Monday, November 10, 2008

योग एवं रोग निवारण शिविर का समापन

      सीहोर 9 नवम्बर (नि.सं.) नगर के बीएसआई ग्राउण्ड में आठ दिनों से चले आ रहे नि:शुल्क रोग निवारण शिविर का समापन रविवार को हुआ इस शिविर में नगर में हजारों पुरुष महिलाओं एवं बच्चों ने स्वस्थ्य रहने के लिये योग प्रणायाम का प्रशिक्षण लिया साथ ही विभिन्न बीमारियों से छुटकारा पाने के लिए शिविर स्थल पर जड़ी बूटियों से बने काढ़े का सेवन भी किया।

      उल्लेखनीय है कि नगर के बी.एस.आई. ग्राउंड पर 2 नवम्बर से 9 नवम्बर तक स्वामी रामेश्वर श्री योग सेवा समिति द्वारा नि:शुल्क योग और योग निवारण शिविर का आयोजन किया गया था। इसमें उत्तरांचल गंगोत्री से आये स्वामी रामेश्वर श्री महाराज ने रोजाना सुबह 5 बजे से लेकर सुबह साढ़े सात बजे तक योग प्रणायाम का प्रशिक्षण महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों को दिया योग प्रशिक्षण के बाद शिविर स्थल पर कब्जा, हाई ब्लडप्रेशर, आस्थमा, मलेरिया, सरदर्द, हिरदेय रोग, बी.पी.,कमरदर्द बुखार, आंखों के दर्द जैसी विभिन्न बीमारियों से छुटकारा दिलाने के लिए जड़ी बूटियों से बने काढ़े का सेवन नागरिकों को करवाया रविवार को आठ दिवसीय शिविर का समापन हुआ। इस मौके पर समिति संरक्षक अखलेश राय, प्रमोद पटेल, प्रकाश व्यास, अक्षत कासट इस मौके पर समिति सदस्यों सुरेशचंद्र वशिष्ठ, संतोष कुशवाहा, योगेश राठी ने तिलक लगाकर शाल श्री फल से सम्मान किया एवं समिति सदस्यों ने पुरुषोत्तम कुईया, जितेन्द्र परमार, नरेन्द्र गोस्वामी, राजेन्द्र राजपूत, नरेन्द्र कुमार जैन, प्रकाश जैन पिंटू, प्रदीप वशिष्ठ, आनन्द चंदेल, विष्णु पहलवान, राकेश पाठक, आर.के. सिंह, श्यामसिंह चन्द्रवंशी, राकेश पाठक, कैलाश वशिष्ठ, डा. अरविन्द सिंह, जीतू काका, धर्मेन्द्र राठौर, मदन कुशवाहा, वंटी विलय, संयोग राठी, राहुल कुशवाहा, गोलू पंजाबी, महिला सदस्यों में श्रीमति सरोज वशिष्ठ, श्रीमति संगीता राठी, वीणा व्यास प्रिया गांधी एवं तुलसीमानस मण्डल हाउसिंग बोर्ड के सदस्यों द्वारा सम्मान पत्र भेंट करके सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप चौहान द्वारा किया गया। आभार योगेश राठी के द्वारा किया गया।