सीहोर 21 मार्च (होली.सं.)। बहना ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा है....यह प्रसिध्द गीत तो आपने सुना ही होगा, इस बार प्यारे भईया रमेश सक्सेना की सबसे प्यारी बहन सुश्री छुईमा भारती ने अपने प्यारे भाई को अंतत: उसकी कलाई पर सीधे टिकिट ही बांध दिया है। यह वर्ष चुनावी होने के कारण बहन अपने भाई को कुछ खास देना चाहती थी। लेकिन उन्हे यह समझ नहीं आ रहा था कि वह क्या दे इस पर सुश्री छुईमा ने सीधे-सीधे टिकिट ही दे दिया है। अब भईया परेशान है कि अपनी बहन के इस प्यार को कैसे ठुकरायें। बहना के प्यार को ठुकराना भी आफत है और रखना भी आफत है। ऐसी स्थिति में भईया रमेश बहुत मुश्किल में पड़ गये हैं। हालांकि उन्होने अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए बहन की रक्षा का वचन तो दे दिया है लेकिन हाथ में बंधे टिकिट ने उनका हाथ भारी भी कर दिया है। कैसे क्या करें कुछ समझ नहीं आ रहा है।
उल्लेखनीय है कि इस बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधे-सीधे बाहर प्रत्याशी के रुप में सीहोर को राघवेन्द्र रुपी भाजपाई प्रत्याशी दे दिया है जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि विधायक रमेश सक्सेना का टिकिट भाजपा से संभवत: कट जायेगा। गौरतलब है कि पूर्व में दिल्ली की एजेंसी से मुख्यमंत्री द्वारा कराये गये सर्वे में भी यह मामला उजागर हुआ था कि सीहोर और आष्टा सहित प्रदेश की 100 सीटों पर भाजपा हार सकती है। संभवत: इसलिये ही शिवराज ने सीट बदल दी और अब संभावित है कि बहना का प्यार भईया ठुकरा नहीं पायेंगे।
उल्लेखनीय है कि इस बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधे-सीधे बाहर प्रत्याशी के रुप में सीहोर को राघवेन्द्र रुपी भाजपाई प्रत्याशी दे दिया है जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि विधायक रमेश सक्सेना का टिकिट भाजपा से संभवत: कट जायेगा। गौरतलब है कि पूर्व में दिल्ली की एजेंसी से मुख्यमंत्री द्वारा कराये गये सर्वे में भी यह मामला उजागर हुआ था कि सीहोर और आष्टा सहित प्रदेश की 100 सीटों पर भाजपा हार सकती है। संभवत: इसलिये ही शिवराज ने सीट बदल दी और अब संभावित है कि बहना का प्यार भईया ठुकरा नहीं पायेंगे।