Monday, September 29, 2008

जुंआरियों को पकड़ने पहुँची पुलिस को देख जुंआरी भागे

आष्टा 28 सितम्बर (नि.सं.)। मयूर टाकीज के पीछे आज दोपहर में कुछ युवक जुंआ खेल रहे थे। उन्हे जुंआ खेलते देख पारसमल जैन ने एसडीओपी आष्टा, ओंकार सिंह कलेश को सूचना दी। एसडीओपी की सूचना के बाद आष्टा थाने से चार-पाँच पुलिस कर्मी इन जुंआरियों को पकड़ने के लिये टाकीज मार्ग पर पहुँची। जुंआरियों ने पुलिस को देख दुड़की लगाई जिसमें एक जुंआरी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
कुछ भाग गये। भागने में एक युवक जिसका नाम अयाज अली है, को पैरों में गंभीर चोंटे आई। तब जो लोग वहाँ आ गये थे उसे इलाज के लिये सिविल अस्पताल ले गये। थाना प्रभारी हनुमंत सिंह राजपूत ने बताया कि इरशाद नामक युवक पकड़ा गया है तथा अब्बास खां, शफीक खां, पीलू खां भाग गये तथा अयास उद्दीन जिसे पैरों में चोंट आई उसे उचित इलाज के लिये भोपाल भेज दिया गया है। आज जैसे ही उक्त खबर कसाईपुरा क्षेत्र के लोगों को मालूम पड़ी वह बड़ी संख्या में सिविल अस्पताल पहुँच गये तथा यहाँ इन्होने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस ने इसे डंडे से मारा है, इसलिये इसके पैर में चोंट आई है जबकि टीआई का कहना है कि जिस वक्त पुलिस सूचना पर इन्हे पकड़ने पहुँची तब शिकायतकर्ता तथा अन्य नागरिक लोग भी घटना स्थल भी उपस्थित थे तथा उनके सामने ही यह युवक पुलिस को देख पुलिस की पकड़ से बचने के लिये भागे जिसमें अयासउद्दीन के पैरों में चोंटे आई है। पुलिस ने घटना स्थल से इनके पास से 185 रुपये नगदी, 52 पत्ते जप्त कर जुंआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। आज सिविल अस्पताल में पहुँचे लोगों ने इस पूरे मामले को बड़ी सफाई से मोड़ देने के काफी प्रयास किये तथा वह इस मामले को लेकर पुलिस को घेरने के प्रयास में थे लेकिन इन्हे जो उम्मीद थी उन लोगों का सहयोग नहीं मिल पाया।