Tuesday, September 30, 2008
आगामी त्यौहारों को उत्साह उमंग के साथ मनाये जाने के लिए शांति समिति की बैठक हुई
जावर 29 सितम्बर (नि.प्र.) नवदुर्गा उत्सव ईद उल फितर एवं दीपावली का पर्व उत्साह उमंग के साथ मनाये जाने के लिए शनिवार को कस्बा चौकी में तहसीलदार एस.डी. शर्मा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में आने वाले त्यौहारों की व्यवस्था के बारे में विस्तार से चर्चा हुई जिसमें सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखे। हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष राजेनद्र सिंह जोकि दशहरा उत्सव समिति के भी अध्यक्ष है ने नगर की प्रकाश व्यवस्था चल समारोह के मार्ग को ठीक करवाना अखाड़ा मैदान पर मिट्टी डलवाना, राम रावण युद्ध के मैदान को समतल करवाया जाय। पापनी के टेंकर की व्यवस्था करें मेला प्रांगण में विशेष रूप से साफ-सफाई करवाना मेला क्षेत्र व नवरात्रि पर्व के दौरान पुलिस बल की भी पर्याप्त व्यवस्था जैसी प्रमुख समस्याओं को बैठक में रखी गयी शहर काजी अजीजुरहमान ने ईद के पर्व पर भी ईदगाह स्थल की साफ सफाई प्रकाश व पानी के टेंकर की प्रमुख जगह पर लगाने की बात कही और इन सभी बताये गये बिन्दुओं पर तत्काल अमल करवाने की बात भी कही इस पर तहसीलदार शर्मा ने न.प. अधिकारी शर्मा को सदस्यों द्वारा बताई गई समस्याओं को शीघ्र पूरा करवाने के निर्देश दिये। इसके बलावा सदस्यों की मांग थी कि नवरात्रि एवं दशहरा पर्व पर बिजली कटौती न की जाय इस पर मण्डल के ए.ई. आर.एस. मालवीय का कहना था कि स्थानीय स्तरा पर से कटौती नहीं की जायेगी ऊपर से जो भी कटौती हो रही है उसके सम्बन्ध में वरिष् अधिकारियों के सामने आपकी बात रखूंगा। बैठक में प्रमुख रूप से नन्नूलाल वर्मा, जगन्नाथसिंह खुमानसिंह, राकेश सिंह, हरीश शर्मा, रमेश पाटीदार, हमीद खां, मन्सूरी, कृपालसिंह, वीरेन्द्रसिंह, शैलेष वैध, संजय अजमेरा, भूपेन्द्र सिंह, मनोज वैध के अलावा अधिकारी कर्मचारी पत्रकार उपस्थित थे।