ईद से पूर्व सामग्री खरीदी करने में भी बाजारों में व्यस्त हैं। त्यौहारों को लेकर दुकानों पर भीड़भाड़ दिखाई दे रही है।
ईद पर्व को समस्त मुस्लिम धर्माबलंबी में भारी उत्साह का वातावरण देखा जा रहा है। त्यौहार को लेकर खासकर बच्चों में भी खुशियाँ देखी जा रही है। लोग नये कपड़े खरीदने व सामग्री की खरीदी करने में व्यस्त हैं। जुमा की नमाज के बाद से बाजार में ईद त्यौहार को लेकर भारी उत्साह नजर आ रहा है।

जोरदार कटाई शुरु मजदूरी 100 रु.रोज पहुंची बाजार सुनसान हुए

आष्टा 29 सितम्बर (नि.प्र.) कडक़ड़ाती धूप ने खेतों में खड़ी सोयाबीन की फसल को पका दिया है जल्दी आने वाली क्वालिटी का सोयाबीन की कटाई युद्धस्तर पर शुरू हो गई है वही जवाहर 335 सोयाबीन में अभी तक एक सप्ताह की देरी है सोयाबीन कटाई का कार्य एवं थ्रेसिंग का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू होने से अचानक जो मजदूर 40-50 रुपये में शुरूआती दौर में मिल रहाथा उसके रेट बढ़कर 100 रुपये प्रतिदिन हो गये है सोयाबीन की कटाई का कार्य युद्ध स्तर पर शुरु होने से बाजार मंडी सुनसान हो गई है ऐसा लगभग 8 से 15 दिन रहेगा मंडियों में नमे सोयाबीन की आवक बढ़ रही है भाव गीला सोयाबीन 14 से 1600 रुपये तथा सूखा सोयाबीन 1800 से 2000 तक बिक रहा है दशहरे बाद आवक बढ़ने की उम्मीद है।

कुंए में डूबने से दो भाईयों की मौत

सीहोर 29 सितम्बर (नि.सं.) दोराहा थाना क्षेत्र के ग्राम खण्डवा में रविवार को कुएं में डूबने से दो भाईयों की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामल की जांच शुरु कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम खण्डवा में रहने वाले मोरअली अपने परिवार के साथ गत रविवार को अपने खेत पर सोयाबीन की फसल की कटाई कर रहे थे कि करीब दो बजे दिन के पूर्व जब मोर अली नमाज पढ़ने चले गये तभी उनका दोटा पुत्र 21 वर्षीय अब्दुल वारीस खेत स्थित कुंए में रस्सी के सहारे नहाने उतरा। बताया जाता है कि अब्दुल वारीस जब रस्सी के सहारे कुंए में नहा रहा था तभी अचानक रस्सी टूट गई जिससे वह कुंए में डूबने लगा तभी कुएं के बाहर खड़ा उसका बड़ा भाई 22 वर्षीय असलम उसे बचाने कुंए में नीचे उतरा और अब्दुल वारिस को बचाने की कोशिश में वह भी अपने भाई के साथ कुंए में डूब गया जिससे दोनों की मौत हो गई।

आगामी त्यौहारों को उत्साह उमंग के साथ मनाये जाने के लिए शांति समिति की बैठक हुई

जावर 29 सितम्बर (नि.प्र.) नवदुर्गा उत्सव ईद उल फितर एवं दीपावली का पर्व उत्साह उमंग के साथ मनाये जाने के लिए शनिवार को कस्बा चौकी में तहसीलदार एस.डी. शर्मा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में आने वाले त्यौहारों की व्यवस्था के बारे में विस्तार से चर्चा हुई जिसमें सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखे। हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष राजेनद्र सिंह जोकि दशहरा उत्सव समिति के भी अध्यक्ष है ने नगर की प्रकाश व्यवस्था चल समारोह के मार्ग को ठीक करवाना अखाड़ा मैदान पर मिट्टी डलवाना, राम रावण युद्ध के मैदान को समतल करवाया जाय। पापनी के टेंकर की व्यवस्था करें मेला प्रांगण में विशेष रूप से साफ-सफाई करवाना मेला क्षेत्र व नवरात्रि पर्व के दौरान पुलिस बल की भी पर्याप्त व्यवस्था जैसी प्रमुख समस्याओं को बैठक में रखी गयी शहर काजी अजीजुरहमान ने ईद के पर्व पर भी ईदगाह स्थल की साफ सफाई प्रकाश व पानी के टेंकर की प्रमुख जगह पर लगाने की बात कही और इन सभी बताये गये बिन्दुओं पर तत्काल अमल करवाने की बात भी कही इस पर तहसीलदार शर्मा ने न.प. अधिकारी शर्मा को सदस्यों द्वारा बताई गई समस्याओं को शीघ्र पूरा करवाने के निर्देश दिये। इसके बलावा सदस्यों की मांग थी कि नवरात्रि एवं दशहरा पर्व पर बिजली कटौती न की जाय इस पर मण्डल के ए.ई. आर.एस. मालवीय का कहना था कि स्थानीय स्तरा पर से कटौती नहीं की जायेगी ऊपर से जो भी कटौती हो रही है उसके सम्बन्ध में वरिष् अधिकारियों के सामने आपकी बात रखूंगा। बैठक में प्रमुख रूप से नन्नूलाल वर्मा, जगन्नाथसिंह खुमानसिंह, राकेश सिंह, हरीश शर्मा, रमेश पाटीदार, हमीद खां, मन्सूरी, कृपालसिंह, वीरेन्द्रसिंह, शैलेष वैध, संजय अजमेरा, भूपेन्द्र सिंह, मनोज वैध के अलावा अधिकारी कर्मचारी पत्रकार उपस्थित थे।

सिद्धहनुमान मंदिर पर विधायक निधि से निर्माण कार्य प्रारंभ

सीहोर 29 सितम्बर (नि.सं.) श्री सिद्ध हनुमान मंदिर नमक चौराहा पर भव्य निर्माण कार्य चल रहा है सीहोर क्षेत्र के विधायक रमेश सक्सेना द्वारा मंदिर निर्माण हेतु एक लाख पचास हजार रुपये की घोषणा की थी।
विधायक द्वारा श्री सिद्ध हनुमान जी महाराज की पूजन अर्चना के साथ विधायक निधि से कार्य प्रारंभ किया।
उक्त जानकारी प्रेस प्रवक्ता प्रहलाद दास शर्मा पिंकी ने दी उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से धर्मेन्द्र यादव, विनोद जैन, शंकर प्रजापति मंदिर समिति के अध्यक्ष हरीशचन्द्र अग्रवाल, संरक्षक जमना प्रसाद वर्मा, सत्यनारायण चौरसिया, संयोजक राजकुमार ताम्रकार, गोविन्द ताम्रकार, नंदलाल राठौर, संतोष राठौर, मोहित गोयल, दिलीप राठौर, निलेश जैपुरिया, हरीश चौरसिया, रामस्वरूप ताम्रकार, संतोष ताम्रकार, ओमप्रकाश सोनी नितेश, चन्द्रकिशोर शर्मा, संतोष ताम्रकार, हरी ताम्रकार, गोल्डी जैपुरिया, शैलेष अग्रवाल, त्रिलोकी शर्मा, ओम शर्मा, महेश टेलर, कमल जैन, शिवनारायण शास्त्री, अनूप साहू, आनन्द गांधी, राधाकिशन साहू, आशीष पचौरी आदि अनेक सैकड़ों धर्म प्रेमी बन्धु शामिल हुऐ।

Monday, September 29, 2008

पुलिस ने दिये बैंक मैनेजरों को निर्देश: अब नकली नोट आते ही कर दें सूचना

सीहोर 28 सितम्बर (नि.सं.)। कल जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ने एक नगर के समस्त बैंक मैनेजरों की एक बैठक बुलाई थी। जिसमें नकली नोटों के खिलाफ रणनीतियाँ तय की गई। इसमें बैंक कर्मियों की सहायता लेकर नकली नोटों के कारोबार पर अंकुश लगाने की योजना बनाई गई है। बैंक मैनेजरों से बातचीत के दौरान उन्हे पुलिस अधिकारियों ने अपने मोबाइल नम्बर भी दे दिये हैं ताकि जैसे ही कोई ऐसा व्यक्ति बैंक में आये जिसके पास नकली नोट मिलें उसकी सूचना भी बैंक कर्मी पुलिस को कर सकें।
उधर एक 27 लाख रुपये की विशाल राशि से मशीन भी सीहोर में उपलब्ध हो गई है जिसमें नकली नोट की जांच तत्काल की जा सकेगी। अब पुलिस के अभियान में बैंकों के ग्राहकों को क्या परेशानी सामने आती है यह तो समय ही बतायेगा।
जानकारी के अनुसार कल पुलिस नियंत्रण कक्ष कोतवाली थाना में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस उमेश शर्मा ने नगर में नकली नोटों के कारोबार और उनसे आये दिन हो रहे अपराधों से निपटने के लिये एक बैठक रखी थी। आर्थिक अपराधों और देश की नकली मुद्रा चलाने वालों के खिलाफ बुलाई गई इस बैठक में समस्त राष्ट्रीय कृत बैंकों के मैनेजरों को बुलाया गया था। बैंक मैनेजरों से हुई बैठक में पुलिस ने अपने गुर सिखाये कि किस प्रकार बैंक नकली नोटों के संचालन को रोकने में सफल हो सकते हैं। यहाँ विभिन्न बैंक के मैनेजरों ने अपने-अपने मत भी प्रकट किये तथा बताया कि बैंकों को किस प्रकार नकली नोट के संचालन रोकने में दिक्कत आती है और अब तक वह लोग किस प्रकार इससे बचते हैं।
पुलिस ने बताया कि स्टेट बैंक आफ इण्डिया में एक विशाल 27 लाख रुपये की मशीन लगी हुई है। इस मशीन में यदि कोई भी नोट की ऐसी गड्डी फंसाई जाये जिसमें एक भी नकली नोट है तो मशीन उसी स्थान पर काउंटिंग रोक देती है जहाँ नकली नोट है और नोट आसानी से पकड़ा जाते हैं। उन्होने बताया कि यदि आपको भी किसी नोट की गड्डी पर शक हो तो उसे इस मशीन पर निशुल्क रुप से जांच कराई जा सकती है ताकि नकली नोटों का चलन रोका जा सके। पुलिस अधिकारी श्री शर्मा ने बताया कि यदि बैंक में कोई ऐसा संदिग्ध व्यक्ति आये जो बड़े नोट लाया है तो उस पर ध्यान दें, उसके नोट अच्छे से जांच-परखे साथ ही यदि गड़बड़ी हो तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। इसके लिये उन्होने पुलिस विभाग के आला अफसरों के नम्बर भी इन बैंक मैनेजरों को उपलब्ध कराये।
बैंको में चोरों के प्रवेश पर अलार्म बजने की जो व्यवस्था रहती है उसे हर स्थिति में दुरुस्त करने की बात भी कल पुलिस विभाग ने कही। ताकि कोई बड़ी आपराधिक घटना होने से बचा जा सके।

ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण की शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी

जावर 28 सितम्बर (नि.प्र.)। नगर पंचायत द्वारा जावर कजलास मार्ग पर 80 हजार रुपये की लागत से नागरिकों की सुविधा के लिये एक शौचालय का निर्माण किया जा रहा है। लेकिन ठेकेदार द्वारा उक्त निर्माण कार्य मे घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग करने तथा निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन होने के कारण पिछले दिनों भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी भूपेन्द्र सिंह सेंधव द्वारा उक्त घटिया निर्माण कार्य को लेकर स्थानीय प्रशासन जनप्रतिनिधि का ध्यान आकर्षित कराने के उद्देश्य से एक विज्ञप्ति जारी की गई थी।
उक्त विज्ञप्ति जारी होने के बाद निर्माण कार्य का ठेका लेने के बाद ठेकेदार अशफाक अली पुत्र मुबारिक अली बौखला गया तथा उसने आज अपने मोबाइल नम्बर 98930-70253 से भूपेन्द्र सिंह को धमकी दी कि बहुत बड़ा भाजपा का नेता बन रहा है, निर्माण कार्य की शिकायत करने का परिणाम तुझे भुगतना होगा, तथा तुझे जान से मार दूंगा।
उक्त मोबाइल पर मिली धमकी के बाद भूपेन्द्र सिंह ने जावर थाने में पहुँचकर ठेकेदार अशफाक अली के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। जावर थाने से मिली जानकारी के अनुसार भूपेन्द्र सिंह की शिकायत पर ठेकेदार अशफाक अली के खिलाफ धारा 506, 294 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर ली है।
वहीं भाजपा जावर मण्डल के कोषाध्यक्ष संजय अजमेरा जो की जावर नगर पंचायत के अंत्योदय समिति के सदस्य हैं गत दिवस अंत्योदय समिति की बैठक में भी संजय अजमेरा ने उक्त घटिया निर्माण का मुद्दा उठाया था ।
इस पर नाराज होकर ठेकेदार ने आज संजय अजमेरा को भी मोबाइल लगाकर काफी अपशब्द कहे एवं जान से मारने की धमकी। संजय अजमेरा ने भी इसकी शिकायत संगठन स्तर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ललित नागौरी को की है।

जुंआरियों को पकड़ने पहुँची पुलिस को देख जुंआरी भागे

आष्टा 28 सितम्बर (नि.सं.)। मयूर टाकीज के पीछे आज दोपहर में कुछ युवक जुंआ खेल रहे थे। उन्हे जुंआ खेलते देख पारसमल जैन ने एसडीओपी आष्टा, ओंकार सिंह कलेश को सूचना दी। एसडीओपी की सूचना के बाद आष्टा थाने से चार-पाँच पुलिस कर्मी इन जुंआरियों को पकड़ने के लिये टाकीज मार्ग पर पहुँची। जुंआरियों ने पुलिस को देख दुड़की लगाई जिसमें एक जुंआरी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
कुछ भाग गये। भागने में एक युवक जिसका नाम अयाज अली है, को पैरों में गंभीर चोंटे आई। तब जो लोग वहाँ आ गये थे उसे इलाज के लिये सिविल अस्पताल ले गये। थाना प्रभारी हनुमंत सिंह राजपूत ने बताया कि इरशाद नामक युवक पकड़ा गया है तथा अब्बास खां, शफीक खां, पीलू खां भाग गये तथा अयास उद्दीन जिसे पैरों में चोंट आई उसे उचित इलाज के लिये भोपाल भेज दिया गया है। आज जैसे ही उक्त खबर कसाईपुरा क्षेत्र के लोगों को मालूम पड़ी वह बड़ी संख्या में सिविल अस्पताल पहुँच गये तथा यहाँ इन्होने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस ने इसे डंडे से मारा है, इसलिये इसके पैर में चोंट आई है जबकि टीआई का कहना है कि जिस वक्त पुलिस सूचना पर इन्हे पकड़ने पहुँची तब शिकायतकर्ता तथा अन्य नागरिक लोग भी घटना स्थल भी उपस्थित थे तथा उनके सामने ही यह युवक पुलिस को देख पुलिस की पकड़ से बचने के लिये भागे जिसमें अयासउद्दीन के पैरों में चोंटे आई है। पुलिस ने घटना स्थल से इनके पास से 185 रुपये नगदी, 52 पत्ते जप्त कर जुंआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। आज सिविल अस्पताल में पहुँचे लोगों ने इस पूरे मामले को बड़ी सफाई से मोड़ देने के काफी प्रयास किये तथा वह इस मामले को लेकर पुलिस को घेरने के प्रयास में थे लेकिन इन्हे जो उम्मीद थी उन लोगों का सहयोग नहीं मिल पाया।

गोपाल सिंह, परमार के सारथी बने....(खबर ही तो है........)

