Thursday, July 10, 2008

श्रीमति अग्रवाल की आंखों से दो लोगों की जिंदगी में रोशनी होगी

सीहोर 9 जुलाई (नि.सं.)। श्रीमति सरजू बाई पत्नि स्व. बाबूलाल अग्रवाल बड़ा बाजार का आज लम्बी बीमारी के चलते असामायिक निधन हो गया आप 85 वर्ष की थीं। नेत्रदान प्रेरक कमल झंवर व राजकुमार गुप्ता की प्रेरणा से आपके पुत्र द्वय कमल व ओम अग्रवाल ने इस दुखद घड़ी में भी अपनी माताजी के नेत्र दान की स्वीकृति दी।
स्थानीय बड़ा बाजार छावनी निवासी ओम अग्रवाल (चंचल कोरियर वाले की माताजी) का आज लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया। अपनी 85 वर्षीय लम्बी उम्र में भी आप सक्रिय थीं। सोमवार दोपहर आपकी अंतिम यात्रा नगर के प्रमुख मार्ग से निकली। विश्राम घांट पर आपका अंतिम संस्कार किया गया। इस दुखद घड़ी में भी आपके पुत्र द्वय कमल अग्रवाल व ओम अग्रवाल ने अपनी माताजी के नेत्रदान की स्वीकृति देकर समाज में अपने दायित्व का निर्वहन किया। जिससे दो नेत्र हीनों के जीवन में उजाला हो जायेगा। डॉ उमेश श्रीवास्तव व नेत्र सहायक के.सी. सोलंकी ने यह नेत्र प्राप्त किये जिन्हे सेवा सदन बैरागढ़ भोपाल भेज दिया गया है। इस नेत्र दान पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ए.एल.मरावी, सिविल सर्जन डा. टी.एन.चतुर्वेदी, रेडक्रास सोसायटी सचिव डॉ.अनिल शर्मा, सेवा के अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल, अनिल पालीवाल, राजकुमार गुप्ता, प्रकाश व्यास काका, देवव्रत शर्मा, ओमसिंह बिजोलिया, उमेश राठौर, बद्री प्रसाद परमार, सोनू सोलंकी, पं. रामचन्द्र तिवारी ने इस अनुकरणीय कार्य के लिये मानव समाज की और से आभार व्यक्त किया है।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।