Saturday, March 22, 2008

अखलेश राय ने किया रंग पंचमी तक क्रिसेंट, वारटपार्क और टाकीज को जनता के लिये फ्री

सीहोर 21 मार्च (हो.सं.)। चुनावी वर्ष को देखते हुए सब अपने-अपने राजनैतिक रंग में रंगते दिखाई दे रहे हैं तो ऐसे में अचानक सीहोर के प्रसिध्द समाजसेवी अखलेश राय ने आज सागर चौपाल चौराहे पर खड़े होकर घोषणा की है कि पूरे शहर की जनता दिल से होली खेले। और होली खेलने के पश्चात नहाने-धोने के लिये हमारे वाटर पार्क पधारे, ताकि नहाने-धोने के साथ-साथ आम जनता का सैर सपाटा भी हो जायेगा। और इसके पश्चात भोजन पानी के लिये भी क्रिसेंट का लंगर खोल दिया गया है। साथ ही खाना खाने के पश्चात पूरे शहर की जनता को 4 शो में टाकीज भी फिल्म देखने के लिये फ्री कर दिया गया है। श्री राय का कहना है कि होली का त्यौहार मौज मस्ती का त्यौहार है यह सबका त्यौहार है, इसलिये सब खूब मनायें। अखलेश राय की इस घोषणा से हुरियारों में खुशी का ठिकाना नहीं है। साथ ही आष्टा की जनता को भी श्री राय सौगात देने से नहीं भूले उन्होने मामा को फोन करके अंशय चित्रालय को भी आज आष्टा की जनता के लिये फ्री कर दिया है।
राय की घोषणा से आष्टा में विरोध के स्वर फूटने लगे हैं। आष्टावासियों ने अपने दिल की पीड़ा सुनाते हुए कहा है कि सीहोर में वाटर पार्क और क्रीसेंट फ्री हैं लेकिन हमे तो नहाना भी घर पड़ेगा और खाना भी घर पड़ेगा। बस फिल्म ही फ्री देखने को मिलेगी। श्री राय का यह क्षेत्रवाद सहन नहीं किया जायेगा। श्री राय ने आष्टावासियों का गुस्सा शांत करते हुए कहा है कि शीघ्र ही वहाँ पर भी खाने और नहाने की व्यवस्था की जा रही है ताकि अगले साल तक आपको सुविधा मिल सके। उल्लेखनीय है कि जिस किसी को इन सुविधाओं का लाभ उठाना हो उन्हे सुबह 8 बजे से चौपाल सागर चौराहा पहुँचना होगा जहाँ स्वयं अखलेश राय फ्री के कूपन जनता को वितरित करेंगे।