आष्टा 28 सितम्बर (नि.प्र.)। राजनीति में कब क्या हो जाये नहीं कहा जा सकता राजनीति एक ऐसे ऊंट की तरह होती है जिसके बारे में कहा जा सकता है कि यह ऊंट (राजनीति)किस करवट बैठेगा। सभी जानते है ओर देखा भी है की अभी तक जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश परमार के वाहन की आगे का स्थान श्री परमार और उनके सारथी प्रदीप प्रगति के लिए ही रहा है लेकिन इन दिनों चुनावी रणनीति का सीजन चल रहा है आज जिसने भी दोपहर में जिला कांग्रेस अध्यक्ष के वाहन को कन्नौद रोड पर जाते देखा उनके वाहन में सारथी के रूप में प्रदीप प्रगति के स्थान पर आष्टा से टिकिट के दावेदार इंजीनियर गोपाल सिंह सारथी की भूमिका में नजर आये।
इंजीनियर गोपाल सिंह अच्छी तरह जानते है कि परमार का सारथी बने वे विधानसभा के वाहन पर सवार नहीं हो सकते है ऐसा नहीं है लेकिन अन्य को कभी परमार का सारथी बनते नहीं देखा गया है निश्चित इसमें भी कोइ गहरा राज छुपा हे नहीं तो कोई यू ही परमार का सारथी नहीं बन सकता जिसका कांग्रेस अध्यक्ष के वाहन में आगे श्री परमार के साथ प्रगति का अगर कोई स्थान ले तो यह चुनाव में राजनीतिक हल चल जरूर पैदा करता है और आज सारथी के रूप में गोपाल सिंह इंजीनियर को देखकर नगर में तरह-तरह की राजनीतिक हलचल शुरु हो गई है........

Sunday, September 28, 2008

सेवा भाव लक्ष्य इसलिये नगर पा. की नौकरी में आया मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री परिहार से फुरसत की विशेष बातचीत

सीहोर 27 सितम्बर (आनन्द भैया)। नगर पालिका की आगामी दिनों में नगर विकास के प्रति क्या सोच है ? नगर पालिका की व्यवस्थाएं आगामी दिनों में और कैसे सुधर सकती है ऐसे अनेकानेक प्रश्‍नों को लेकर आज फुरसत ने दमदार निर्भिक मुख्य नगर पालिका अधिकारी डी.एस. परिहार से खास बातचीत की। इस बातचीत का पूरा ब्यौरा आज फुरसत अपने पाठकों के समक्ष रखने का प्रयास कर रहा है।
दिन का दूसरा पहर, घड़ी करीब 4.30 बजा रही थी। हमने बिना पूर्व सूचना के मुख्य नगर पालिका अधिकारी डीएस परिहार से मिलने का मन बनाया और कार्यालयीन समय में उनके कामकाज को देखने की इच्छा जताई। हम निकल पड़े शहरी विकास परियोजना कार्यालय की तरफ। हमारी जानकारी के मुताबिक मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री परिहार डूडा कार्यालय में शासकिय कामकाज में जुटे हुए थे और हम भी उसी कमरे में जा बैठे। उन्होने पहले तो आने का कारण पूछा और जब उपयुक्त बातें जानने की बात हमने उनसे कही तो उन्होने कहा कि आप थोड़ा इंतजार कर लें मैं आवश्यक कार्य निपटा लूँ फिर अपन बैठेंगे। आपसे इस विषय में विस्तार से बात की जायेगी।
ठीक 5 बजे कार्यालयीन समय समाप्त होते ही हम श्री परिहार के साथ चर्चा के लिये उनके निवास पर पहुँचे और सहज और सरल अंदाज में उनसे पहला सवाल पूछा...। आप आखिर नगर पालिका की नौकरी में क्यों आये ?
सवाल खत्म हुआ ही था कि श्री परिहार ने नगर पालिका की नौकरी में आने की वजह जनसेवा बताई। उन्होने बताया कि नगर पालिका में नौकरी करके कई लोगों के सुखदुख की अनुभूति को महसूस किया जा सकता है साथ ही पीड़ित मानवता की समस्या का समाधान करने के लिये नगर पालिका से बेहतर कोई दूसरी जगह नहीं हो सकती। श्री परिहार ने बताया कि छात्र जीवन से ही एनसीसी जैसी संस्थाओं में सक्रिय भूमिका निभाता आया हूँ इस दौरान कई बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिये भी काम किया है। तभी से जनसेवा के प्रति रुचि जाग्रत होना शुरु हो गई और शिक्षा के बाद इस ध्येय को पूरा करने के लिये नगर पालिका की नौकरी में आ गया।
शहर में जल समस्या काफी गंभीर है इस दिशा में आपकी सोच और कार्य योजना क्या है ?
सवाल के जबाव में श्री परिहार ने बड़ी सहजता के साथ कहा कि जल समस्या सीहोर में वाकई एक बड़ा संकट है। जिसको दूर करने के लिये हम प्रयासों में जुटे हुए हैं। लेकिन इस काम में सीहोर वासियों की सहभागिता भी जरुरी है। उन्होने कहा कि अल्पवर्षा के चलते शहर में जल संकट एक गंभीर रुप लेगा इसका अनुमान हमें है। इस संकट से निपटने के लिये मैं जैसे ही सीहोर आया वैसे ही सबसे पहले जल प्रबंधन की और ध्यान दिया। यहाँ हर बार 15 अक्टूबर के आसपास काहिरी बंधान बांधा जाता है लेकिन हमने समय के पूर्व ही अगस्त माह में इसे बांध दिया है। हमारा यह निर्णय सही भी रहा है। वर्षा की स्थिति दिख ही रही है। यदि देरी हो जाती तो काहिरी में पानी भराना मुश्किल हो सकता था। साथ ही उन्होने जल संकट से निपटने के लिये प्राचीन जल स्त्रोतों के उचित संग्रहण, रख-रखाव, पानी के अपव्यय को रोकने की बात भी प्रमुखता से कही और इस काम में आम जनता की सहभागिता को भी जरुरी बताया।
व्यवस्थित प्रशासन में आपका बड़ा विश्वास नजर आता है ? लेकिन वर्तमान नगर पालिका की व्यवस्थाओं को लेकर आप कितने खुश या नाखुश हैं ?
इस प्रश् के उत्तर में वह बोले की अक्सर मुझे यहाँ पर एक दूसरे को नीचा दिखाने की प्रवृत्ति नजर आई। पहले तो मैं इस बात के लिये प्रयासरत हूँ कि नगर पालिका में कार्यरत अधिकारी और कर्मचारी अपने कर्तव्य और अधिकारों के प्रति सचेत रहें। यदि यह लोग इस दिशा में थोड़ा-सा भी सोचना शुरु कर देंगे तो व्यवस्थित प्रशासन की समस्या खुद-व खुद हल हो जायेगी। हालांकि आपको भी जैसा की मालूम है कि मैने पूर्व में भी कई सालों तक सीहोर नगर पालिका का कामकाज देखा है उस वक्त भी मैने व्यवस्थाओं को सुधारने के लिये कर्मचारियों को पाबंद किया था। एक बार फिर मैने सीहोर नगर पालिका का कार्यभार ग्रहण करने के बाद कार्यरत कर्मचारी और अधिकारियाें को उनके कर्तव्यों के प्रति सजग रहने की बात कही। साथ ही नगर पालिका में पुन: अनुशासन स्थापित किया है।
सीहोर नगर पालिका में कई सीएमओ आये और चले गये, लेकिन शहर के लोग आपको नहीं भूल पाये ? आप जिस तरह से हर काम में नियमों की कैंची चलाते हैं और आपके इस कठोर स्वभाव के कारण नगर पालिका के ठेकेदार ही नहीं अब तो अध्यक्ष भी परेशान रहते हैं ?
इस सवाल के जबाव में कुछ सोचते हुए श्री परिहार ने बेवाक तरीके से कहना शुर किया कि हर जगह नीति-अनीति, अनुशासन-कुशासन, झूठ-सच आमने-सामने रहते हैं। उन्होने बताया कि जिस तरह जीवन जीने के नियमों में धार्मिक ग्रंथ महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं उसी तरह मेरा सोच यही रहता है कि हर काम सामाजिक जीवन जीने से भी संविधान में बंधकर जिया जाये । मैं नियमों की कैंची नहीं चलाता हूँ लेकिन जहाँ काम गलत हो रहा है उसे नियमों के दायरे करने का आदि हूँ। अब भले ही मेरे इस कार्यपध्दति से ठेकेदार परेशान हों या अध्यक्ष, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होने बताया कि सीहोर नगर पालिका में मैने पूर्व के 15 सालों का रिकार्ड देखा है जिसमें काफी अनियमितता पूर्वक तरीके से काम किये गये हैं। मैं इन सभी कामों की नये सिरे से जांच में भी जुटा हुआ हूँ। मेरा प्रयास है कि ऐसी अनियमितताएं मेरे कार्यकाल में ना हों।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी के बंगले में खड़े दो बंदूकधारी सुरक्षा कर्मियों को संबंध में भी फुरसत ने प्रश्न पूछा कि आखिर इनकी आपको क्या जरुरत पड़ गई ?
इस पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री परिहार ने कहा कि मैं नीति और नियमों के अंदर ही रहकर काम करना चाहता हूँ लेकिन पिछले कुछ दिनों से सीहोर नगर पालिका से जुड़े लोगों की यह आदत सी हो गई है कि वह चाहते हैं हम नियमों के विरुध्द जाकर काम करें...अनियमितता पूर्वक उनके अनुसार काम कर दें, इसके लिये वह सारे हथकंडे भी अपनाते हैं...इस तरह की असुविधाओं से बचने के लिये मैं अक्सर उन लोगों को मना कर देता हूँ और जिस वजह से नियम विरुध्द काम करवाने वाले लोग मेरे प्रति आक्रोशित हो जाते हैं ऐसे लोगों से बचने के लिये ही मैने निजी तौर पर दो बंदूक धारी सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया है। क्योंकि पिछले दिनों मेरे साथ कुछ लोगों ने अभद्र व्यवहार करने की कोशिश की थी। श्री परिहार ने बताया कि सीहोर नगर पालिका में कार्यरत कुछ लोगों का ध्यान आय की तरफ बिल्कुल नहीं है टेक्स के रुप में 6 करोड़ रुपये की वसूली शेष है लेकिन मात्र 29 लाख रुपये हमारे पास आया है।
आखिर सवाल के रुप में हमने पूछा कि आपका भविष्य में शहर को लेकर क्या सोच है ?
उनका कहना था कि नागरिकों की आवश्यकताएं पूरी हो। शहर का यातायात सुगम हो। लोगों को अपनी नाक नहीं पकड़ना पड़े, शहर में इतनी अच्छी सफाई व्यवस्था हो, और सड़कों पर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था इन कामों को करने के लिये इस दिशा में मेरे द्वारा समय-समय पर कर्मचारियों को निर्देशित किया जाता है। यह काम मेरा आगे भी जारी रहेगा।
हमारी यह बात यहीं खत्म हो गई थी लेकिन श्री परिहार ने कहा कि मैं नपा में कार्यरत मेरे कर्मचारियों के लिये जीपीएफ की राशि को सुरक्षित करने के लिये भरसक प्रयास कर रहा हूँ। यदि कर्मचारी सुव्यवस्थित जीवन जियेगा तो वह अपनी संस्था के प्रति उतना ही ईमानदार और कर्मठशील बनेगा। उन्होने कहा कि मेरा यह प्रयास भी है कि नपा द्वारा मायनिंग के रुप में दिया जाने वाला कर आयकर विभाग, वाणिय विभाग को दिया जाने वाले कर की देनदारी नहीं हो और इसे समय पर ही विभागों को सौंप दिया जाना चाहिये।

