Tuesday, September 30, 2008

जोरदार कटाई शुरु मजदूरी 100 रु.रोज पहुंची बाजार सुनसान हुए

आष्टा 29 सितम्बर (नि.प्र.) कडक़ड़ाती धूप ने खेतों में खड़ी सोयाबीन की फसल को पका दिया है जल्दी आने वाली क्वालिटी का सोयाबीन की कटाई युद्धस्तर पर शुरू हो गई है वही जवाहर 335 सोयाबीन में अभी तक एक सप्ताह की देरी है सोयाबीन कटाई का कार्य एवं थ्रेसिंग का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू होने से अचानक जो मजदूर 40-50 रुपये में शुरूआती दौर में मिल रहाथा उसके रेट बढ़कर 100 रुपये प्रतिदिन हो गये है सोयाबीन की कटाई का कार्य युद्ध स्तर पर शुरु होने से बाजार मंडी सुनसान हो गई है ऐसा लगभग 8 से 15 दिन रहेगा मंडियों में नमे सोयाबीन की आवक बढ़ रही है भाव गीला सोयाबीन 14 से 1600 रुपये तथा सूखा सोयाबीन 1800 से 2000 तक बिक रहा है दशहरे बाद आवक बढ़ने की उम्मीद है।