सीहोर 24 सितम्बर (नि.सं.)। रात करीब 10 बजे ब्रह्मपुरी कालोनी के पास सड़क किनारे दर्द से कराह रहे अपने पिता को देखकर उनका बालक ठिठका, पेट पूरा चीरा हुआ था। बालक किसी तरह इसे अस्पताल लाया लेकिन यहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसकी हत्या क्यों हुई ? कैसे हुई ? किसने की ? इसकी जांच पुलिस ने शुरु कर दी है।
जानकारी के अनुसार रात करीब 10 बजे सड़क किनारे कमल उर्फ चंदर मालवीय पुत्र गंगाराम मालवीय देवनगर कालोनी निवासी उम्र 45 वर्ष घर से कुछ दूरी पर पड़ा हुआ था। इसका बेटा संजू मालवीय रात कहीं से टीवी फिल्म देखकर आ रहा था जिसे रास्ते में पिता सड़क पर दिखे। पिता को घायल अवस्था में देखते ही वह हतप्रभ रह गया। यहाँ उसने किसी की मदद लेकर मोटर साईकिल पर ही कमल चंदर मालवीय को अस्पताल लाया यहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया।
संजू ने फुरसत को बताया कि मेरे मामा का हाथ जिसने तोड़ दिया है उसने धमकी दी थी। 3-4 दिन पहले ही एक विवाद में इनके परिवार की लड़ाई हो गई थी जिसमें दूसरे पक्ष में धमकी दी थी। संजू यहाँ मौके पर पुलिस से कह रहा था कि हम कैसे किसी पर आरोप लगा दे।
इस हत्या के मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया है और रात 10 बजे से ही घटना की जांच शुरु कर दी है।