डीजल नहीं होने पर मना किया तो कर्मचारी को मारा

आष्टा 27 सितम्बर । आज शाम को जावर जोड़ के पास स्थित खुशी सेल्स एण्ड सर्विस पेट्रोल पंप पर तैनात कर्मचारी मोहन सिंह को कुण्डियाधागा ग्राम के दो लोगों ने इसलिये मारापीटा की पेट्रोल पंप पर एक ट्रेक्टर लेकर वह दोनो डीजल लेने आये थे डीजल नहीं होने के कारण कर्मचारी ने डीजल का मना कर दिया था।
इस बात पर विवाद हुआ तब इन लोगों ने कर्मचारी के साथ मारपीट कर दी। रात जावर पुलिस भी पेट्रोल पर पहुँच गई।

प्रेरणा महिला मंडल ने की जल संरक्षण की अनोखी मुहिम

सीहोर 27 सितं.(नि.सं.)। जल संरक्षण एवं जल संवर्धन को लेकर प्रेरणा महिला मण्डल ने अनूठा प्रयास करते हुए आज विभिन्न महिला संगठनों का सहयोग लिया और एक प्रेरणास्पद रैली निकाली तथा जल संरक्षण को लेकर कुछ महत्वपूर्ण मांगों का एक ज्ञापन कलेक्ट्रेट में श्रीमति भावना बालिम्बे को सौंपा।
आज निकले विशाल जनजाग्रति रैली में नगर के अधिकांश महिला संगठनों की उपस्थिति प्रेरणा महिला मण्डल के नेतृत्व में दिखी। जिसमें अग्रवाल महिला मण्डल, संगीतिका महिला मण्डल, माहेश्वरी, गुजराती, सोनी, दिगम्बरजैन समाज, श्वेताम्बर जैन समाज की महिला प्रमुखों सहित लायनेस, इनरव्हील क्लब भी सम्मिलित हुए। महाराष्ट्रीयन समाज, ब्राह्मण समाज महिला मण्डल भी शामिल हुआ। महिलाओं ने आज पुरजोर तरीके से जल संरक्षण के संबंध में नारे भी लगाये। जल की महिमा अपरंपार, जल नहीं तो हाहाकार जैसे नारे भी लगे। इन्होने अपने ज्ञापन में जल संरक्षण के महत्वपूर्ण सुझाव दिये हैं। संगठन की अध्यक्षा श्रीमति कांता गट्टानी ने स्काउट-गाइड के बच्चों सहित सभी महिला संगठनों का आभार व्यक्त किया। आज प्रमुख रुप से अंजना हुरकट, श्रीमति प्रतिभा झंवर, रेणु शास्त्री, उमा पालीवाल, हेमा अग्रवाल, नीलमणि जैन, नीलम शर्मा, कल्पणा हर्णे, रमा सोनी आदि महिलाएं उपस्थित थीं।

संसार में सब कुछ पाकर भी कुछ हाथ नहीं लगेगा मुनि विजय सागर जी

आष्टा 27 सितम्बर (नि.प्र.)। संसार इतना विचित्र है कि यहां सब कुछ पाकर भी कुछ हाथ नहीं लगेगा, जीतकर भी हार की सीढियाबन जाएगी विश्व का साम्राज्य भी व्यक्ति को मिल जाए तो भी कुछ और पाने की लालसा रहेगी। लालसा लोभ का कारण है। व्यक्ति की दिनों दिन आकांक्षा बढ़ती ही जा रही है।
यह बातें मुनि विजय सागर जी ने ग्राम धामंदा में श्री राम मंदिर परिसर में प्रवचन के दौरान कही। आपने कहा कि आज समाज साधु से धन दिलवाने की बात करते है कि हमें धर्मशाला बनवाना है, लेकिन धर्मशाला तो नाम रहता है उसे धन कमाने का साधन बनाते है। उसमें शौचालय,बाथरूम कमरे बनाकर धर्मशाला को कर्मशाला बनाकर विवाह शाला, भोगशाला आदि कर देते है। आज व्यक्ति की आकांक्षा तीन लोक की संपत्ति मिलने पर भी पूर्ण नहीं होती है। आकांक्षा को आपने झूठी आवश्यकता बताते हुए उसे सपना बताया। सपना कभी भी परिपूर्णा नहीं होता। सपने की जड़े न तो धरती पर होती है और न ही पाताल में। आवश्यकता शरीर स ेजुड़ी होती है, जबकि आकांक्षा मन से और शरीर की आवश्यकता भोजन है। पेट रोटी मांगता है, लेकिन मन कहता है केवल रोटी से काम नहीं चलेगा नरम-गरम के साथ नमकीन-मीठा भी होना चाहिए। भगवान महावीर कहते है कि आकांक्षा ही दु:ख का कारण है। आकांक्षा व्यक्ति को न जाने क्या-क्या कराती है। यह आकांक्षा व्यक्ति को कुछ देती नहीं लेकिन जो उसके पास उससे छीन लेती है। उम्मीदों के सहारे व्यक्ति जीवन भर दौड़ता रहता है और एक समय आता है कि वह जिंदगी से विदा हो जाता है। जो तुम्हारे पास है, उसका आनन्द लो।
प्रारंभ में मंगलचरण पंडित निर्मल कुमार ने किया तथा संचालन पवन जैन ने किया। इस अवसर पर ग्राम के अनेक जन उपस्थित थे।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

जमीन के पुराने विवाद में मारपीट

आष्टा 27 सितम्बर (नि.सं.)। कल शाम को लगभग 6 बजे जावर थाने के तहत आने वाले ग्राम भंवरीकला में जमीन के एक पुराने विवाद को लेकर चल रही रंजिश के चलते ग्राम के कई लोगों ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट की। आज फरियादी रंजीत सिंह पुत्र चैनसिंह उम्र 60 वर्ष ने अपने ही ग्राम के उदय सिंह, अनार सिंह, रमेश, अनार सिंह की पत्नि, मेहरबान सिंह पत्नि, सजन, हरनाथ, मोहन, इंदर आदि के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की।

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

Saturday, September 27, 2008

चार की अकाल मौत

सीहोर 27 सितम्बर (नि.सं.) जिले के विभिन्न स्थाना क्षेत्रों में विभिन्न कारणों से चार लोगों की अकाल मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी हैं।
जानकारी के अनुसार शाहगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बनेठा निवासी 40 वर्षीय निर्मल आ. नर्वदा प्रसाद मीना को गत दिनों जहरीला पदार्थ खाने से उपचार हेतु पालीवाल अस्पताल भोपाल में दाखिल कराया गया था जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
इधर रेटी थाना क्षेत्र के ग्राम नादियाखेड़ा बजाफता में रहने वाले छगनलाल आ. शोभाराम दरोई की आज सुबह अज्ञात कारणों से मौत हो गई।
इसी प्रकार कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम लसूडिया परिहार में रहने वाले 60 वर्षीय सदाराम आ. गणपतसिंह धोबी की लसूडिया गेट के समीप रेल से टकराने से मौत हो गई। कोतवाली पुलिस ने मृतक के पुत्र के पुत्र महेश की सूचना पर मर्ग कायम कर लिया हैं। उधर मण्डी थाना क्षेत्र में आज सुबह करोली माता स्थित फूटा तालाब में ग्वालटोली गंज निवासी 33 वर्षीय विजय आ. कालूराम काछी का शव पुलिस ने बरामद कर लिया हैं। मृतक के छोटे भाई छोटेलाल के अनुसार मृतक दिमाग से कुछ कमजोर था जो कल शाम पांच बजे घर से बिना बताये कही चला गया था जिसकी आज तलाश करने पर फूटा तालाब में मरा हुआ ओंधा पड़ा मिला।

अधिवक्ता श्री ताम्रकार पुन: प्रदेश महामंत्री नियुक्त हुए

सीहोर 27 सितम्बर (नि.सं.)। वरिष्ठ अधिवक्ता रामनारायण ताम्रकार को म.प्र. कांग्रेस कमेटी के विधि एवं मानव अधिकार विभाग का प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया है। उन्हें पुन: यह दायित्व सौंपे जाने पर अधिवक्ताओं, कांग्रेसजनों ने स्वागत किया है।
यह नियुक्ति म.प्र. कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरेश पचौरी के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस के विधि एवं मानव अधिकार विभाग के प्रदेश अध्यक्ष, वरिष्ठ अधिवक्ता विजय चौधरी द्वारा की गई है।
उल्लेखनीय है कि श्री ताम्रकार को इससे पूर्व केन्द्रीय मंत्री अर्जुनसिंह के निर्देश पर तत्कालिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राधाकिशन मालवीय, विधि प्रकोष्ठ के तत्कालिन प्रादेशिक अध्यक्ष जेपी धनोपिया ने प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया था।
श्री ताम्रकार की इस नियुक्ति पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश परमार, कांग्रेस के प्रदेश सचिव बलवीर तोमर, अधिवक्ता महेश दयाल चौरसिया, के.यू. कुरैशी, विधि मानव अधिकार विभाग के जिलाध्यक्ष अनिल दुबे, राजेन्द्र शर्मा, जी.के. उपाध्याय, एन.पी. उपाध्याय, राजेश काशिव, कमर अहमद सिद्दीकी, प्रदीप पहलवान, राजीव मिश्रा, विजेन्द्र श्रीवास्तव, रविन्द्र भारद्वाज ने बधाई दी है।
साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पचौरी तथा विधि एवं मानव अधिकार विभाग के प्रदेश अध्यक्ष विजय चौधरी के प्रति आभार व्यक्त किया है।

नपा की अतिक्रमण मुहिम से हड़कम्प मचा

सीहोर 26 सितम्बर (नि.सं.)। आज अपनी पूर्व घोषणा के अनुसार नगर पालिका ने नगर में अतिक्रमण विरोधी मुहिम चलाई जिसके चलते व्यापारियों में खासा आक्रोश व्याप्त रहा। ओटलों पर अंदर सफेद लाईन आज नगर पालिका द्वारा लगाई गई है। आज दिन भर व्यापारियों में इसको लेकर उहा पोह की स्थिति बनी रही।
नगर में बढ़ रहे अतिक्रमण को देखते हुए नगर पालिका ने नये स्तर पर आज अतिक्रमण विरोधी मुहिम छेड़ी थी। सुबह से नगर पालिका का अमला तहसील कार्यालय पर एकत्र हुआ उसके बाद अमला सीहोर टाकीज की तरफ बढ़ा। आज ओटले के ऊपर अतिक्रमण किये हुए तथा दुकान का सामान जमाये हुए लोगों का अतिक्रमण हटाने के लिये कहा गया। आज नगर पालिका अमला अपने साथ एक पेंट का डिब्बा भी लिये हुए था। यह लोग ओटले के ऊपर ही लाईन पेंट करके निर्देश दे रहे थे कि इस लाईन के अंदर ही दुकान लगना चाहिये तथा ओटला खाली रहना चाहिये।
मेन रोड पर अधिकांश दुकाने ओटले पर ही लगती हैं तथा कुछ दुकानें ओटले के नीचे तक लगी रहती है ऐसे अधिकांश दुकानदार आज यूँ तो शांत नजर आ रहे थे लेकिन अंदर ही अंदर घबराये हुए थे कि आखिर कल हमारा क्या होगा ?
ज्ञातव्य है कि आगामी दिनों में नवरात्र और उसके बाद देश का सबसे बड़ा त्यौहार दीपावली आने की कगार पर है। साल भर से पिटे-पिटाये धंधे अब दीपावली पर तो निश्चित रुप से चलते ही हैं। ऐसे में दुकानदारों की छेड़ से आज दुकानदार नगर पालिका से कुछ आहत नजर आ रहे थे और नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय को कोस भी रहे थे। ज्ञातव्य है कि आगामी दिनों में विधानसभा के चुनाव भी हैं जिसको लेकर भी हवा विपरीत चलेगी।

लाश उगलने वाले कु ऐं के पानी का बहिष्कार, हेन्डपम्प के पानी की मांग को लेकर मोहल्ले वासियों ने जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा

सीहोर 26 सितंबर (नि.सं.)। गंज स्थित लोधी मोहल्ले के कुऐं में दो दिन से पड़ी लाश के बरामद होने के बाद मोहल्ले वासियों का एक मात्र पानी का साधन छीन जाने से नागरिकों में भारी आक्रोश व्याप्त है। गौरतलब है कि लोधी मोहल्ले निवासियों द्वारा वर्षो से अपनी घरेलू आवश्यकता हेतु पीने का पानी कुऐं से भरा करते थे। कुऐं से लाश बरामद होने के बाद समस्त मोहल्ले वासियों न आपातकालीन बैठक बुलाकर निर्णय लिया कि वर्तमान में पुरखों का त्यौहार है,कुऐं के सामने भगवान हनुमान जी का मंदिर स्थित हैं। साथ ही नवरात्रि पर्व पर मॉ दुगा्र की स्थापना भी होना है। नगर पालिका द्वारा समय पर पानी भी नही दिया जाता हैं। इसलिये कुऐं के पानी का बहिष्कार करते हुऐं समस्त नागरिकों ने कुऐं के पास हेन्ड पम्प की मांग को लेकर जिलाधीश के नाम ज्ञापन अतिरिक्त कलेक्टर भावना वालिम्बे को ज्ञापन सौंपा। जिस पर श्रीमति वालिम्बे द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा 7 दिवस में नागरिकों की मांग के अनुरूप से हेन्ड पम्प लगवाने का आश्वासन दिया। नागरिकों के द्वारा नवरात्रि तक हेन्ड पम्प नही लगने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी।
आज ज्ञापन देने में प्रमुख रूप से महेश राठौर, दिलीप राठौर, राधा राठौर, मोहन,ओमप्रकाश राठौर, कृष्णा बाई,मुन्नी बाई,सुशीला बाई, रूकमणी,रामूबाई राठौर, नर्बदा प्रसाद सोनी, कलावती बाई,केला बाई, ओमप्रकाश लाधी,गंगा बाई,रामसुखी बाई,नीरज लोधी,छोटू, संगीता लोधी, आशा,ममता राठौर,चिरोजी बाई, बिरमानन्द लोधी,गंगू बाई,प्रेम बाई,सवा बाई,पुष्पा बाई,मोहन इत्यादि मोहल्लेवासी।

