आष्टा 11 नवम्बर (नि.सं.) । भाजपा प्रत्याशी रंजीतसिंह गुणवान भी जिला भापजा अध्यक्ष ललित नागौरी के साथ मेहतवाडा पहुंचे जहां भाजपा कार्यालय का उदघाटन किया। तत्पश्चत वह जावर जोड बमूलया रायमल, कुंडियानाथू, छोटी छायन, कजलाश एवं ग्राम बिसूखेड़ी पहुंचकर मतदाताओं से जनसम्पर्क किया इस अवसर पर श्री गुणवान के साथ ललित नागौरी, आजादसिंह पहलवान, मेहरबान सिंह चाचा, जिला मंत्री बाबूलाल पटेल, जावर मण्डल अध्यक्ष राकेश सेंधव, कमलसिंह पहलवान, कजलास सरपंच किशोर पाटीदार, मुकेश बड़जात्या, राकेश शर्मा, कृपालसिंह पहलवान, कजलास सरपंच किशोर पाटीदार, मुकेश बड़जात्या, राकेश शर्मा, कृपालसिंह ठाकुर, जयसिंह आदि उपस्थित थे। इधर जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष देवीसिंह परमार, प्रेम मेवाड़ा, नबीलाल जाट, कैलाश राठौर, देवकरण पाटीदार, भेरूसिंह पाटीदार, घीसूलाल के साथ ग्राम खाचरोद, जसमत, नीलबड़, पगारिया हाट, सिद्दीकगंज आदि में पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी रंजीतसिंह गुणवान के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया। भाजपा ग्रामीण अध्यक्ष धरमसिंह आर्य, मनोहर पटले खड़ी, बाबूलाल वर्मा, रमेशचन्द्र शर्मा, माखनसिंह वर्मा के साथ ग्राम बैजनाथ, चामसी, खड़ी चन्नोठा, गोपालपुर, फूडरा आदि में जनसम्पर्क किया। पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष अनोखीलाल खण्डेलवाल ने राधेश्याम कासन्या, मनोहरसिंह मेवाड़ा, मानसिंह गवाखेड़ा, महेश करमोदिया सरपंच बेदाखेड़ी, घीसूलाल नेता जी, नरेन्द्र भाटी के साथ मोर्चा संभाला तथा लौरास बड़ी कमालपुर लौरास छोटी, हुसैनपुरखेड़ी, गोदी, पटारिया गोयल, पहुंचकर मतदाताओं से सम्पर्क कर भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की। पूर्व सरपंच नन्दकिशेर विश्वकर्मा ने भंवरजी धनाना, देवचन्द, ज्ञानसिंह ठाकुर, बाबूलाल सिसोदिया के साथ ग्राम ग्वाला, रछापुरा, गाजनपा, उरली छोटी, कुरलीकलां, कोदकपुरा, लसूडियापार आदि में सघन जनसम्पर्क कर भाजपा को विजय दिलाने की अपील की।
नगर भाजपा अध्यक्ष संतोष झंवर के नेतृत्व में अनेक कार्यकर्ताओं ने अलीपुर क्षेत्र में जनसम्पर्क कर मतदाताओं को शिवराजसिंह सरकार के पांच वर्षो में हुए विकास कार्यो से अवगत कराया तथा भाजपा प्रत्याशी रंजीतसिंह गुणवान के पक्ष में मतदान कर मतदान म.प्र. में पुन: भाजपा सरकार स्थापित करने की अपील की जनसम्पर्क के समय श्री झंवर के साथ अलीपुर के वार्ड क्र. 1,2, एवं 3 में सुशील संचेती व्यापारी प्रकोष्ठ, विशाल चौरसिया, ओमनामदेव, कालू भटट, पंकज नाकोड़ा, भुरू भटट, कोमल जैन, धनरूपमल जैन, आशीष गेहलोत, रूपेश राठौर, राजू राठौर, जुगल मालवीय, सुरेश परमार, गौरव सोनी, जीतू शर्मा, सिद्धनाथ मालवीय, सुरेश धारवां, नन्दकिशोर, गबू कोठारी, गोपाल रघुवीरा, रवि सोनी रिंकू, सोनी श्रीवास्तव, अखलेश पंडिया, शानू पंडिया, जे.पी. नायक,गोलू नायक, गोलू सोनी के साथ अनेक युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।