Saturday, August 30, 2008

गिलखी, तुराई-लोकी के भाव पानी-पानी हुए

आष्टा 29 अगस्त (नि.प्र.)। 4 दिन पूर्व हरी सब्जियों के भाव आसमान छू गये थे, अचानक आष्टा सब्जी मंडी में हरी सब्जी की भरपूर आवक होने से तथा क्वालिटी भी अच्छे आने से भावों में काफी कमी आ गई है 4 दिन पूर्व जो गिलखी, तुराई 20 से 25 रुपये किलो पहुँच गई थी आज वो ही गिलखी, तुराई और लोकी 5 से 10 रुपये किलो के भाव हो गई।
नगर में सर्वत्र गिलखी, तुराई और लौकी के ठेले ही ठेले नजर आ रहे हैं वहीं भिण्डी भी जो 20 रुपये किलो भी वो आज 8 से 10 रुपये किलो हो गये। वहीं अच्छी बरसात होने से इस बार मक्का की फसल भी अच्छी है।
भुट्टे बाजार में भरपूर मात्रा में आ रहे है जो भुट्टे 5-6 दिन पूर्व 10 से 12 रुपये किलो बिक रहे थे आज वो ही भुट्टे आष्टा में 5 से 6 रुपये किलो हो गये। मांग की तुलना में हरी सब्जियों एवं भुट्टे की भरपूर आवक के कारण आष्टा में सब्जियों के भाव पानी में पानी-पानी हो गये हैं लम्बे समय बाद उपभोक्ताओं को हरी सब्जी सस्ते दाम पर मिलने से थाली का स्वाद बढ़ गया है।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।