Thursday, July 10, 2008

पाठय पुस्तक निगम की पुस्तकें दुकानों पर नहीं मिल रही

आष्टा 9 जुलाई (नि.प्र.)। जो बच्चे सरकारी स्कूल में कक्षा 1 से 10 तक पढ़ते हैं उन्हे तो शासन की योजना के अनुसार सभी कक्षाओं की सभी पुस्तकें निशुल्क मिल गई लेकिन जो छात्र-छात्राएं प्रायवेट विद्यालयों के अध्ययन करते हैं वे बाजार में पाठय-पुस्तक निगम की उक्त कक्षाओं की पुस्तकें नहीं मिलने से परेशान है। दुकानों पर छात्रों की रोजाना भीड़ लग रही है। दुकानदार जबाव दे देकर थक गये हैं क्योंकि भोपाल स्थित निगम के उक्त डिपो से दुकानदारों को अभी तक पुस्तकें नहीं दी गई रोजाना डिपो से दुकानदारों को आज कल कहा जा रहा है। पुस्तक विक्रेता प्रकाश पोरवाल ने फुरसत को बताया की नया-शिक्षा सत्र शुरु हुए 10 दिन बीत गये हैं। 15 दिन पहले से हम डिपो के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन अभी तक पुस्तकें नहीं भेजी है जब भी जाते हैं या पूछते हैं बस आज कल कहते हैं नया शिक्षा सत्र शुरु हो चुका है विद्यार्थी पालक तो परेशान हैं हमारा कापी-किताब की मौसम पिट रहा है। सरकार को एवं प्रशासन को इस और ध्यान देना चाहिये छात्र-छात्राओं की पढ़ाई भी पुस्तकों के अभाव में प्रभावित हो रही है।