सीहोर 8 नवम्बर (नि.सं.)। विधानसभा चुनाव में लड़ने के लिये जो प्रत्याशी खड़ा होता है वह किसी शासकिय संस्था का देनदार तो नहीं है यह भी पता लगाया जाता है, देनदार को चुनाव लड़ने की पात्रता नहीं है। इसलिये सभी आवेदक नेताओं को नगर पालिका से सम्पत्ति कर, जल कर आदि उन्होने पूरा भर दिया है और कोई शेष बकाया नहीं है इसका एक प्रमाण पत्र लेना पड़ता है।
मजे की बात यह है कि सीहोर नगर में करीब 22 आवेदन पत्र जमा हुए थे। इन सभी नेता उम्मीद्वारों ने नगर पालिका से प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिये आवेदन भी दिया। अधिकांश ने अपने आवेदन में ही कह दिया था कि ना तो उनका कोई मकान है और ना ही उनके घर में कोई नल कनेक्शन है। जब नगर पालिका इसकी छानबीन की तो पता चला कि सारे के सारे नेताओं के नाम पर न तो कोई मकान है ना ही कोई नल कनेक्शन आदि है। तो यह चर्चा चल पड़ी की सीहोर के नेता भी गजब हैं जो रहते तो सीहोर में हैं राजनीति भी करते हैं लेकिन इनके पास खुद का एक मकान भी नहीं है, नल कनेक्शन तक इन्होने नहीं ले रखा है......गजब के नेता है।