लाश उगलने वाले कु ऐं के पानी का बहिष्कार, हेन्डपम्प के पानी की मांग को लेकर मोहल्ले वासियों ने जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा

सीहोर 26 सितंबर (नि.सं.)। गंज स्थित लोधी मोहल्ले के कुऐं में दो दिन से पड़ी लाश के बरामद होने के बाद मोहल्ले वासियों का एक मात्र पानी का साधन छीन जाने से नागरिकों में भारी आक्रोश व्याप्त है। गौरतलब है कि लोधी मोहल्ले निवासियों द्वारा वर्षो से अपनी घरेलू आवश्यकता हेतु पीने का पानी कुऐं से भरा करते थे। कुऐं से लाश बरामद होने के बाद समस्त मोहल्ले वासियों न आपातकालीन बैठक बुलाकर निर्णय लिया कि वर्तमान में पुरखों का त्यौहार है,कुऐं के सामने भगवान हनुमान जी का मंदिर स्थित हैं। साथ ही नवरात्रि पर्व पर मॉ दुगा्र की स्थापना भी होना है। नगर पालिका द्वारा समय पर पानी भी नही दिया जाता हैं। इसलिये कुऐं के पानी का बहिष्कार करते हुऐं समस्त नागरिकों ने कुऐं के पास हेन्ड पम्प की मांग को लेकर जिलाधीश के नाम ज्ञापन अतिरिक्त कलेक्टर भावना वालिम्बे को ज्ञापन सौंपा। जिस पर श्रीमति वालिम्बे द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा 7 दिवस में नागरिकों की मांग के अनुरूप से हेन्ड पम्प लगवाने का आश्वासन दिया। नागरिकों के द्वारा नवरात्रि तक हेन्ड पम्प नही लगने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी।
आज ज्ञापन देने में प्रमुख रूप से महेश राठौर, दिलीप राठौर, राधा राठौर, मोहन,ओमप्रकाश राठौर, कृष्णा बाई,मुन्नी बाई,सुशीला बाई, रूकमणी,रामूबाई राठौर, नर्बदा प्रसाद सोनी, कलावती बाई,केला बाई, ओमप्रकाश लाधी,गंगा बाई,रामसुखी बाई,नीरज लोधी,छोटू, संगीता लोधी, आशा,ममता राठौर,चिरोजी बाई, बिरमानन्द लोधी,गंगू बाई,प्रेम बाई,सवा बाई,पुष्पा बाई,मोहन इत्यादि मोहल्लेवासी।

भोपाल पुलिस का विरोध किया तो व्यापारी को हो गया नुकसान

सीहोर 26 सितम्बर (नि.सं.)। कुछ कंजरनी बेड़नियों को कल भोपाल टीटी नगर थाना की पुलिस सीहोर लाई थी। इन्हे चोरी के आरोप में भोपाल पुलिस ने पकड़ा था और उन्होने कहा था कि हमने जो माल चुराया था वह सीहोर में बेचा है। भोपाल पुलिस इन आरोपी महिलाओं को जब सर्राफा बाजार में घुमा कर पूछ रही थी कि कौन-सी दुकान पर बेचा तो उन्होने सब जगह इंकार कर दिया और जब बड़ा बाजार लाये तो वहाँ खुली एक मात्र दुकान को देखकर कहने लगी यही बेचा था ? इनका यह कहना था कि भोपाल पुलिस उतरी और यहाँ दुकानदार को भोपाल ले जाने के प्रयास में जुट गई।
इसी दौरान अचानक यहाँ भीड़ लग गई। यहाँ दो स्थानीय समाजसेवी व पत्रकारगणों ने पुलिस को खरे शब्दों में समझाईश दे दी कि आप सीधे-सादे व्यापारी को सीधे भोपाल कैसे ले जा रहे हैं। पहले पूछताछ कीजिये ? और जिनके कहने पर आप शक कर रहे हैं हमे तो उन्ही चोर महिलाओं पर शक है। पुलिस ने काफी प्रयास किये लेकिन यहाँ स्थानीय समाजसेवियों के आगे किसी की नहीं चली। इनके कारण यहाँ काफी भीड़ भी एकत्र हो गई। पत्रकार ओम मोदी ने यहाँ पुलिस से स्पष्ट कहा किसी भी व्यक्ति के ऊपर आरोप लगाने के पहले सोचिये-समझिये फिर हाथ डालिये। उन्होने कहा कि पहले सीहोर पुलिस लेकर आईये उसके बाद हम आपके साथ उपरोक्त व्यापारी को जाने देंगे।
जरा-सी देर में यहाँ इतना गदर हो गया कि पुलिस कुछ समझ ही नहीं पाई। भीड़ बहुत अधिक बड़ गई। तब मजबूरन स्थानीय पुलिस को बुलाया गया और स्थानीय पुलिस के सहारे संबंधित व्यापारी को भोपाल ले जाया गया।
उधर भोपाल पुलिस ने सीहोर में हुई उसकी भद और अभद्रता की खुन्नस निकालते हुए उपरोक्त व्यापारी को लम्बे मामले में उलझा दिया है। करीब 13-14 तोला सोना उसके द्वारा खरीदा जाना बताया गया है इसकी जप्ती तो पुलिस चाहती ही है बल्कि तरह-तरह की पूछताछ और जाने क्या-क्या वह कर रही है।
अब स्थानीय व्यापारियों का मानना है कि कल जो घटनाक्रम घटा उसके स्थान पर यदि सर्राफा व्यापारी अपने स्तर पर निपट लेते और कुछ दे-लेकर मामला शांत कर लेते तो सस्ते में काम निपट जाता। कुल मिलाकर व्यापारी असंतुष्ट है और दुखी भी हैं। लेकिन क्या करें कुछ कर नहीं सकते।

भोपाल पुलिस का विरोध किया तो व्यापारी को हो गया नुकसान

सीहोर 26 सितम्बर (नि.सं.)। कुछ कंजरनी बेड़नियों को कल भोपाल टीटी नगर थाना की पुलिस सीहोर लाई थी। इन्हे चोरी के आरोप में भोपाल पुलिस ने पकड़ा था और उन्होने कहा था कि हमने जो माल चुराया था वह सीहोर में बेचा है। भोपाल पुलिस इन आरोपी महिलाओं को जब सर्राफा बाजार में घुमा कर पूछ रही थी कि कौन-सी दुकान पर बेचा तो उन्होने सब जगह इंकार कर दिया और जब बड़ा बाजार लाये तो वहाँ खुली एक मात्र दुकान को देखकर कहने लगी यही बेचा था ? इनका यह कहना था कि भोपाल पुलिस उतरी और यहाँ दुकानदार को भोपाल ले जाने के प्रयास में जुट गई।
इसी दौरान अचानक यहाँ भीड़ लग गई। यहाँ दो स्थानीय समाजसेवी व पत्रकारगणों ने पुलिस को खरे शब्दों में समझाईश दे दी कि आप सीधे-सादे व्यापारी को सीधे भोपाल कैसे ले जा रहे हैं। पहले पूछताछ कीजिये ? और जिनके कहने पर आप शक कर रहे हैं हमे तो उन्ही चोर महिलाओं पर शक है। पुलिस ने काफी प्रयास किये लेकिन यहाँ स्थानीय समाजसेवियों के आगे किसी की नहीं चली। इनके कारण यहाँ काफी भीड़ भी एकत्र हो गई। पत्रकार ओम मोदी ने यहाँ पुलिस से स्पष्ट कहा किसी भी व्यक्ति के ऊपर आरोप लगाने के पहले सोचिये-समझिये फिर हाथ डालिये। उन्होने कहा कि पहले सीहोर पुलिस लेकर आईये उसके बाद हम आपके साथ उपरोक्त व्यापारी को जाने देंगे।
जरा-सी देर में यहाँ इतना गदर हो गया कि पुलिस कुछ समझ ही नहीं पाई। भीड़ बहुत अधिक बड़ गई। तब मजबूरन स्थानीय पुलिस को बुलाया गया और स्थानीय पुलिस के सहारे संबंधित व्यापारी को भोपाल ले जाया गया।
उधर भोपाल पुलिस ने सीहोर में हुई उसकी भद और अभद्रता की खुन्नस निकालते हुए उपरोक्त व्यापारी को लम्बे मामले में उलझा दिया है। करीब 13-14 तोला सोना उसके द्वारा खरीदा जाना बताया गया है इसकी जप्ती तो पुलिस चाहती ही है बल्कि तरह-तरह की पूछताछ और जाने क्या-क्या वह कर रही है।
अब स्थानीय व्यापारियों का मानना है कि कल जो घटनाक्रम घटा उसके स्थान पर यदि सर्राफा व्यापारी अपने स्तर पर निपट लेते और कुछ दे-लेकर मामला शांत कर लेते तो सस्ते में काम निपट जाता। कुल मिलाकर व्यापारी असंतुष्ट है और दुखी भी हैं। लेकिन क्या करें कुछ कर नहीं सकते।

होटल ढाबे वालों के मजे हो गये

आष्टा 26 सितम्बर (नि.प्र.) कल भोपाल में भाजपा का महाकुंभ था भाजपा भोपाल में पहुंचे कार्यकर्ताओं की उपस्थिति से अति उत्साह में है कल के महाकुंभ से आने वाले विधानसभा लोकसभा के चुनाव में पार्टी को क्या फायदा होगा यह तो बाद में मालूम पडेगा जब चुनाव के बाद परिणाम आयेंगे लेकिन तत्काल कल के कल ही अगर इस महाकुंभ का किसी को सबसे अधिक फायदा हुआ है तो वो है होटल ढाबे, फलफ्रूड वाले है। कल रैली में जाते वक्त और रैली से लौटते वक्त इंदौर भोपाल रोड पर व अन्य मार्गो पर ऐसी कोई सी होटल, ढाबा, फ ल फ्रूड की दुकान नहीं थी जहां खाने-पीने वाली भी भीड़ नजर नहीं आ रही थी रोड पर तो एक तरफ से 24 घंटे तक ही जाम की स्थिति बनी रही होटल ढाबों पर खाने का सामान खत्म हो गया कई बार पोहा, कचौरी, समौसा भोजन बनाना पड़ा महाकुंभ के कारण होटल-ढाबों पर रिकार्ड तोड बिक्रा हुआ सबसे अच्छी खबर यह थी की पूरे क्षेत्र में कहीं से यह खबर नहीं आई की कहीं किसी दुकान, होटल, ढाबे, ठेले पर रैली से लोट रहे कार्यकर्ताओं ने लड़ाई-झगड़ा लूटपाट की हो सब कुछ व्यवस्थित रहा।

पौने दो लाख की चंदन लकडी पकड़ाई

सीहोर 26 सितम्बर (नि.सं.)। श्यामपुर चौकी पुलिस को गई रात एक सफलता मिली है जिसके तहत एक कार में रखकर ला रहे चंदन की लड़की के आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात एक स्टीम कार बहुत तेजी से सीहोर से श्यामपुर की तरफ जा रही थी पुलिस को इसकी सूचना मिली तो इसकी घेराबंदी कर ली गई। लेकिन पुलिस के इसे श्यामपुर पर रोकने के प्रयास करने पर कार रुकी नहीं और आगे बढ़ गई इस पर पुलिस ने बहुत तेजी से इसका पीछा किया तो वाहन चालक कुरावर के पास एक पोल्ट्री फार्म के करीब कार को छोड़कर खेतों में से होकर भाग गये। यहाँ पुलिस ने आरोपियों की पहचान भी कर ली थी। कार क्रमांक एमपी 09 सीडी 4121 में से पुलिस को एक क्विंटल 7 किलो चंदन की लकड़ी मिली है जिसकी कीमत 1 लाख 60 हजार रुपये आंकी गई है।
कार जप्त कर ली गई है। कार में बैठे जो आरोपी कार छोड़कर भाग गये हैं उनकी पहचान पुलिस ने मुख्तार नगर निवासी हमीद खां, इकबाल, गुफरान व शरीफ के रुप में की है। पुलिस इनकी तलाश कर रही है।

पौने दो लाख की चंदन लकडी पकड़ाई

सीहोर 26 सितम्बर (नि.सं.)। श्यामपुर चौकी पुलिस को गई रात एक सफलता मिली है जिसके तहत एक कार में रखकर ला रहे चंदन की लड़की के आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात एक स्टीम कार बहुत तेजी से सीहोर से श्यामपुर की तरफ जा रही थी पुलिस को इसकी सूचना मिली तो इसकी घेराबंदी कर ली गई। लेकिन पुलिस के इसे श्यामपुर पर रोकने के प्रयास करने पर कार रुकी नहीं और आगे बढ़ गई इस पर पुलिस ने बहुत तेजी से इसका पीछा किया तो वाहन चालक कुरावर के पास एक पोल्ट्री फार्म के करीब कार को छोड़कर खेतों में से होकर भाग गये। यहाँ पुलिस ने आरोपियों की पहचान भी कर ली थी। कार क्रमांक एमपी 09 सीडी 4121 में से पुलिस को एक क्विंटल 7 किलो चंदन की लकड़ी मिली है जिसकी कीमत 1 लाख 60 हजार रुपये आंकी गई है।
कार जप्त कर ली गई है। कार में बैठे जो आरोपी कार छोड़कर भाग गये हैं उनकी पहचान पुलिस ने मुख्तार नगर निवासी हमीद खां, इकबाल, गुफरान व शरीफ के रुप में की है। पुलिस इनकी तलाश कर रही है।

