Thursday, July 10, 2008

टेलीफोन लाईन महिनों से बंद पड़ी, उपभोक्ता परेशान

जावर 9 जुलाई (नि.सं.)। दूर संचार विभाग की लापरवाी से एवं ग्रामीणों क्षेत्र की टेलीफोन लाईन महिनों से बंद पड़ी है जिस कारण आम टेलिफोन उपभोक्ता परेशान हैं। बंद लाईन की कई दूर संचार विभाग के अधिकारियों की शिकायत थी कि लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला। दूर संचार विभाग की लापरवाही के कारण ही नगर के कई टेलीफोन लाईन उपभोक्ताओं ने अपने कनेक्शन तक कटवा दिये हैं कुछ लोगों का कहना है कि वह तो मोबाइल सेवा अच्छी है कि लोग अपनी बात कर लेते हैं दूर संचार विभाग के भरोसे बैठे रहो तो कई बात ही नहीं हो पाती है।

नगर के कांग्रेस नेता व पार्षद नूतन कुमार जैन ने बताया की नगर की टेलीफोन लाईन एक माह से भी अधिक समय से बंद है । हमने टेलीफोन लाईन बंद की शिकायत आष्टा को कर दी लेकिन फिर भी किसी के कान पर आज तक जूं नहीं रेंगी। नगर के एक अन्य उपभोक्ता विजेन्द्र सिंह का कहना है कि एक और तो दूरसंचार विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधा बढ़ाने की बात करता हो लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधा के नाम पर खाली दिखावा है। एक अन्य उपभोक्ता श्याम भंसाली का कहना है कि नगर की टेलीफोन लाईन अक्सर बंद रहने के कारण हमने हमारा टेलीफोन विच्छेद करवा दिया है और मोबाइल से काम चला रहे हैं लोगों का कहना है कि दूरसंचार विभाग ने कहने को तो लाखों रुपये की बिल्डिंग अपनी मशीनें लगा रखी है लेकिन उसमे न तो कोई रहने वाला है और ना ही उपभोक्ताओं की बात सुनने वाला। कोई दूरसंचार विभाग स्थानीय कार्यालय पर कोई जबावदार अधिकारी-कर्मचारी के रहने की व्यवस्था करेगा या फिर टेलीफोन उपभोक्ताओं को ऐसे ही परेशान होना पड़ेगा।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।