Saturday, March 22, 2008
शिवराज ने कहा अब तुम ही संभालो सीहोर
सीहोर 21 मार्च (हो.सं.)। मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नवरत्नों में से एक कीमति रत्न राघवेन्द्र को श्री सिंह ने इस बार चुनावी मैदान में उतारने का फैसला ले लिया है। इसके लिये सभी जानते हैं कि राघवेन्द्र के लिये सबसे उपयुक्त सीट सीहोर ही है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी इसी तरह की कार्यप्रणाली को अपने कार्यकाल में अंजाम दिया था इसी तर्ज पर शिवराज सिंह चौहान ने भी यह कदम लेने का निर्णय लिया है। इसी के चलते शिवराज के नवरत्न राघवेन्द्र आज की स्थिति में सीहोर में एक चर्चित हस्ती के रुप में स्थापित किये जा चुके हैं। शिवराज का इशारा मिलने के बाद से ही राघवेन्द्र खुलकर जनसेवा के कार्य में जुट गये हैं। जिसका उन्होने आज होली के एक दिन पहले अपने ही खेमे के एक अधिकारी को अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने पर स्वयं पहली बार जिला चिकित्सालय देखने का पुण्य उपक्रम किया यही नहीं आराम न मिलने पर भोपाल तक ले जाने की व्यवस्था की। साथ ही राकेश राय के इस्तीफा दे देने तथा बिगड़ी जल व्यवस्था को भी राघवेन्द्र ने गंभीरता से लेते हुए अब स्वयं तंबू गाड़ लिया है। वह जल व्यवस्था के लिये अपना केन्द्र भी बना चुके हैं। राघवेन्द्र ने चैलेंज के साथ पूरे नगर में जल व्यवस्था व्यवस्थित करने की बात कह डाली है। ज्ञातव्य है कि राघवेन्द्र ने शिवराज के इशारे पर गांव-गांव में मच्छरों के साथ रात काटी है। इतना ही नहीं टेलिफोनिक नेता के रुप में भी आप खासे चर्चित हो गये हैं।