वाहन दुर्घटना में घायल की मौत,अन्य में दो घायल

सीहोर 26 सितंबर (नि.सं.)। गत दिनों इन्दौर भोपाल राजमार्ग पर वाहन दुर्घटना में घायल एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। वही अन्य दुर्घटना में एक बालिका सहित दो लोग घायल हो गये। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी हैं।
उल्लेखनीय हैं कि आष्टा निवासी रोसजोसफ बीते दिनों सूमो वाहन क्रमांक एमपी-09-वी-8234 से सीहोर से आष्टा जा रहे थे तभी वाहन का पहिया भस्ट होने से गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें उपचार हेतु हमीदिया अस्प.भोपाल में भर्ती कराया गया था जहॉ पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
इधर कोतवाली थाना क्षेत्र में बाइक क्रमांक एमपी-37-एमबी-0373 के चालक ने आराकस मोहल्ला गंज सीहोर में चन्दरसिंह मेवाड़ा की 9 वर्षीय पुत्री वैशाली को तेजगति एवं लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारकर घायल कर दिया।
उधर आष्टा थाना अन्तर्गत इन्दौर भोपाल राजमार्ग गोपालपुर के पास गत दिवस इंदौर से बस क्रमांक में बैठकर आ रहे भादरसिंहद्वारा गोपालपुर के पास बस रोकने को कहॉ जैसे ही भादरसिंह आ.प्रहलाद सेंधौं 45 साल बस से उतरने लगा तो वाहन चालक ने बस को लापरवाही पूर्वक चलाकर बढ़ा दिया। परिणामस्वरूप भादरसिंह को बस से गिरने से चोट आई।

कुंए से जल मोटर चुरा ले गये
आष्टा 26 सितम्बर (नि.सं.) 24 सितम्बर की रात्री में लगभग 8 बजे ग्राम फूडरा निवासी देवकरण खाती के खेत में कुंए में लगी 3 हार्सपावर की विद्युत जल मोटर ग्राम के ही रहने वाले जयसिंह बलाई व एक अन्य चुरा कर ले गये।
देवकरण खाती ने आज जावर थाने पहुंच कर इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है। चोरी गई उक्त जल मोटर की कीमत 3 हजार रुपये बताई गई है।
फरियादी द्वारा नामजद की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी खबर लिखे जाने तक पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच पाई थी।

तीन दिन से आष्टा अंधेरे में डूबा
आष्टा 26 सितं.। नगर रात्रि में पिछले तीन दिन से नगर की सभी स्ट्रीट लाईटें बंद होने के कारण अंधेरे में डूबा है। जब भी नागरिक मध्य प्रदेश विद्युत मण्डल के पूछताछ केन्द्र पर रात्रि में इस संबंध में सूचना देते हैं तो वहाँ से फोन उठाने वाला कहता है कि डीपी जल गई। उक्त डीपी आयेगी तब ही नगर की स्ट्रीट लाईट जलेगी। विगत तीन दिनों से नगर के सभी क्षेत्रों में विद्युत बंद है। इससे नागरिकों को चोरों का भय भी बना हुआ है।

अवैध शस्त्र सहित दो गिरफ्तार
सीहोर 26 सितम्बर (नि.सं.) दोराहा थाना पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से छुरा लेकर घूमते पाये जाने पर दोराहा जोड़ निवासी चन्दन आ. गुलाबसिंह तथा खजूरियाकलां निवासी गुलाब आ. धन्नालाल को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

चोरी हुई
आष्टा 26 सितम्बर (नि.प्र.) आष्टा कृषि उपज मण्डी प्रांगण में सुरक्षा गार्ड तैनात होने के बाद भी चोरी होती रहती है। गत रात्री में अंधेरे का फायदा उठाकर मंडी व्यापारी बसन्त कुमार सवाईमल बोहरा की दुकान से 60 किलो सोयाबीन का एक कट्टा चोर उठा ले गये।
बाद में इसकी रिपोर्ट भी लिखाई है रिपोर्ट में सुरक्षा गार्डो पर सन्देह व्यक्त किया गया है।

Friday, September 26, 2008

थाना प्रभारी अजय वर्मा ने मात्र 2 घंटे में हत्या की गुत्थी सुलझाई, हत्यारे की पत्नि ने मचाया खूब गदर, मृतक के पुत्र के अति उत्साह के कारण था संदेह

सीहोर 25 सितम्बर (नि.सं.)। कोतवाली थाना अन्तर्गत एक व्यक्ति की रात 10 बजे के करीब पेट फटी लाश जिला चिकित्सालय में आई थी। मृतक के साथ उसका पुत्र और पत्नि भी आये थे जो रो-रोकर कोहराम मचा रहे थे लेकिन आंसू थे कि उनके निकल ही नहीं पा रहे थे। पत्नि के साथ ही उसका भाई और भाभी भी थे, जो पुलिस पर अपनी नाराजगी जता रहे थे। एक लाश के साथ आये इन चार लोगों के रोने-पीटने-चिल्लाने ने अस्पताल में हुजूम लगा लिया था। पुलिस बल भी मौजूद था जो स्थिति नियंत्रित करने और बातचीत कर समझाईश देने का प्रयास कर रहा था। लेकिन किसी को कुछ समझ नहीं आ रही थी कि आखिर मामला क्या है ? कुछ ही देर में अनुभवी थाना प्रभारी अजय वर्मा जिला चिकित्सालय पहुँचे और आते ही उन्होने मृतक के लड़के की बातचीत करने के अंदाज को भांपते हुए उसे अस्पताल में ही एक तरफ ले गये। थोड़ी ही देर में उसकी उलझी हुई बातों ने श्री वर्मा को शक पैदा किया। उन्होने रात को ही घटना स्थल का निरीक्षण करा और रात 12 बजे तक हत्या की पूरी गुत्थी ऐसी सुलझाई कि खुद हत्यारे अपना जुर्म कबूलने लगे।
कल देवनगर कालोनी ब्रह्मपुरी के आगे रहने वाले कमल उर्फ चंदर मालवीय को मृत अवस्था में रात 10 बजे उसका बेटा अस्पताल लाया था।
पुलिस के पूछताछ करने पर यह बता रहा था कि मैं जब घर जा रहा था तो रास्ते में पापा पडे हुए मिले, वह खून से लथपथ थे, मैने उन्हे उठाया, अस्पताल लाने के लिये मोटर साईकिल का सहारा लिया और यहाँ अस्पताल ले आया।
लेकिन इसकी माँ यहीं खड़ी रहकर रोती रही और पुलिस से बात करने पर बार-बार लड़के को मना करती रही, चिल्लाती रही, रोने लगती, हल्ला करने लगती पर लड़के को बात नहीं करने देती। इसके साथ ही मृतक का साला जिसका नाम लाड़सिंह था अपनी पत्नि के साथ आया हुआ था, इसकी पत्नि ने अस्पताल को सिर पर उठा लिया था, और पुलिस पर आरोप लगाये जा रही थी। उसका कहना था कि मृतक के साथ 2-3 दिन पूर्व कुछ लोगों ने लड़ाई करी थी आज उसे मार दिया लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया।
इसी दौरान जिला चिकित्सालय में कोतवाली थाना प्रभारी अजय वर्मा आये और उन्होने चंद मिनिटों में मामले को समझते हुए मृतक कमल चंदर मालवीय के पुत्र को एक तरफ ले जाकर बातचीत की। लड़का हड़बड़ा गया। उसने कहा कि संभवत: कुछ लोगों से पापा का झगड़ा था उन्होने मार डाला है, लेकिन रात को इस प्रकार झगड़े और मार डालने की बात श्री वर्मा को हजम नहीं हुई। उन्होने मृतक के लड़के संजू से कुछ और पूछा तो वह कहने लगा कि मेरी माँ बतायेगी फिर कहने लगा कि मेरा मामा सब बतायेगा। जबकि यही लड़का पहले खुद कुछ बता रहा था। मृतक के पुत्र संजू मालवीय की हड़बड़ाहट अनुभवी थाना प्रभारी अजय वर्मा समझ गये और उन्होने कहा कि तू अपने पिता को कहाँ से उठाकर लाया है वहाँ हमें ले चल। जब पुलिस घटना स्थल पहुँची तो वह स्थल लड़के के बताये स्थल से भिन्न था। लड़का पुलिस को खुद के घर पर ही ले गया था और उसने घर के सामने ही पिता को पड़े होने की बात कही। इस पुलिस का संदेश और बढ ग़या।
जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के निर्देशन में जब कोतवाली पुलिस ने मृतक के घर ही पर छानबीन की तो मृतक के पुत्र संजू ने जो पहले कह रहा था कि पापा को घायल अवस्था में घर के पीछे पड़े थे, उनका खून घर के सामने ही जमीन पड़ा नजर आया। पुलिस ने जैसे ही कहा कि खून तो घर के सामने पड़ा है तो इस पर मृतक की पत्नि पैर से खून मिटाने लगी और कहने लगी हमने लाकर उन्हे यहाँ पटक दिया था। पुलिस समझ गई की दाल में कुछ काला है। यहीं पड़ी मिली चूड़ी के कुछ टुकड़ों ने भी पुलिस के संदेह को पुख्ता कर दिया । यहाँ पुलिस ने रात 12 बजे के लगभग आसपास के मोहल्ले वालों से पूछताछ शुरु की तो लोगों ने कहा कि दोनो पति-पत्नि दिनभर से नशे में लड़ रहे हैं मारपीट भी कर रहे हैं। और रात तक यहीं थी। जबकि मृतक की पत्नि और बेटे का कहना था कि पापा लड़कर कहीं चले गये थे। पुलिस ने घटना स्थल पर संजू को बातों में उलझाया तो संजू ने घबराकर सबकुछ बात उगल दी।
संजू ने बताया कि जब मेरी माँ और पिता की लड़ाई यादा होने लगी तो मैं पड़ोस ही रहने वाले मेरे मामा लाड़सिंह को बुलाने चला गया। मामा हाथ में चाकू लेकर आये और यहाँ आते ही मेरे पिता के पेट में घोंप दिया जिससे उनकी आंते ही बाहर आ गई। पुलिस ने तत्काल आरोपी लाड़ सिंह जो अस्पताल में मोजूद था को ढूंढा तो पता चला कि वह मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया है। पुलिस ने उसकी तलाश शुरु कर दी है। मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।

वो भाजपा की बस ही नहीं भर सके...

सीहोर 25 सितम्बर (नि.सं.)। भोपाल में जहाँ भाजपा ने जम्बूरी मैदान भरकर इतिहास रच दिया वहीं सीहोर से इसमें योगदान के नाम पर कुछ भी नहीं नजर आया है। यहाँ भाजपा संगठन द्वारा वाहनों की व्यापक व्यवस्थाएं की गई थी ताकि जाने वालों को ले जाया जा सके और लाया जा सके लेकिन आज नगरीय क्षेत्र में ऐसे वाहनों के काफिले कहीं नजर नहीं आये। सीहोर से कहाँ? कितने ? किसके ? वाहन गये किस क्षेत्र गये ? यह बात भी पता नहीं चल सकी.... लेकिन जो भी वाहन यहाँ से जाते हुए नजर आये वह कुछ खाली-खाली दिखे।
हुआ यह कि नगर में हर एक क्षेत्र के प्रभावी भाजपा पदाधिकारी को वाहन भरने का कार्य सौंपा गया था। इसमें अधिकांश लोग विधायक जी के समर्थक ही थे। और व्यवस्थाओं का आलम यह था कि एक-एक जाने वाले के लिये बकायदा उसके नाम की पर्ची और गले में टांगने के लिये परिचय पत्र तक थे। रही बात भोजन और नाश्ते की तो इसकी भी कोई कमी नहीं थी। सारे ताम-झाम मौजूद थे। लेकिन लोग तब हतप्रभ रह गये जब यहाँ देखा कि 50-60 लोगों की सामान्य क्षमता वाली बसों में मात्र 15 लोग भराकर रवाना हो गये। अब चूंकि बसें खाली थी इसलिये यादा हुड़दंग बाजी भी नहीं की गई और चुपचाप यहाँ से खाली बसें भोपाल की और रवाना हो गई....।
अब भाजपा के ही नहीं कांग्रेस के गलियारों में भी आज दिनभर जहाँ भोपाल में जम्बूरी मैदान भरा जाने की बातें सरगर्म थीं वहीं सीहोर से गये खाली वाहन भी चर्चाओं में बने हुए थे। एक नेताजी का नाम ले-लेकर नगर में लोगों ने खूब मजे लिये कि लो वो एक वाहन भी नहीं भरा सके।

दो दिन से गायब राधा बाई का शव घर के सामने वाले कुएं में तैरता मिला

सीहोर 25 सितम्बर (नि.सं.)। दो दिन पूर्व घर से कहीं चली गई राधा बाई का शव आज उसके घर के सामने वाले जीवित कुएं में ही तैरता मिला। इस पानी का उपयोग पूरा मोहल्ला करता है। राधा बाई का शव मिलते ही पूरे मोहल्ले में कोहराम मच गया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 सितम्बर की रात्रि को गंज लोधी मोहल्ला निवासी राधा बाई पत्नि स्व. सुरेश राठौर उम्र 45 वर्ष अपने घर से कहीं चली गई थी। यह दो लड़के व एक बालिका की माँ है। इसके बच्चे कहीं अलग रहने लगे हैं। अर्धरात्रि से गई राधा बाई की तलाश उसके परिजन कर रहे थे।
आज इसके घर के सामने ही स्थिति एक जीवित कुएं में इसकी शव अचानक कुएं में तैरता नजर आया। जिससे विश्वास किया गया कि शव पूर्व से ही इसमें था और पानी से फूलने के बाद यह बाहर आया है।
शव को देखने जहाँ मोहल्ले वालों की भीड़ लग गईवहीं सुबह से जिन लोगों ने इस कुएं का पानी घर में पीने के लिये भरा था सबने ढोल दिया। जीवित कुएं के साथ ऐसी घटना घट जाने से सब बड़े दुखी थी। पुलिस ने मृतिका का शव निकलवाया। मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी गई है।

