सीहोर 21 मार्च (होली.सं.)। बहना ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा है....यह प्रसिध्द गीत तो आपने सुना ही होगा, इस बार प्यारे भईया रमेश सक्सेना की सबसे प्यारी बहन सुश्री छुईमा भारती ने अपने प्यारे भाई को अंतत: उसकी कलाई पर सीधे टिकिट ही बांध दिया है। यह वर्ष चुनावी होने के कारण बहन अपने भाई को कुछ खास देना चाहती थी। लेकिन उन्हे यह समझ नहीं आ रहा था कि वह क्या दे इस पर सुश्री छुईमा ने सीधे-सीधे टिकिट ही दे दिया है। अब भईया परेशान है कि अपनी बहन के इस प्यार को कैसे ठुकरायें। बहना के प्यार को ठुकराना भी आफत है और रखना भी आफत है। ऐसी स्थिति में भईया रमेश बहुत मुश्किल में पड़ गये हैं। हालांकि उन्होने अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए बहन की रक्षा का वचन तो दे दिया है लेकिन हाथ में बंधे टिकिट ने उनका हाथ भारी भी कर दिया है। कैसे क्या करें कुछ समझ नहीं आ रहा है। उल्लेखनीय है कि इस बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधे-सीधे बाहर प्रत्याशी के रुप में सीहोर को राघवेन्द्र रुपी भाजपाई प्रत्याशी दे दिया है जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि विधायक रमेश सक्सेना का टिकिट भाजपा से संभवत: कट जायेगा। गौरतलब है कि पूर्व में दिल्ली की एजेंसी से मुख्यमंत्री द्वारा कराये गये सर्वे में भी यह मामला उजागर हुआ था कि सीहोर और आष्टा सहित प्रदेश की 100 सीटों पर भाजपा हार सकती है। संभवत: इसलिये ही शिवराज ने सीट बदल दी और अब संभावित है कि बहना का प्यार भईया ठुकरा नहीं पायेंगे।
yadi aapko hindi nahi dikh rahi ha to yahaklick kare
फुरसत के चिट्ठे पर आपका स्वागत है
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से 37 किलो मीटर दूर बसे सिद्धपुर (सीहोर) जिले में विराजित चिंतामन गणेश भगवान की कृपा से जिले के एकमात्र लोकप्रिय राष्ट्र व संस्कृति पोषक दैनिक समाचार पत्र फुरसत का यह अंतरजाल संस्करण जिले से जुडे उन सभी पाठकों के लिये हैं जो दूर रहकर अपने नगर-मोहल्ले की जानकारियों से अनभिज्ञ रह जाते हैं.......। ऐसे सभी पाठकों के लिये फुरसत का यह छोटा-सा प्रयास है........। यहां प्रतिदिन सीहोर के नये ताजा समाचार प्रकाशित किये जाते हैं
फुरसत परिवार
स्व. श्री ऋषभ गांधी (आशीर्वाद दाता) आनन्द ऋषभ गांधी (सम्पादक) राजा भैया गांधी (व्यवस्थापक) राकेश समाधिया, सुशील संचेती आष्टा, बहादुर सिंह जावर, राजेन्द्र सक्सेना इछावर, (फुरसत के खबरची) सुशांत समाधिया (छायांकार) सम्पर्क- राजाभाऊ महांकाल मार्ग, नमक चौराहा सीहोर म.प्र. दूरभाष 07562-405070
सीहोर। इन्दौर और भोपाल से बहु प्रसारित सांघ्य दैनिक अखबार अग्निवाण ने स्थानीय दैनिक अखबार फुरसत के अपने पाठकों की सुविधा के लिये बनाये इंटरनेट संस्करण चिट्ठे के प्रयास की सराहना करते हुए कहा है कि सीहोर के लाल ने अपने नगर के उन लोगों को जो सीहोर से बाहर रहने लगे हैं, उनके लिये भी अब सीहोर की ताजा खबरें उपलब्ध कराने का प्रयास किया है। अग्निवाण लिखता है कि इस चिट्ठे के कारण अब दूर बैठा व्यक्ति भी सीहोर के करीब हो गया है और वह कम्प्यूटर का एक बटन दबाते ही नगर की सारी जानकारी बटोर सकता है। विस्तृत खबर के लिये यहां चटका (क्लिक करें) लगायें।