Saturday, March 22, 2008

चुनाव को देखते हुए बिजली कटौती मात्र 4 घंटे, दिनभर रहेगी बिजली

सीहोर 21 मार्च (हो.सं.)। चुनावी वर्ष में जनता को सौगात देने की जैसे होड़ सी मची हुई है। इसी तारतम्य में सीहोर विधायक की पहल पर विद्युत मण्डल के अधिकारियों ने सीहोर और आसपास की तहसीलों में एक बहुत बडी सौगात देते हुए यह निर्णय लिया है कि वह अब मात्र 4 घंटे ही बिजली की कटौती करेंगे। इस निर्णय के होने के साथ ही यहाँ हर्ष व्याप्त है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यहाँ विद्युत की अंधाधुंध कटौती के चलते नगर भर के व्यापार-व्यसाय ठप्प पड़े हुए हैं, जनता दिनभर परेशान रहती है और हाय गर्मी करती पसीना पोछती रहती है। इधर चुनावी वर्ष भी यह है। ऐसी स्थिति में जनता का आक्रोश दिन दूना रात चौगुना होने लगा है। विद्युत मण्डल ने इस नई पहल के तहत अब सुबह 4 बजे से लेकर रात 12 बजे तक निरन्तर विद्युत प्रदाय करने की घोषणा की है। विद्युत मण्डल द्वारा निरन्तर 20 घंटे विद्युत प्रदाय की इस घोषणा से चहुँ और हर्ष व्याप्त है। लेकिन शहर के वरिष्ठ गौसेवक, समाजसेवी और युवा पत्रकार महेश दुबे मुन्ना ने इस घोषणा के पीछे की चालों का खुलासा करते हुए कहा है कि यह सब जनता के साथ बदला लेने की भावना से किया जा रहा है। जानबूझकर रात 12 बजे से 4 बजे तक विद्युत कटौती करके नींद हराम करने की यह साजिश है। इस साजिश को सफल नहीं होने दिया जायेगा। मण्डल वाले और ये नेता खुद तो इनवर्टर लगाकर मजे में सोयेंगे और जनता बेचारी मच्छरो की मार झेलेंगी। मुन्ना ने कहा कि लाईट नहीं रहेगी तो मच्छरों का क्या दोष ? मुन्ना दुबे ने कहा कि ''मच्छर ने जनता को काटा, यह मच्छर का जुनून था, अरे जनता ने काटे को खुजाया यह जनता का सुकून था, मच्छर को कौन मारे, मच्छर में तो जनता का ही खून था'' मुन्ना खासे नाराज हैं।