आष्टा 29 अगस्त (नि.सं.)। नगर में हमेशा शांति समिति की होने वाली बैठकों में नगर में यत्र-तत्र घूम रहे अवारा पशुओं के विचरण का मुद्दा उठता है उसके बाद रस्म अदायगी के तौर पर एक-दो दिन अवारा मवेशियों को पकड़ने का अभियान चलाकर नगर पालिका सो जाती है।
कल रात्रि में कन्नौद रोड पर एक गाय की मृत्यु एक वाहन द्वारा टक्कर मारे जाने से हो गई। इन्दौर रोड के लोगों ने काफी प्रयास से उसका इलाज कराया लेकिन उसकी मौत को नहीं रोक सके। तब आज सुबह नेता प्रतिपक्ष रवि सोनी ने नगर में अवारा घूम रहे मवेशियों को लेकर आक्रोश व्यक्त किया तब जाकर नगर पालिका द्वारा आज अवारा मवेशियों को पकड़ने का आव्हान चलाया। खबर है कि आज दिनभर चले इस अभियान में लगभग 50 अवारा मवेशियों को विभिन्न क्षेत्रों से घिरवाकर कांजी हाउस में रोका गया है। काश ! यह अभियान शांति समिति की कुछ दिनों पूर्व हुई बैठक के बाद ही चला दिया जाता है तो एक गाय को मौत के मुह में जाने से रोका जा सकता था।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।