Friday, July 25, 2008

सांई भक्तों ने शिर्डी के सांई बाबा मंदिर में झण्डा चढ़ाया

सीहोर 24 जुलाई (नि.सं.)। 19 जुलाई को गुरूपूर्णिमा के उपलक्ष्य मे निकली सांई रथयात्रा ने दिनांक 20 जुलाई को शिर्डी के सांई बाबा मंदिर में बडे विधी विधान से खण्डबों मंदिर मे भग्वा ध्वज का शिर्डी के महंतो द्वारा पूजन कराया गया इसके पश्चात सांई भक्तो द्वारा सांई बाबा की आरती करके खण्डोवा मंदिर से सतगुरू श्री सांईनाथ महाराज की विराट भव्य शोभायात्रा शिडी के प्रमुख मार्गो से होती हुई श्री सांई नाथ मंदिर पहुंची।

इसमे सदगुरू श्री सांईनाथ महाराज का सीहोर से आई भक्तो की टोली ने मंदिर के मंहतो को भग्वा ध्वज भेंट किया मंदिर के मंहतो ने भग्वा ध्वज को सांई नाथ के चरणों में अर्पित कर ध्वजा को पुन: सांई भक्तों को चाणक्यपुरी में नव निर्माण मंदिर में चढाने हेतु दिया उक्त भक्तो की टोली मे मुख्य रूप से सांईरथ यात्रा के प्रभारी राजेश राठौर, एवं कोषाअध्यक्ष किशन चन्द्र जी आहुजा, एवं सांई संस्थान सेवा समिति के संयोजक सुनील धाड़ी, हिन्दु युवा शक्ति सेना के प्रदेश अध्यक्ष पं.दुष्यंत समाधिया, वासुदेव जादवानी, एवं महिला मण्डल से श्रीमति नीलू सिंह सेंगर, ज्योति रैकवार,जुली राठौर, लक्ष्मी ठाकुर आष्टा, श्रीमति सुशीला राठौर, अन्य सांई भक्तो ने शिर्डी के सांई बाबा के भक्ति पूर्ण दर्शन कर लाभ उठाया। अन्य धार्र्मिक स्थल शनि सिंगनपुर,नासिक,के मुक्ती धाम,एवं त्रव्म्बकेश्वर महेश्वर आदि देव स्थल के दर्शन किये। रात्रि में 10.30 बजे सोमवार सांई रथयात्रा सांई नाथ मंदिर चायक्यपुरी में समाप्त हुई।