28 करोड़ की लागत से हो रहे हैं विद्युत सुधार कार्य

सीहोर 25 सितम्बर (नि.सं.)। म.प्र. मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी द्वारा सीहोर वृत्त की सीहोर, आष्टा एवं इछावर तहसील में विद्युत वितरण व्यवस्था के उन्नयन और सुदृढ़ीकरण के लिए 28 करोड़ के विभिन्न निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं।
मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी ने सीहोर वृत्त में विद्युत प्रणाली सुदृढीकरण के विभिन्न कार्य स्वीकृत किये हैं, जिसमें से 9 नए उपकेन्द्र कांकरखेड़ा, पावर हाउस कालोनी सीहोर, खामलिया, नीलबड़, निपानिया, कजलास, उलझावन, खाईखेड़ा एवं बड़ी मुंगावली में 7 करोड़ 61 लाख की लागत से बनाए जाएंगे।
इसके अलावा 132 के.बी. उपकेन्द्र आष्टा से 2 पावर ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग के कार्य क्रमश: हकीमाबाद एवं पावर हाउस कालोनी आष्टा 56 लाख रु. लागत के कार्य स्वीकृत हैं। 9 उपकेन्द्र तथा 2 शिफ्टिंग के कार्य 7 करोड़ 5 लाख रु. लागत के कार्य प्रगति पर हैं।
मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी ने बताया कि बिजोरी, बिलकिगंज, बरखेड़ी, अहमदपुर, जावर, कोठरी, कुराबर, बागेर एवं किलेरामा में मौजूद 3311 के.वी. उपकेन्द्र में अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर स्थापना कार्य प्रगति पर है। इस कार्य में 3 करोड़ 95 लाख खर्च होंगे।
कंपनी ने बताया कि 15 स्थानों यथा बरखेड़ी, बिजोरी, अमलाहा, आछारोही, बरखेड़ा हसन, दौराहा, सोनकच्छ, हिंगोनी, श्यामपुर, थूना, मैना, लसूड़िया विजय सिंह, चिन्नौटा, सेवदा, सिद्धिकगंज में मौजूदा 3311 के.वी. उपकेन्द्रों की क्षमता वृद्धि का कार्य 3 करोड़ की लागत के कार्यो में से 14 विभिन्न कार्य बरखेड़ी,बिजोरी, अमलाहा, बरखेड़ाहसन, सोनकच्छ, हिंगोनी, मैना, लसूड़िया, विजयसिंह चिन्नौटा, सेवदा, सिद्धिकगंज, दोराहा-2, थूना-2, आछारोही उपकेन्द्रों की क्षमता वृद्धि के 2 करोड़ 51 लाख की लागत के कार्य पूर्ण हो चुके हैं एवं उपकेन्द्र 50 लाख लागत के कार्य प्रगति पर है।
कंपनी ने बताया कि 14 विभिन्न स्वीकृत कार्यो में 83 किलोमीटर लंबी 3311 के.वी. लाइन, जिसकी लागत 4 करोड़ 8 लाख होगी, के कार्य प्रगति पर हैं।
इसी प्रकार 32 स्वीकृत विभिन्न कार्यो में 90 कि.मी. लंबी 11 के.वी. लाइन का कार्य जिसकी अनुमानित लागत 2 करोड़ 8 लाख होगी, में से 12 कि.मी. लंबी लाइन के 27 करोड़ की लागत का कार्य पूर्ण हो चुका है एवं 79 कि.मी. लंबी लाइन का 1 करोड़ 81 लाख की लागत के कार्य प्रगति पर हैं।
कंपनी ने बताया कि 160 स्वीकृत विभिन्न कार्यो में वितरण ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि 80 लाख रु. की लागत से की जा रही है, जिसमें से 93 विभिन्न स्थानों पर वितरण ट्रांसफार्मर की वृद्धि काय कार्य 53 लाख की लागत से पूर्ण कर लिया गया है एवं 67 वितरण ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि 25 लाख की लागत के कार्य प्रगति पर है।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बताया कि 17 विभिन्न स्वीकृत कार्यो में अतिरिक्त वितरण ट्रांसफार्मर की स्थापना का कार्य जिनकी अनुमानित लागत 26 लाख होगी, में से 10 अतिरिक्त वितरण ट्रांसफार्मर स्थापना 15 लाख की लागत के कार्य पूर्ण हो चुकी हैं एवं शेष 7 वितरण ट्रांसफार्मरों की स्थापना के 11 लाख की लागत के कार्य प्रगति पर हैं।
किसान महापंचायत के दौरान शासन द्वारा लागू की गई नवीन पम्प कनेक्षन योजना के अन्तर्गत 121 स्वीकृत पम्पों के कार्य किया जाना है। सीहोर जिले में 3311 के.वी. के 56 उपकेन्द्रों में 3 करोड़ 80 लाख रु. की लागत से केपेसिटर बैंक स्थापना का कार्य प्रगति पर हैं।
मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी ने आशा व्यक्त की है कि इन सभी कार्यो के पूरा होने से सीहोर जिले की बिजली वितरण व्यवस्था में अपेक्षित सुधार आएगा और उपभोक्ताओं को सही वोल्टेज पर गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित होगी। गौरतलब है कि 33 के.वी. तथा उससे नीचे का विद्युत वितरण नेटवर्क मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के हाथों में है और कंपनी इस दिशा में कारगर कदम उठा रही है।

और अध्यक्ष से घबराये पालिका कर्मचारी की स्कूटर ही घूम गई...

सीहोर 25 सितम्बर (नि.सं.)। नगर पालिका में आज के दिन कर्मचारियों की शुरुआत कुछ विपदा वाली रही। हुआ यह कि सुबह 10 बजे अचानक नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय नगर पालिका पहुँच गये और यहाँ जाकर वह बड़े बाबू के कक्ष में बैठ गये।
बड़े बाबू के कमरे में ही उपस्थिति पंजी रहती है जहाँ आने वाले सारे नगर पालिका कर्मचारी-अधिकारी हस्ताक्षर करते हैं फिर कार्य करते हैं। अक्सर देखने में आता है कि पालिका कर्मचारी बहुत देरी से आते हैं। इसी तारतम्य में आज नगर पालिका अध्यक्ष 10 बजे से ही यहाँ आकर बैठ गये थे और देख रहे थे कि कौन-कौन आता है ताकि वह 10.45 बजे के बाद जो नहीं आये उसे नोटिस जारी करवा सकें।
लेकिन इधर जैसे ही पालिका में श्री राय आये वैसे ही पालिका कर्मचारियों में सुगबुगाहट के साथ हड़बड़ाहट शुरु हो गई। जो आ गये थे उन्होने अपने मित्र कर्मचारियों को मोबाइल लगाना शुरु कर दिया ताकि जो देरी से आने वाले हैं वह भी जल्दी से आ जाये और हस्ताक्षर कर दें, वरना जबरन नोटिस मिल जाता। इस कारण अनेक कर्मचारी बहुत तेजी से वाहन चलाते हुए नगर पालिका में आने लगे। करीब 10.20 बजे तक तो बहुत सारे कर्मचारी एक साथ आते नजर आ रहे थे। इन्ही में एक राजस्व कर्मचारी अपनी स्कूटर पर बहुत तेजी से आये और जैसे ही उन्होने नगर पालिका की तरफ मुड़ने वाली सड़क से तेजी से प्रवेश किया कि सामने उनके कुछ लोग खड़े नजर आये। जिसमें वाहन न घुस जाये इसलिये उन्होने बहुत तेज ब्रेक लगाया तो उनका वाहन इतनी तेजी से रुका और फिसला की फिसलते हुए वह घूम गया और विपरीत दिशा में मुँह हो गया। तब उन्हे यहीं लोगों ने धीरे-से संभाला और नगर पालिका की और भेजा....।

घर के बाहर खड़ी मोटर साईकिल चोरी

आष्टा 25 सितं. (नि.सं. )। नगर के गंज क्षेत्र में रहने वाले राजकुमार साहू पुत्र मांगीलाल साहू के घर के बाहर रखी पल्सर मोटर साईकिल एमपी 37 बीए 6923 को अज्ञात चोर 24-25 सितम्बर की रात्रि में चुराकर ले गये। इसकी रिपोर्ट आष्टा थाने में हुई है।

कर्जे से परेशान नवयुवक ने फांसी लगाई

सीहोर 25 सितम्बर (नि.सं.)। शकर कारखाना चौराहे पर कल एक युवक ने अपने घर में फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। आज सुबह उसका शव म्याल पर लटका हुआ मिला। 32 वर्षीय इस युवक ने कर्जे और लेनदारों से परेशान होकर आत्महत्या की है।
सूत्रों के अनुसार कारखाना मार्ग पर धर्मकांटा के पीछे रहने वाले धीरेन्द्र गंगराड़े उम्र 32 वर्ष जो स्थानीय टाटा इंडीकाम कार्यालय में कार्यरत था। इसने विगत कुछ दिनो से अत्याधिक कर्जा ले लिया था। सीहोर में कर्जा जिस प्रकार बहुत अधिक ब्याज दर पर लोग दे देते हैं उसी में यह भी उलझ गया था।
एक का कर्जा चुकाने के लिये दूसरे से कर्जा लेने का इसने क्रम शुरु किया तो फिर इसका कर्जा बढ़ने लगा। लाख रुपये से यादा का कर्जा हो जाने तथा बार-बार परेशान किये जाने से तंग आकर अंतत: इसने आत्महत्या का मन बनाया और जब घर में पत्नि नहीं थी मायके गई हुई थी।
तब इसने अपने कमरे की म्याल पर देर रात खुद को फांसी लगा ली। इस दौरान माता-पिता दूसरे कमरे में सोये रहे। आज सुबह उठे तो इसका लटका हुआ शव मिला।
कोतवाली पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उन लोगों का पता लगाने में जुट गई है जिनके दबाव और ब्याज की दादागिरी के चलते धीरेन्द्र ने आत्महत्या करने जैसा कदम उठाया है। पुलिस को सूदखोरों के खिलाफ एक बड़े अभियान चलाने की आवश्यकता है।

Thursday, September 25, 2008

पेट फाड़ कर हत्या की

सीहोर 24 सितम्बर (नि.सं.)। रात करीब 10 बजे ब्रह्मपुरी कालोनी के पास सड़क किनारे दर्द से कराह रहे अपने पिता को देखकर उनका बालक ठिठका, पेट पूरा चीरा हुआ था। बालक किसी तरह इसे अस्पताल लाया लेकिन यहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसकी हत्या क्यों हुई ? कैसे हुई ? किसने की ? इसकी जांच पुलिस ने शुरु कर दी है।
जानकारी के अनुसार रात करीब 10 बजे सड़क किनारे कमल उर्फ चंदर मालवीय पुत्र गंगाराम मालवीय देवनगर कालोनी निवासी उम्र 45 वर्ष घर से कुछ दूरी पर पड़ा हुआ था। इसका बेटा संजू मालवीय रात कहीं से टीवी फिल्म देखकर आ रहा था जिसे रास्ते में पिता सड़क पर दिखे। पिता को घायल अवस्था में देखते ही वह हतप्रभ रह गया। यहाँ उसने किसी की मदद लेकर मोटर साईकिल पर ही कमल चंदर मालवीय को अस्पताल लाया यहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया।
संजू ने फुरसत को बताया कि मेरे मामा का हाथ जिसने तोड़ दिया है उसने धमकी दी थी। 3-4 दिन पहले ही एक विवाद में इनके परिवार की लड़ाई हो गई थी जिसमें दूसरे पक्ष में धमकी दी थी। संजू यहाँ मौके पर पुलिस से कह रहा था कि हम कैसे किसी पर आरोप लगा दे।
इस हत्या के मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया है और रात 10 बजे से ही घटना की जांच शुरु कर दी है।

सर कटी लाश मामले में आजीवन कारावास

सीहोर 24 सितंबर (नि.सं.)। आज विशेष न्यायाधीश श्री लालजी शर्मा ने एक महत्वपूर्ण मामले में रिजवान पुत्र इकबाल एवं गफार हुसैन पुत्र शोकत हुसैन निवासी गंज खाबरी अब्बल थाना बिलारी जिला मुरादाबाद उ.प्र.को मृतक शाहिद हुसैन की हत्या का दोषी पाकर आजीवन कारावास एवं रूपये 1000-रूपये के अर्थदंड से दंडित किया।
अपर लोड अभियोजक अनिल शर्मा के अनुसार दिनांक 25.11.07 को महेश यादव की सूचना पर से थाना कोतवाली मे एक अज्ञात व्यक्ति का सिर विहीन शव हत्या कर लाकर बोरे में बंद कर मिटटी का तेल डालकर आग लगा दिया को बरामद किया गया एवं थाने द्वारा अज्ञात आरोपीगण के विरूद्ध धारा 301,201, 120, बी.भा.व.वि.का अपराध पंजीबद्ध किया।
विवेचना मे उपरोक्त शव की पहचान शाहिद उर्फ छोटे खां पुत्र जाकिर हुसैन निवासी ग्राम खाबरी थाना बिलारी उ.प्र.के रूप मे की गई अनुसंधान मे आरोपीगण से पूछताछ करने पर आरोपीगण ने बताया कि मृतक 22.11.06 को उधारी का पैसा वसूलने सीहोर आया था तथा आरोपीगण ने प्लान बनाया कि मृतक के आने पर जान से खत्म कर देगे मृतक जब दिनांक 23.11.06 को आरोपीगण के साथ कमरे में गहरी नींद में सो रहा था तब ही आरोपीगण ने प्लान बनाया कि मृतक की गरदन को खंडासे से काट कर अलग कर दिया तथा मृतक की हत्या करने के बाद दूसरे दिन उसका सिर कपड़े, बेग, चप्पल को दरी, चादरों के बीच रख कर गठान बनाकर बस से इछावर लेकर गये ।
जहां से साईकल खरीद कर सायकल पर गठान लगाकर मिट्टी का तेल खरीदा एवं ग्राम बोरदी थाना इछावर जंगल में गठान को तेल डालकर आग लगा दी एवं जुर्म की रात 4 बजे बिना सिर के शव को सायकल से बोरे में भरकर नदी किनारे ले जाकर आग लगा कर नष्ट कर दिया तथा सायकल को नदी में फेंक दी।
विवेचना के दोरान आरोपीगण से हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद किये गये। अभियोजन ने न्यायालय में अपने पक्ष समर्थन में संपूर्ण साक्ष्य प्रस्तुत की न्यायालय में संपूर्ण साक्ष्य का मूल्यांकन करने के उपरांत आरोपीगण को मृतक शाहिद हुसैन की हत्या से दोषी पाते हुये आजीवन कारावास की सजा एवं 1000 रुपये का अर्थदंड तथा साक्ष्य नष् करने में धारा 20 में 3 वर्ष का कारावास की सजा से दंडित किया अभियोजन की ओर से अनिल शर्मा अपर लोक अभियोजक ने की।

