Saturday, August 30, 2008

संस्था के पूर्व कर्मचारी द्वारा ब्लेक मेल करने की थाने में शिकायत

आष्टा 29 अगस्त (नि.प्र.)। मंथन समाजसेवा समिति के एक पूर्व कर्मचारी द्वारा जब उसे संस्था ने संस्था के खिलाफ कार्य करते पाया तो उसे लगभग 6 माह पूर्व संस्था से हटा दिया।
संस्था द्वारा हटाये गये कर्मचारी कृपाल सिंह मेवाड़ा को यह नागवार लगा और उसने उसी संस्था को ब्लेक मेल करने के प्रयास कर दिये जिसमें उसे रोजगार दिया था। जब अति हो गई तो संस्था के प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर स्वप्निल व्यौहार ने कल आष्टा थाने में उक्त कर्मचारी के खिलाफ संस्था को ब्लेक मेल करने तथ इसके तहत 1 लाख रुपये नहीं देने पर झूठी शिकायत कर फंसाने की धमकी देने, संस्था के अन्य कर्मचारियों को तरह-तरह से धमकाने की लिखित में आष्टा पुलिस को शिकायत कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।
त्यौहार ने उक्त शिकायत कलेक्टर सीहोर व अन्य अधिकारियों को भी भेजी है। इस संबंध में आष्टा पुलिस ने फुरसत को बताया कि मंथन संस्था की और से हटाये गये कर्मचारी कृपाल सिंह मेवाड़ा निवासी उमर सिंगी द्वारा ब्लेक मेल करने 1 लाख मांगने तथा धमकाने की शिकायत प्राप्त हुई है जो जांच में है।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।