Wednesday, July 30, 2008

बिजली गिरने से कई पक्षी मरे, टीवी-पंखे जले

आष्टा 29 जुलाई (नि.सं.)। कल रात से आष्टा में मूसलाधार वर्षा के कारण आकाशीय बिजली कड़कने से आष्टा नगर की इन्द्रा कालोनी में कुछ मकानों पर आकाशीय बिजली गिरने से कोई जनहानि तो नहीं हुई लेकिन धन हानि की खबर आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात्रि में आकाशीय बिजली गिरने से इन्द्रा कालोनी क्षेत्र में लगभग 20 से 25 पक्षियों की मृत्यु हुई वहीं महेश होलाराम के मकान के पंखे और टीवी जल गये। इसकी दुकान में भी कुछ सामान जला। इसे चाचा कैलाश के घर में भी टीवी पंखे जले। वहीं देवबगस के मकान में भी आकाशीय बिजली से नुकसान हुआ।
प्रदीप राठौर के मकान में भी आकाशीय बिजली के चलते इसके घर के 4 पंखे जल गये।

तड़ित चालक ने मंदिर को बचाया
कल रात की तरह आज दिन में भी नगर आसपास के क्षेत्रों में मूसलाधार वर्षा हुई तथा बिजली कड़की। दोपहर में लगभग ढाई बजे ग्राम कुरावर में स्थित श्रीराम मंदिर पर आकाशीय बिजली गिरी लेकिन मंदिर के शिखर ऐसी विपदाओं से मंदिर को बचाने के लिये लगाया गया तड़ित चालक ने आज मंदिर की रक्षा की। आकाशीय बिजली का प्रभाव तड़ित चालक ने निष्प्रभाव किया लेकिन शिखर की छत पर लगा ध्वज पूरी तरह जल गया तथा जिस बांस में वह ध्वज लगा था उसके टुकड़े-टुकड़े हो गये।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।