एक गांव में 500 और 100 के नकली नोटों को लेकर हलचल

आष्टा 24 सितम्बर (नि.सं.)। अभी तक तो आष्टा में ही नकली नोटों ने दस्तक दे दी है कि चर्चाएं आम थी लेकिन अब नकली नोटों में योजनाबध्द तरीके से ग्रामीण क्षेत्रों में भी दस्तक दे दी है। इसी तरह की एक खबर इन दिनों आष्टा तहसील के एक ग्राम में चर्चा का विषय बनी हुई है। यहाँ के व्यापारी तो अपने यहाँ आने वाले ग्राहकों से नकली नोटों के चलने में आने की खबर के बाद आये ग्राहकों द्वारा अगर कोई ग्राहक 500 का नोट देता है तो वह उन्हे लेने को तैयार नहीं होते हैं। आष्टा तहसील का यह ग्राम जिसे नवाबी शासन में बेगम का गहना कहा जाता था, इस ग्राम में पिछले 4-5 दिनों से नकली नोटों को लेकर ग्रामीणों में अच्छी खासी चर्चा छिड़ी हुई है।
यह खुलासा उक्त ग्राम के एक बीमार व्यक्ति द्वारा जब किसी से इलाज के लिये रुपये उधार लिये और वह रुपये जहाँ देने थे वहाँ दिये तब वहाँ पर यह बात पता चली कि दिये गये नोटों में से 500 के कुछ नोट नकली हैं। तब यह खबर आष्टा तहसील के इस ग्राम में जैसे ही पहुँची हवा की तरह खबर पूरे ग्राम में फैल गई। ऐसा नहीं है कि यह खबर ग्राम के ग्रामीणों में ही चर्चारत है। खबर है कि खाकी वर्दी वालों तक भी यह जानकारी पहुँची तो है लेकिन वे भी इस चर्चा को बस सुन ही रहे हैं।
उक्त नकली नोटों को लेकर ग्राम में कुछ विवाद की स्थिति भी बन गई थी लेकिन किसी मध्यस्थता के बाद मामला शांत हो गया। देखना है कि क्षेत्र में धीरे-धीरे इस तरह नकली नोटों की दस्तक देने की चर्चाएं आष्टा से लेकर अब ग्रामीण क्षेत्रों तक फैल गई है यह आगे क्या रंग लाती है....।

नवविवाहिता को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वालों को सात वर्ष की सजा व अर्थदण्ड

सीहोर 24 सितम्बर (नि.सं.)। सत्र न्यायाधीश ए.एच.एस. पटेल द्वारा थाना दोराहा के अपराध क्रमांक 2532007, के आधार पर बने सत्र प्रकरण क्रमांक 102008 में बहू हेमलता को दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने तथा आत्महत्या के लिए विवश करने के अपराध में धारा 306 भा.द.वि. के तहत पांच-पांच वर्ष का सश्रम कारावास तथा दो हजार रुपये प्रत्येक पर अर्थदण्ड एवं धारा 498 ए भा.द.वि. के तहत दो-दो वर्ष का कारावास एवं एक-एक हजार रुपये का अर्थदण्ड किया गया है।
लोक अभियोजक ओ.पी. मिश्रा के अनुसार थाना दोराहा में दिनांक 27.10.07 को दर्ज मर्ग क्रमांक 412007 में मृतिका हेमलता द्वारा फांसी लगाकर आत्म हत्या किये जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। जांच में आरोपीगण के द्वारा कू्ररतापूर्ण व्यवहार को आत्महत्या की परीनीति माना गया। जिसके आधार पर अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना पश्चात अभियोग पत्र अधीनस्थ न्यायालय में पेश किया गया जो विचारण हेतु सत्र न्यायालय को प्राप्त हुआ। पति अवधनारायण पुत्र घीसीलाल एवं सास कलाबाई पत्नी घीसीलाल निवासी ग्राम खजूरियाकलां के विरूद्ध विचारण प्रारंभ हुआ। अभियोजन की ओर से प्रकरण में 11 साक्षीगण के कथन करवाये गये बचाव पक्ष की ओर से दो गवाह के कथन करवाये गये। साक्ष्य में मृतिका हेमलता का विवाह पांच जुलाई 2006 को सामूहिक विवाह सम्मेलन लालघाटी भोपाल में होने का तथ्य तथा विवाह के पश्चात से लगातार आरोपीगण द्वारा किये गये कू्ररतापूर्ण व्यवहार से त्रस्त होकर हेमलता द्वारा आत्महत्या किया जाना प्रकट हुआ।
विद्वान सत्र न्यायाधीश महोदय ने दोनों पक्ष की बहस श्रवण कर अपने 15 पृष्ठीय निर्णय में आरोपीगण के कृत्य को सामाजिक अपराध निरूपित करते हुए उक्त दण्डादेश पारित किया। अर्थदण्ड की राशि जमा होने पर पांच हजार रुपये मृतिका के पिता को प्रतिकर स्वरूप दिलवाये जाने के आदेश भी प्रदान किये गये है।
दोनों आरोपीगण को दंडादेश भुगताये जाने हेतु जेल भेजा गया। अभियोजन की ओर से पैरवी ओ.पी. मिश्रा लोक अभियोजक द्वारा की गई।

टिकिट के दावेदार विधायक जी के समर्थक चिंता के घेरे में

आष्टा 24 सितम्बर (नि.प्र.)। पुन: म.प्र. में भाजपा की सरकार बने इसके लिये भाजपा संगठन ने 6 माह पहले से ही संगठन स्तर पर तैयारियाँ शुरु कर दी थी वहीं कई स्तरों पर सर्वे कराकर जनता की मन: स्थिति भी भाजपा ने टटोली थी। सर्वे भाजपा के लिये सर्वे की रिपोर्ट पाँच साल पहले जा परिणाम प्राप्त हुए थे वैसी नहीं है लेकिन उतनी भी खराब नहीं आई है जिसको लेकर विरोधी दल सोच रहे थे।

सर्वे ने स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा को कहीं उमा से तो कहीं वर्तमान विधायकों के क्रियाकलापों, परिसीमन से झटका लग सकता है गत दिवस भोपाल से प्रकाशित एक दैनिक समाचार पत्र में लेखा-जोखा कालम में प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के हुए सर्वे में 62 विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायकों की स्थिति खस्ता हाल की श्रेणी में आई है।

इन 62 विधायकों में आष्टा विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान भाजपा विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय का नाम भी शामिल है। वैसे आष्टा में वर्तमान विधायक श्री मालवीय को लेकर विरोध के स्वर भाजपा द्वारा विधानसभा क्षेत्र आष्टा में जो विकास शिविर का आयोजन किया गया था तभी से आभास शुरु हो गया था। उसके बाद भी संगठन के जितने कार्यक्रम बैठकें हुई उसमें भी कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ नेताओं के सामने आरोप-प्रत्यारोप लगाये थे। सर्वे में वर्तमान विधायक जी का नाम खस्ताहाल सूची में आने से आष्टा से भाजपा की और से टिकिट मांग रहे अन्य दावेदारों की दावेदारी में उक्त लेखा-जोखा की रिपोर्ट से काफी बल मिला है वैसे वर्तमान विधायक रधुनाथ सिंह मालवीय पूरी तरह आश्वस्त हैं कि पाँच साल में आष्टा विधानसभा क्षेत्र के लिये उन्होने जो कुछ किया उसे नकारा नहीं जा सकता है और पार्टी पुन: उन्हे उम्मीद्वार बनायेगा लेकिन जब से सर्वे की सूची विश्लेषण तथा इन्दौर से प्रकाशित एक दैनिक समाचार-पत्र में आष्टा विधानसभा के लिये भाजपा के उम्मीद्वारों की पैनल में आष्टा से वर्तमान विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय एवं पूर्व विधायक रंजीत सिंह गुणवान का नाम आया है तभी से आष्टा भाजपा में काफी हलचल मची हुई है।

पहले पुलिस वाले पिटे फिर ठेकेदार के लोगों को पीटा

जावर 24 सितम्बर (नि.प्र.) जावर पुलिस वाले किसी को पीटे तो खबर इतनी महत्वपूर्ण नहीं है लेकिन अगर पुलिस वालों को पीटा जाये तो खबर महत्वपूर्ण बन जाती है जावर क्षेत्र में कुछ दिनों पूर्व आमला जोड पर एक पुलिस का अधिकारी पिटा था अब खबर है की कल रात्री में जावर जोड के आस-पास एक ढाबे पर कुछ लोगों ने नशे में घुत पुलिस वालों को पीटा बाद में पुलिस वालों को अहसास हुआ कि हम तो खाकी वर्दी वाले है पीटने का काम तो हमारा है ओर हम ही पिट गये बस फिर क्या था पुलिस वालों को भी खाकी वर्दी की ताकत का एहसास हुआ और फिर पुलिस वालों ने उन्हें पीटा जिनसे वे पिट गये थे। पिटे पुलिस वाले जावर थाने में पदस्थ बताये गये है वही जिन लोगों ने पीटा वे फोरलेन सड़क पर कार्य करने वाले लोग बताये जाते है उक्त पिटाई कांड पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है वैसे पीटने वाले दोनों पक्ष मौन है........

धाकड़ साईकिल से गिरे

मैना 24 सितम्बर (नि.प्र.)। कुमड़ावदा जोड़ निवासी अजय सिंह पिता रतन सिंह धाकड़ साईकिल से गिरकर घायल हो गये जिन्हे इलाज के लिये आष्टा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कुमड़ावदा जोड़ पर निवास करने वाले अजय सिंह धाकड़ रोज की तरह अपनी साईकिल से ग्राम में स्थित दूध डेरी खोलने जा रहे थे तब ही रामनारायण के मकान के पास उनकी साईकिल का चिमटा और बम्फर टूट जाने से वो साईकिल से गिर पड़े जिससे उनके बांये हाथ जो पहले से ही खराब है कि कोहनी एवं सिर पर चोंटे आई है। ग्रामवासियों की मदद से उन्हे उपचार हेतु आष्टा सिविल अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

मिनी बस की टक्कर से घायल ग्रामीण की मौत

इछावर 24 सितम्बर (नि.सं.) इछावर थाना क्षेत्र में मंगलवार की शामि मिनी बस की टक्कर से घायल एक व्यक्ति की इलाज के दौरान जिला चिकित्सालय सीहोर में मौत हो गई। वही दो अन्य वाहन दुर्घटना में दो लोग घायल हो गये।
जानकारी के अनुसार ग्राम खेड़ीपुरा इछावर निवासी 45 वर्षीय जगन्नाथ आ. टीकाराम खाती मंगलवार की शाम अपने खेत से घर वापस आ रहा था तभी ढाबला मार्ग पर खप्पन बड़ली व काका की पुलिया के मध्य झाबला तरफ से आ रही मिनी बस क्रमांक एम.पी.04 जी 7427 के चालक ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन को चलाते हुये जगन्नाथ खाती को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल जगन्नाथ को इलाज हेतु सीहोर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां पर उसकी मौत हो गई।
इधर आष्टा थाना क्षेत्र में राजमार्ग स्थित कोठरी पुलिया के समीप कमलसिंह को आष्टा तरफ से आ रहे अज्ञात बाइक चालक ने उसकी सायकल में टक्कर मारकर घायल कर दिया। जिसे प्राथमिक उपचार हेतु आष्टा अस्पताल में दाखिल कराया गया। एक अन्य दुर्घटना में एम्बुलेंस क्रमांक जीजे 18 जे-3651 के चालक ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये आष्टा तरफ आ रहे बाइक चालक बद्रीप्रसाद को टक्कर मारकर घायल कर दिया। घायल बद्रीप्रसाद को आष्टा अस्पताल इलाज हेतु भेजा गया है।



