सीहोर 30 अगस्त (नि.सं.)। आज नगर पालिका परिषद के 14 निर्वाचित पार्षदों ने नगर पालिका के उपाध्यक्ष अशोक सिसोदिया के विरुध्द अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिये विधिवत म.प्र. नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 43 (क) के अन्तग्रत प्रस्ताव प्रस्तुत करने हेतु आवेदन कर शीघ्र नगर पालिका का अधिवेशन आयोजित किये जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया।
उपाध्यक्ष अशोक सिसोदिया अपना विश्वास खो चुके हैं और उन्हे पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है इस आशय का आवेदन कलेक्टर सीहोर एवं विहित प्राधिकारी नगर पालिका परिषद सीहोर को प्रस्तुत कर शीघ्र परिषद का अधिवेशन बुलाये जाने की मांग की गई है।
नगर पालिका के 14 पार्षदों द्वारा दिये गये उपरोक्त आवेदन के बाद से ही आज एक नई सरगर्मी शुरु हो गई है। उपाध्यक्ष के विरुध्द अविश्वास को लेकर अभी असमंजस की स्थिति है जिसके पीछे की गणित आगे के समाचारों में समझी जायेगी। आज जिन पार्षदों ने परिषद का अधिवेशन बुलाये जाने की मांग की उनमें जितेन्द्र पटेल, श्रीमति मना बाई दरोठिया, कमलेश राठौर, दिनेश भैरवे, मनोज गुजराती, राम प्रसाद चौधरी, श्रीमति मिथलेश अनिल मिश्रा, श्रीमति नीरु पवन राठौर, आशीष गेहलोत, राहुल यादव, शमीम अहमद, श्रीमति राबिया अशफाक खां, श्रीमति फरहान इरफान वेल्डर, हफीज चौधरी हैं।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।