Tuesday, September 30, 2008

सिद्धहनुमान मंदिर पर विधायक निधि से निर्माण कार्य प्रारंभ

सीहोर 29 सितम्बर (नि.सं.) श्री सिद्ध हनुमान मंदिर नमक चौराहा पर भव्य निर्माण कार्य चल रहा है सीहोर क्षेत्र के विधायक रमेश सक्सेना द्वारा मंदिर निर्माण हेतु एक लाख पचास हजार रुपये की घोषणा की थी।
विधायक द्वारा श्री सिद्ध हनुमान जी महाराज की पूजन अर्चना के साथ विधायक निधि से कार्य प्रारंभ किया।
उक्त जानकारी प्रेस प्रवक्ता प्रहलाद दास शर्मा पिंकी ने दी उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से धर्मेन्द्र यादव, विनोद जैन, शंकर प्रजापति मंदिर समिति के अध्यक्ष हरीशचन्द्र अग्रवाल, संरक्षक जमना प्रसाद वर्मा, सत्यनारायण चौरसिया, संयोजक राजकुमार ताम्रकार, गोविन्द ताम्रकार, नंदलाल राठौर, संतोष राठौर, मोहित गोयल, दिलीप राठौर, निलेश जैपुरिया, हरीश चौरसिया, रामस्वरूप ताम्रकार, संतोष ताम्रकार, ओमप्रकाश सोनी नितेश, चन्द्रकिशोर शर्मा, संतोष ताम्रकार, हरी ताम्रकार, गोल्डी जैपुरिया, शैलेष अग्रवाल, त्रिलोकी शर्मा, ओम शर्मा, महेश टेलर, कमल जैन, शिवनारायण शास्त्री, अनूप साहू, आनन्द गांधी, राधाकिशन साहू, आशीष पचौरी आदि अनेक सैकड़ों धर्म प्रेमी बन्धु शामिल हुऐ।