शासकिय कर्मचारी ने चलाई तलवारें, 3 घायल
सीहोर 24 सितम्बर (नि.सं.)। समीपस्थ ग्राम में एक शासकिय कर्मचारी ने बिना बात के धारदार हथियारों से ग्राम के बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया। इनमें दो की टांग में फेक्टर हो गया है। पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार रफीकगंज रामगंज में पिछले दिनों दो किशोरवय जितेन्द्र परमार और सुनील मालवीय के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था जिसमें जितेन्द्र के साथ मारपीट हो जाने पर इसकी माताजी ने ग्राम की ही एक आटा चक्की पर आकर अपशब्द बोलना शुरु कर दिये थे। जिस पर बाला प्रसाद ने इन्हे समझाया कि आप अपशब्द मत बोलें तो उन्होने बजरंग दल के खिलाफ ही बोलना शुरु कर दिया। इस विवाद में यहीं उपस्थित अनार सिंह परमार ने भी कुछ अपशब्द बोले जिसे यहाँ बाला प्रसाद और मुकेश परमार ने अपने स्तर पर समझाईश दे दी। बाला प्रसाद के साथ अनार सिंह द्वारा की गई मारपीट में इसे भर्ती होना पड़ा । मुकेश भी इसके साथ भर्ती हुआ।
दूसरे दिन जब यह अपने ग्राम पहुँचे तो वहाँ रास्ते में ही अनार सिंह परमार जो शासकिय कर्मचारी है, डाइट संस्था में यह चालक के पद पर है और पूर्व में इसकी वाहन की टक्करों से कई लोग घायल हो चुके हैं, ने ग्राम में भेरु सिंह परमार के कुएं के सामने अपने बेटे सुनील व अविनाश व भांजे सतीश व हरिओम के साथ बाला प्रसाद व मुकेश परमार पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इन्हे बचाने आये कीर्तिपाल परमार के सिर में तलवार मार दी गई। इस प्रकार बाला प्रसाद व मुकेश के पैर की हड्डी इन लोगों ने तोड़ दी। दोनो को फेक्चर हुआ है बाला प्रसाद के पैर में राड डली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।


पत्नी के चरित्र पर संदेह कर मारपीट
सीहोर 24 सितम्बर (नि.सं.) दोराहा थाना क्षेत्र के एक ग्रामीण ने अपनी पत्नि के चरित्र पर संदेह कर उसके साथ अमानवीय तरीके से मारपीट की घटना की रिपोर्ट पर दोराहा पुलिस ने अपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम तोरनिया निवासी अशरफ आ. मोर अली गत मंगलवार को अपनी 45 वर्षीय पत्नी शहीद बी को घर से साथ लेकर अपने खेत पर गया जहां पर दोनों शाम तक भुट्टे तोड़ते रहे तथा वही पर अशरफ ने अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करते हुये उसके साथ अमानवीय तरीके से मारपीट की व टपरिया में लाकर पटक दिया।

चंद कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ धरना किया

आष्टा 24 सितम्बर (नि.प्र.) युवा कांग्रेस नेता घनश्याम जांगड़ा मित्र मण्डल द्वारा भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरूद्ध जन आशीर्वाद रैली में शासन के पैसों का दुरुपयोग केन्द्र सरकार की योजनाओं को अपना बताकर वाहा-वाही लूट रही सरकार के विरोध में एक दिवसीय धरना तहसील कार्यालय के समक्ष दिया गया। धरने को जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश परमार, प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव हरपाल ठाकुर, जिला एन.एस.यू.आई. अध्यक्ष जितेन्द्र शोभाखेड़ी, ब्लाक युवा कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र टीपाखेड़ी, जिला जन स्वास्थ्य रक्षक अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर, सहकारी नेता सोभालसिंह भाटी, ब्लाक अनु. जाति प्रकोष्ठ अध्यक्ष देवकरण पहलवान आदि ने संबोधित किया इस अवसर पर पूर्व जनपद अध्यक्ष श्रीमति गुलाब बाई ठाकुर, युवा नेता गोरेमिया, विक्रम पेरवाल, शिवनारायण परमार, अनारसिंह मेवाड़ा, किशोर पाटीदार, दिनेश ठाकुर, सिद्धान्त सेठी, हजारीलाल जांगड़ा, भेरूसिंह मालवीय, बनखेड़ा, पुनीत तिवारी, नन्दू पहलवान, मुजीब खां, छोटू खां, देवराज ठाकुर, पवन पहलवान, राधेश्याम अलेरिया प्रमुख रूप से उपस्थित थे। धरना कार्यक्रम के पश्चात महामहीम राज्यपाल के नाम एस.डी.एम. आष्टा को ज्ञापन सौंपा गया। कार्यक्रम का संचालन आम आदमी के सिपाही जितेन्द्र ठाकुर फूडरा ने किया। आज धरना स्थल पर कांग्रेस के कई बड़े नेता पार्षद, जनपद सदस्य, सरपंच नजर नहीं आये धरना स्थल पर गिनती के कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Wednesday, September 24, 2008

कांग्रेस के नामों की चर्चाएं सरगर्म, कौन देगा दिल्ली में किसको मात

सीहोर 23 सितम्बर (आनन्द गाँधी)। एक लम्बे समय बाद कांग्रेस की टिकिट दावेदारी में कुछ ऐसे महत्वपूर्ण नाम सामने हैं जो चर्चाएं खास बन गये हैं। यूँ तो सीहोर के पुराने और दमदार नेताओं के नाम कांग्रेस से आगे आने चाहिये थे लेकिन परिस्थितियाँ और समय की गति ने इनके नाम पीछे कर दिये हैं लेकिन आज जिनके नाम सामने हैं वो नाम कुछ ऐसे हैं जिन्हे आज से 5 साल पूर्व इस स्थिति में देखा और समझा नहीं जा सकता था। ऐसे नामों का आज कांग्रेस में सीहोर विधान सभा सीट के लिये अपनी दमदारी और दावेदारी पेश करना, कांग्रेसी हल्कों में ही नहीं बल्कि हर राजनैतिक गलियारे में चर्चाओं में बना हुआ है।
यूँ तो प्रसिध्द आबकारी ठेकेदार राकेश राय को कांग्रेस ने कभी वजनदारी से नहीं लिया था। पूर्व में उन्हे कांग्रेस सेवादल का जिले का प्रभार अवश्य सौंपा गया था और इसीलिये जब कांग्रेस से उन्हे टिकिट नहीं मिला तो राकेश राय अपने दम पर कांग्रेस के विरुध्द निर्दलीय चुनाव लड़ते हुए मैदान में कूद गये तो उन्हे नगर पालिका अध्यक्ष के पद पर जनता ने बड़ी आशा और विश्वास के साथ काबिज कर दिया।
सीहोर नगर पालिका चुनाव में एक निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में चुनाव लड़ रहे आबकारी ठेकेदार राकेश राय को और अधिक विशेष लाभ मिला उनके छोटे भाई अखिलेश राय की लोकप्रिय छवि का। जिस समय अखलेश राय ने राकेश राय के पक्ष में प्रचार की कमाल संभाली तो जनता सड़क पर निकलकर उनके साथ हो गई। अंतत: कई घोषणाओं के अंबार और उस पर जनता के विश्वास ने राकेश राय को उस समय विजयश्री वरण दिलाई। निर्दलीय राकेश राय को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पचौरी ने एक बार फिर अपने साथ कर लिया और आज राकेश राय वापस कांग्रेस में शामिल हो गये।
नगर पालिका अध्यक्ष बने पूर्ववर्ती दमदार कांग्रेस नेता जसपाल सिंह अरोरा ने भी नपाध्यक्ष बनने के बाद विधानसभा चुनाव की दावेदारी की थी। इसके बाद अब राकेश राय भी नगर पालिका अध्यक्ष बनने के साथ ही विधानसभा की दावेदारी करते नजर आ रहे हैं।
बरसात के इस मौसम में जहाँ पूरा नगर शुध्द पेयजल के लिये तरस रहा है, नगर में सड़क कम गड्डे यादा नजर आ रहे हैं, भ्रष्टाचार की चर्चाएं सरगर्म हैं तो फिर ऐसे में सीहोर नगरीय क्षेत्र में राकेश राय को विधानसभा का टिकिट मिले इस पक्ष में कितने लोग हैं और जनता उन्हे कितना चाहती है ? यदि इस आंकलन पर कांग्रेस ने टिकिट तय किया तो निश्चित ही राकेश राय के लिये परिस्थितियाँ कुछ गंभीर हो जायेंगी।
दूसरी और भी अचानक उभरे नेता के रुप में अक्षत कासट हैं, जो दिल्ली से लेकर सीहोर तक की राजनीति करने में माहिर नजर आ रहे हैं। दिल्ली के केन्द्रीय विभाग में वह केन्द्रिय पद पर क्या बैठे सीहोर में उनके समर्थकों ने एक विशाल स्वागत जुलूस निकाल दिया। तब से लेकर अब तक अधिकांश आंदोलन और सार्वजनिक घटनाक्रमों में अक्षत कासट का नाम सामने आ ही जाता है। यूँ अक्षत सीहोर में कांग्रेस के उन पुरोध्दा पूयनीय श्री भंवरलाल जी साहब कासट के पौते हैं जिनका नाम आज भी कांग्रेस के वरिष्ठजन अतिसम्मान के साथ लेते हैं। कासट परिवार का कांग्रेस में अच्छा-खासा दखल भी है। और जब सुरेश पचौरी लोक सभा का चुनाव सीहोर से लड़े थे तब देश की सबसे यादा प्रभावी नेत्री उमाश्री भारती तक को कुछ हिलाकर उन्होने रख दिया था तो उस समय देखने में आया था कि सीहोर के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष श्री नारायण कासट नदीम, सुरेश पचौरी के साथ उनके वाहन में अति विशेष सलाहकार के रुप में मौजूद रहते थे।
इधर दमदार कांग्रेस नेता जसपाल अरोरा अवश्य इस बार कानून की पेचीगदी में उलझ गये हैं लेकिन वह भी चाची श्रीमति अमिता अरोरा के लिये विधानसभा का टिकिट लेने की इच्छा रखते हैं। रही बात दिग्विजय सिंह के करीबी मित्र कांग्रेस नेता प्रमोद पटेल की, तो सूत्रों का यह कहना है कि इस बार काकी कोकिला बेन पटेल के लिये पटेल परिवार टिकिट की मांग रखेगा, और यह दोनो ही नेता महिला कोटे का उपयोग करते हुए लाभ उठाना चाहते हैं।
यहाँ इतना अवश्य कहा जा सकता है कि पूर्ववर्ती नगर पालिका अध्यक्ष रुकमणी रोहिला हों या वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय। इन दोनो ही के कार्यकाल के चलते घर बैठे-ठाले कांग्रेस नेता जसपाल सिंह अरोरा की पूछ परख स्वत: बढ़ गई है और सीहोर में अरोरा के नगर पालिका कार्यकाल की याद हर आम व्यक्ति करता नजर आता है।
एक और दिशा से विचारा जाये तो जसपाल अरोरा और राकेश राय दोनो ही एक-एक बार कांग्रेस से निष्कासित हो चुके हैं और निर्दलीय चुनाव भी कांग्रेस के खिलाफ लड़ चुके हैं।
कांग्रेस की राजनीति का ऊँट कब किस करवट बैठ जाये ? कि न बातों से कौन-सा कांग्रेस नेता प्रभावित हो जाये ? और किन कारणों से किस प्रत्याशी को टिकिट मिल जाये। कांग्रेस में भी इसका भरोसा नहीं किया जा सकता क्योंकि पिछली बार ही जहाँ इछावर से बलवीर तोमर और अभय मेहता वजनदार नजर आते थे वहीं हेमराज परमार को पिछली बार टिकिट दिया गया था। सीहोर में भी अचानक बाहरी उम्मीद्वार थोपकर सबको स्तब्ध कर दिया गया था। तो कुल मिलाकर यह स्पष्ट नहीं कहा जा सकता कि कांग्रेस में टिकिट किसको मिलेगा ।
आज एक प्रादेशिक समाचार पत्र में आये समाचार के अनुसार दिल्ली में जिन दो नामों की चर्चाएं कांग्रेस से चल रही हैं उनमें एक नाम युवा नेता अक्षत कासट का है और दूसरा नाम नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय का है।
अब चर्चाएं चल रही हैं कि यदि राहुल भैया गाँधी का युवा फेक्टर काम करेगा तो निश्चित ही सीहोर से एक युवा अक्षत कासट को भी टिकिट मिल सकता है लेकिन क्या अक्षत को कांग्रेस इतनी-सी उम्र में टिकिट देगी ? दूसरी और यदि प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पचौरी की चली तो वह उनके समर्थक राकेश राय को ही टिकिट देंगे ऐसा भी विश्वास व्यक्त किया जा रहा है।
हालांकि जानकारों का कहना है कि हर बार की तरह राजधानी से लगे सीहोर में सबसे आखिरी में टिकिट घोषित होंगे और देश की राजधानी दिल्ली में भले ही पूरे मध्य प्रदेश के अधिकांश विधानसभा क्षेत्रों के नाम घोषित हो जायें लेकिन विवादित और असमंजस वाली सीहोर सीट के नाम आखिरी में घोषित होंगे।
इन सारी चर्चाओं को भूलकर एक बार सुरेन्द्र सिंह ठाकुर का स्मरण भी कर लिया जाना चाहिये। कांग्रेस ने पिछली बार समीपस्थ बैरसिया निवासी सुरेन्द्र सिंह ठाकुर को सीहोर का टिकिट दिया था लेकिन आश्चर्य तो तब हुआ था कि एक बाहरी कांग्रेसी उम्मीद्वार ने स्थानीय भाजपा के लोकप्रिय उम्मीद्वार रमेश सक्सेना के लिये परेशानी खड़ी कर दी थी। और हवाओं का रुख मोड़ते हुए मतलब जहाँ पूरे प्रदेश में एक तरफा भाजपा की हवा थी वहाँ सीहोर में एक बाहरी कांग्रेस उम्मीद्वार सुरेन्द्र सिंह ठाकुर ने 10-20 हजार वोट नहीं बल्कि 42 हजार मत प्राप्त किये थे। इतने अधिक मत एक बाहरी उम्मीदवार को मिलना भी चर्चाओं में आ गया था। लेकिन इस बार सुरेन्द्र सिंह ठाकुर को क्या टिकिट दिया जायेगा ? क्या वह अब कांग्रेस में इसकी पात्रता रखते हैं।
कुल मिलाकर कांग्रेसी हल्कों में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है ? सीहोर से किसको ? किसके कोटे से टिकिट मिलता है ? क्या चल रहे नामों में से ही किसी एक को टिकिट मिलेगा अथवा इस बार भी कोई नया नाम कांग्रेस पेश करेगी देखते हैं...।