जावर 10 जुलाई (नि.प्र.)। लम्बे इंतजार के बाद मंगलवार से बारिश का दौर शुरू हो गया जिसमे चिंतित किसानों ने राहत की सांस ली उक्त बरसात फसल के लिए भी काफी फायदें बंद है। उल्लेखनीय है कि क्षेत्र में लम्बे समय से बारिश नही होने से किसानों के साथ ही आम नागरिक चिंतित होने लगा था। खेतों मे खड़ी फसल मुस्काने लगी थी अच्छी बारिश की कामना के लिए क्षेत्र मे धार्मिक अनुष्ठान भजन कीर्तन व गांव बाहर भोजन बनाने का काम शुरू हो गया था। आखिर कार इन्द्र देवता ने लोगो की पुकार सुनी और मंगलवार सुबह से ही बारिश होने का दौर शुरू हो गया बारिश होने से मौसम मे ठंडक धुल गई वहीं किसानो ने भी बारिश शुरू होने से राहत की सांस ली कृषक अनार सिंह ने बताया कि बारिश शुरू होने से खेतों में बोई गई सोयाबीन मक्का व ज्वार की फसल मुरझानें लगी थी धास पीला पड़ने लगा था क्षैत्र के नदी नाले तालाब तलाई सुखे पड़े थे। लेकिन मंगलवार से शुरू हुई बारिश के बाद फसल तेजी से बढ़ने लगेगी नदी नाले पानी से भर जायेगे पीने के पानी की समस्या भी हल हो जायेगी गर्मी भर से बंद पड़े टयूवबेल भी चलने लगेंगे इस तरह मंगलवार से शुरू हुई बारिश से चारो और हर्ष का माहौल है।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।