कांग्रेस के सत्ता में आते ही आवंटन निरस्त किये जायेंगे
सीहोर 28 अगस्त (नि.प्र.)। अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक महेन्द्र जोशी ने कहा कि केवल सरस्वती शिशु मंदिरों को जमीन देकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संघ परिवारों को ही लाभ पहुंचाने का कार्य किया है। प्रदेश में हजारों पाठशालाऐं निजी क्षेत्र में चल रही है उनमें से किसी को भी जमीन नहीं दी।
स्कूल शिक्षा अध्ययन का केन्द्र होता है उसे राजनीति की पाठशाला नहीं माना जाये। शासन की नजर में यह भेदभाव क्यूं ?
श्री जोशी ने कांग्रेस सेवादल के विशेष चुनाव प्रशिक्षण शिविर में अपने सम्बोधन में कहा कि केवल सरस्वती शिशु मंदिरों को जमीन आवंटन की घोर निन्दा की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस यदि सत्ता में आई तो ऐसे पक्षपात पूर्ण निर्णयों को अमान्य कर देगी। भाजपा की सरकार केवल भाजपाईयों को ही लाभ पहुंचाने के काम में लगी है। प्रदेश के अन्य समुदायों को अनदेखा करना न्याय संगत नहीं है। ऐसी दोषपूर्ण नीति का कांग्रेस सख्त विरोधी करती है। संघीय परिवार को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से शिवराज मीसा बंदियों को पेंशन देकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अपमान पूर्व में कर चुके हैं। आपने कहा कि ऐसा लगता है कि भाजपाई सरकार केवल यह मानकर चल रही है कि मध्य प्रदेश में केवल आर.एस.एस. बजरंगी तथा विश्व हिन्दू परिषद के लोग ही निवास करते हैं, बाकी के लोग तिरस्कृत है। श्री जोशी ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर में महत्वूपर्ण जानकारियां हासिल कर प्रत्येक विधानभा क्षेत्र में सेवादल के सिपाही कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिये कार्य करेंगे। चुनाव के दौरान हर बूथ पर वर्दीधारी सेवादल कार्यकर्ता नजर आयेगा। श्री जोशी का यहां जिला अध्यक्ष राकेश राय सहित अनेक पदाधिकारियों ने स्वागत किया।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।