आष्टा 11 नवम्बर (नि.प्र.)। अगर आपसे भारत सरकार के विभाग जैसे रेलवे, आयकर, एक्साइज, बैठक बीमा एफ.सी. आई. में कोई रिश्वत मांगे तो अब आप ऐसे विभागों के उन अधिकारियों और कर्मचारियों की सी.बी.आई. भोपाल को फोन करके सूचना दे सकते है।
8 नवम्बर को सी.बी.आई. भोपाल ने मोबाइल धारकों को एक मेसेज भेजा जिसमें सी.बी.आई. भोपाल ने कहा है कि भारत सरकार के विभाग जैसे रेलवे आयकर, एक्साइज, बैंक-बीमा एफ.सी.आई में अगर कोई रिश्वत मांगे तो उसे रंगे हाथों पकडाये सी.बी.आई. भोपाल को सूचना दे मैसेज में सूचना देने के लिए मोबाइल नवम्बर 9425600070 एवं फोन नम्बर 0755-2430034 पर सूचना दे।
उक्त मेसेज, मेसेज सेन्टर 98930-51913 से माबाइल धारको को भेजा गया है। रिश्वत को रोकने के लिए भारत सरकार द्वारा उठाया कदम निश्चित सराहनीय है ऐसा ही कदम अगर देश की सभी प्रदेश सरकारे भी उठाये तो देश से रिश्वत का जो सिस्टम चल रहा है उस पर बडा अंकुश लग सकता है वही आमजन को बडी राहत मिल सकती है।