Thursday, September 25, 2008
चंद कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ धरना किया
आष्टा 24 सितम्बर (नि.प्र.) युवा कांग्रेस नेता घनश्याम जांगड़ा मित्र मण्डल द्वारा भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरूद्ध जन आशीर्वाद रैली में शासन के पैसों का दुरुपयोग केन्द्र सरकार की योजनाओं को अपना बताकर वाहा-वाही लूट रही सरकार के विरोध में एक दिवसीय धरना तहसील कार्यालय के समक्ष दिया गया। धरने को जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश परमार, प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव हरपाल ठाकुर, जिला एन.एस.यू.आई. अध्यक्ष जितेन्द्र शोभाखेड़ी, ब्लाक युवा कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र टीपाखेड़ी, जिला जन स्वास्थ्य रक्षक अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर, सहकारी नेता सोभालसिंह भाटी, ब्लाक अनु. जाति प्रकोष्ठ अध्यक्ष देवकरण पहलवान आदि ने संबोधित किया इस अवसर पर पूर्व जनपद अध्यक्ष श्रीमति गुलाब बाई ठाकुर, युवा नेता गोरेमिया, विक्रम पेरवाल, शिवनारायण परमार, अनारसिंह मेवाड़ा, किशोर पाटीदार, दिनेश ठाकुर, सिद्धान्त सेठी, हजारीलाल जांगड़ा, भेरूसिंह मालवीय, बनखेड़ा, पुनीत तिवारी, नन्दू पहलवान, मुजीब खां, छोटू खां, देवराज ठाकुर, पवन पहलवान, राधेश्याम अलेरिया प्रमुख रूप से उपस्थित थे। धरना कार्यक्रम के पश्चात महामहीम राज्यपाल के नाम एस.डी.एम. आष्टा को ज्ञापन सौंपा गया। कार्यक्रम का संचालन आम आदमी के सिपाही जितेन्द्र ठाकुर फूडरा ने किया। आज धरना स्थल पर कांग्रेस के कई बड़े नेता पार्षद, जनपद सदस्य, सरपंच नजर नहीं आये धरना स्थल पर गिनती के कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।