Saturday, August 30, 2008

गणेश मंदिर पर लगेगा मेला, तिथियाँ घोषित

सीहोर 29 अगस्त (नि.सं.)। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष प्राचीन ऐतिहासिक चिंतामन गणेश मंदिर पर गणेश जन्म उत्सव आचार्य पं. पृथ्वी बल्लभ एवं पं. हेमंत बल्लभ दुबे के प्रबंधन में दस दिवसीय मेला के आयोजन के साथ मनाया जायेगा। यहाँ मेला कार्यक्रम की रुपरेखा बना ली गई है।
जिसके तहत 3 सितम्बर को गणेश चतुर्थी बुधवार दिन में 12 बजे जन्म महाआरती एवं मेला प्रारंभ होगा। इस दिन पुरुष ही उपस्थित रहें। 4 सितम्बर को ऋषि पंचमी गुरुवार (महिलाओं के लिये), 5 सितम्बर षष्टी शुक्रवार को सामुहिक सभी के लिये मेला रहेगा। जबकि 14 सितम्बर चतुर्दशी रविवार तक सामुहिक सभी के लिये रात्रि 9 बजे आरती के पश्चात मेला समापन होगा। पं. श्री दुबे ने सभी श्रध्दालुओं से कहा कि भगवान के आकर्षक श्रृंगार के दर्शन कर लाभ उठायें। महिलाओं को दर्शन सभी दिन उपलब्ध रहेंगे। विशेष श्रृंगार के दर्शन अनंत चतुर्दशी 14 सितम्बर तक निरन्तर उपलब्ध रहेंगे।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।