जावर 9 जुलाई (नि.सं.)। दूर संचार विभाग की लापरवाी से एवं ग्रामीणों क्षेत्र की टेलीफोन लाईन महिनों से बंद पड़ीहै जिस कारण आम टेलिफोन उपभोक्ता परेशान हैं। बंद लाईन की कई दूर संचार विभाग के अधिकारियों की शिकायत थी कि लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला। दूर संचार विभाग की लापरवाही के कारण ही नगर के कई टेलीफोन लाईन उपभोक्ताओं ने अपने कनेक्शन तक कटवा दिये हैं कुछ लोगों का कहना है कि वह तो मोबाइल सेवा अच्छी है कि लोग अपनी बात कर लेते हैं दूर संचार विभाग के भरोसे बैठे रहो तो कई बात ही नहीं हो पाती है।
नगर के कांग्रेस नेता व पार्षद नूतन कुमार जैन ने बताया की नगर की टेलीफोन लाईन एक माह से भी अधिक समय से बंद है । हमने टेलीफोन लाईन बंद की शिकायत आष्टा को कर दी लेकिन फिर भी किसी केकान पर आज तक जूं नहीं रेंगी। नगर के एक अन्य उपभोक्ता विजेन्द्र सिंह का कहना है कि एक और तो दूरसंचार विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधा बढ़ाने की बात करता हो लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधा के नाम पर खाली दिखावा है। एक अन्य उपभोक्ता श्याम भंसाली का कहना है कि नगर की टेलीफोन लाईन अक्सर बंद रहने के कारण हमने हमारा टेलीफोन विच्छेद करवा दिया है और मोबाइल से काम चला रहे हैं लोगों का कहना है कि दूरसंचार विभाग ने कहने को तो लाखों रुपये की बिल्डिंग अपनी मशीनें लगा रखी है लेकिन उसमे न तो कोई रहने वाला है और ना ही उपभोक्ताओं की बात सुनने वाला। कोई दूरसंचार विभाग स्थानीय कार्यालय पर कोई जबावदार अधिकारी-कर्मचारी के रहने की व्यवस्था करेगा या फिर टेलीफोन उपभोक्ताओं को ऐसे ही परेशान होना पड़ेगा।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
yadi aapko hindi nahi dikh rahi ha to yahaklick kare
फुरसत के चिट्ठे पर आपका स्वागत है
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से 37 किलो मीटर दूर बसे सिद्धपुर (सीहोर) जिले में विराजित चिंतामन गणेश भगवान की कृपा से जिले के एकमात्र लोकप्रिय राष्ट्र व संस्कृति पोषक दैनिक समाचार पत्र फुरसत का यह अंतरजाल संस्करण जिले से जुडे उन सभी पाठकों के लिये हैं जो दूर रहकर अपने नगर-मोहल्ले की जानकारियों से अनभिज्ञ रह जाते हैं.......। ऐसे सभी पाठकों के लिये फुरसत का यह छोटा-सा प्रयास है........। यहां प्रतिदिन सीहोर के नये ताजा समाचार प्रकाशित किये जाते हैं
फुरसत परिवार
स्व. श्री ऋषभ गांधी (आशीर्वाद दाता) आनन्द ऋषभ गांधी (सम्पादक) राजा भैया गांधी (व्यवस्थापक) राकेश समाधिया, सुशील संचेती आष्टा, बहादुर सिंह जावर, राजेन्द्र सक्सेना इछावर, (फुरसत के खबरची) सुशांत समाधिया (छायांकार) सम्पर्क- राजाभाऊ महांकाल मार्ग, नमक चौराहा सीहोर म.प्र. दूरभाष 07562-405070
सीहोर। इन्दौर और भोपाल से बहु प्रसारित सांघ्य दैनिक अखबार अग्निवाण ने स्थानीय दैनिक अखबार फुरसत के अपने पाठकों की सुविधा के लिये बनाये इंटरनेट संस्करण चिट्ठे के प्रयास की सराहना करते हुए कहा है कि सीहोर के लाल ने अपने नगर के उन लोगों को जो सीहोर से बाहर रहने लगे हैं, उनके लिये भी अब सीहोर की ताजा खबरें उपलब्ध कराने का प्रयास किया है। अग्निवाण लिखता है कि इस चिट्ठे के कारण अब दूर बैठा व्यक्ति भी सीहोर के करीब हो गया है और वह कम्प्यूटर का एक बटन दबाते ही नगर की सारी जानकारी बटोर सकता है। विस्तृत खबर के लिये यहां चटका (क्लिक करें) लगायें।