Thursday, July 10, 2008

यात्री बस पलटने से एक मृत पांच घायल अन्य हादसों में चार घायल

सीहोर 10जुलाई (नि.सं.)। जिले के दौराहा थाना क्षेत्र मे मंगलवार को एक यात्री बस के चालक की लापरवाही से पलटने के कारण एक युवक की मौत हो गई तथा पांच घायल हो गए जिनमें से एक महिला को इलाज हेतु भोपाल भेजा गया है, वही अन्य हादसों में चार लोग और भी घायल हुये।
पुलिस ने बस चालक के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार राठौर बस क्रमांक एमएच -29-7325गत मंगलवार को यात्रियों को सीहोर से लेकर सरखेडा की तरफ जा रही थी। बताया जाता है कि जब यह वाहन साढे ग्यारह बजे खण्डवा जोड के समीप पहुंची चालक की लापरवाही के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई । परिणाम स्वरूप क्लीनर कल्लू आ.भोजराज अजा.उम्र 18 साल निवासी खण्डवा की दुर्धटना स्थल पर ही मौत हो गई वही बस वही बस मे सवार सप्पोबाई गंभीर रूप से घालय हो गई जिले इलाज हेतु भोपाल भेजा तथा अकबर अली, सतीश असफाक राजेश को साधारण चोंटे आने से प्राथमिक उपचार के बाद छुटटी की दी गई। उधर नसरूलल्लाहगंज थाना क्षैत्र में स्टेटबैंक के समीप अज्ञात वाईक चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए रोडक्रास कर रहे रूजन खेड़ी निवासी राजाराम को टक्कर मारकर घायल कर दिया जिसे उपचार हेतु नंस.गंज अस्प में भर्ती कराया गया है उधर कोतवाली थाना क्षेत्र मे चालक राजमार्ग स्थित परमार ढावे के समीप आज सुबह वाहन क्रं एम.पी 09 सीबी 7056के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन को चलाते हुए वाहन एम.पी 09-1256मे टक्कर मार दी। परिणाम स्वरूप वाइक सवार इंदोर निवासी सुनील व एक अन्य घायल हो गये जिन्हें इलाज हेतु सीहोर अस्पताल भेजा गया। एक अन्य हादसे मे नवीपुर निवासी रामकेश देशवाली की वाइक में महुआखेडी निवासी बनेसिंह ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मार दी जिसमें रामकेश घायल हो गये।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।