Monday, November 10, 2008

शिवराज के पास है मात्र 55 सौ रुपये की सस्ती रिवाल्वर

      सीहोर 9 नवम्बर (नि.सं.)। बुदनी विधानसभा क्षेत्र से अपना निर्वाचन निर्देशन पत्र भरने वाले शिवराज सिंह चौहान पुत्र प्रेम सिंह चौहान उम्र 50 वर्ष ग्राम जेत बुदनी निवासी ने अपने पत्र में जानकारी दी है कि उन पर किसी भी प्रकार का, किसी भी न्यायालय का कोई मामला विचाराधीन नहीं है।

      शिवराज सिंह चौहान के पास नगद रुपये मात्र 30 हैं जबकि उनकी पत्नि साधना सिंह के पास 35 हजार रुपये मात्र है। बैंक एवं वित्तीय संस्थानों और गैर बैकिंग वित्तिीय कम्पनियों में जमा धनराशि में शिवराज के पास 10 लाख 50 हजार तथा पत्नि साधना के पास 1 लाख 80 हजार रुपये हैं। साधना सिंह के पास एम्बेसेडर 1 लाख 53 रुपये की है जिसका माडल 2000 है। इसी प्रकार शिवराज के नाम 64 ग्राम सोना है जबकि साधना सिंह के पास 470 ग्राम सोना जेवरात, जड़ाऊ कुल 6 लाख 60 हजार रुपये के रखे हैं।

      अन्य सम्पत्तियों में शिवराज सिंह के नाम 5500 रुपये मात्र एक रिवाल्वर, घरेलू सामान जिसकी कीमत करीब 1 लाख 80 हजार, एडवांस, लोन आदि करीब 14 लाख है। जबकि पत्नि साधना सिंह के पास सर्वधर्म प्लाट भोपाल हेतु 41100 रुपये का है। इनके पुत्र कार्तिकेय व कुणाल के नाम से मात्र 15-15 हजार रुपये हैं।

      ग्राम जैत में शिवराज के पास 4.79 एकड़ तथा विदिशा में 3.20 एकड़ जमीन है। जबकि पत्नि साधना सिंह के पास 12 एकड ज़मीन ग्राम बैस विदिशा में, एक डायवटर्े भूमि पर 45 हजार वर्गफिट पर वेयर हाउस निर्मित जिसकी लागत 36 लाख 15 हजार है, इसे ऋ ण लेकर बनाया है।

      इस प्रकार प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जिनके ऊपर सर्वाधिक खनिज घोटाले के आरोप हैं, जिन पर न्यायालय में मामले भी चल चुके हैं, जिनकी पत्नि के पास नोटों गिनने की मशीन होने की बात सार्वजनिक रुप से कही जा रही है, उन्होने अपने नाम निर्देशन पत्र में मात्र 30-35 हजार रुपये ही नगदी बताये हैं....जिससे आश्चर्य पैदा हो रहा है।