Monday, July 28, 2008

पालको ने शाला में पहुँचकर बनाया शिक्षक के खिलाफ पंचनामा

मेहतवाड़ा 27 जुलाई (नि.प्र.)। समीपस्थ ग्राम खेड़ापुरा में प्राथमिक शाला में दो शिक्षक पदस्थ है विगत समय से दोनो शिक्षक न तो स्कूल खोलते हैं यदा-कदा स्कूल खोलते हैं तो समय से पूर्व ही बंद करके चले जाते हैं और पूछने पर बताते हैं कि शासकिय कार्य से जा रहे हैं। गुरुवार को ग्राम के समस्त पालक व ग्रामीणजन स्कूल पहुँचे पर स्कूल में ताला लगा मिला तभी पालकों ने संकुल प्रभारी अतार सिंह को तत्काल फोन कर स्कूल में बुलवाकर शाला भवन का ताला खुलवाया तभी ग्रामीणों ने संकुल प्रभारी के समक्ष शिक्षक के खिलाफ पंचनामा बनाकर बी आर सीसी आष्टा को भेजा पालकों ने पंचनामे में बताया की शिक्षक मंदरुप सिंह सोलंकी शासकिय नियमों का उल्लंघन कर अपनी मनमानी से स्कूल चलाते हैं उन्होने बताया की उक्त शिक्षक शासन से आने वाली धन राशि का झूठे बाऊचर लगाकर 5000 हजार रुपये निकाल लिये इसी प्रकार यह शिक्षक मध्यान भोजन में भारी गड़बड़ी करता है। शिक्षक की हठधर्मिता से मध्यान्ह भोजन स्कूल में बनने की बजाय किसी व्यक्ति विशेष के यहाँ बनवाता है। शिक्षक मंदरुप सिंह ने अपने छोटे भाई को शिक्षक पालक संघ का अध्यक्ष बना दिया परंतु उक्त पालक संघ अध्यक्ष देवास में किसी कंपनी में कार्यरत हैं और देवास में ही निवासकर अपने बच्चों को देवास के स्कूल में ही शिक्षा दिलवा रहे हैं।
ग्रामीणों ने शासन से मांग की है कि उकत शिक्षकों को तुरंत हटाकर नई पदस्थापना की जाये।
पंचनामा बनाने वाले ग्रामीण व पालक में पूर्व सरपंच रामप्रसाद बरोदिया, गोपीलाल, करण सिंह, प्रेम सिंह, संतोष कुमार, प्रभुलाल, जीवन सिंह, धीरज सिंह, रुगनाथ सिंह, ऊंकार सिंह, पूरन सिंह, फूल सिंह, मान सिंह, अशोक अनार कैलाश, लालजीराम, विक्रम सिंह, सोदान सिंह, राकेश आदि संकुल प्रभारी ने कहा कि हम विभागीय जांच करवाकर दोषी शिक्षक पर कार्यवाही की जावेगी।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।