सीहोर 11 नवम्बर (नि.सं.)। सीहोर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी स्वदेश राय ने आज नगर के गल्ला मण्डी में घर-घर पहुंच कर मतदाताओं से गहन जनसम्पर्क किया। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं स्थानीय कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की। गल्ला मण्डी तुलावटी संघ ने जहां श्री राय का भाव-भीना स्वागत किया वही हम्माल एसोसिएशन ने भी कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में अपना सहयोग एवं मत देने की प्रतिबद्धता जाहिर की। सतीश राय मित्र मण्डल ने नदी चौराहा तथा नगर के अनेक हिस्सो में घर-घर पहुंचकर स्वदेश राय को विजयी दिलाने की अपील की।
सोमवार शाम कांग्रेस प्रत्याशी स्वदेश राय के मुख्य चुनाव कार्यालय कुईया श्री गार्ड में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक जिला अध्यक्ष कैलाश परमार की अध्यक्षता में रात्रि 8 बजे सम्पन्न हुई। इसमें वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति में कार्यकर्ताओं की भागी मौजूदगी रही। बैठक में पूर्व निर्यात निगम अध्यक्ष प्रमोद पटेल, पूर्व विधायक शंकरलाल साबू, प्रदेश पंचायत राज संगठन अध्यक्ष जसपालसिंह अरोरा, पूर्व नपाध्यक्ष रुकमणी रोहिला, कांग्रेस नेता जफर लाल, महेश दयाल चौरसिया, नन्दगोपाल बियाणी, के.यू. कुरेशी, शैलेष पटेल, ओमदीप, कुलदीप सेठ, ममता त्रिपाठी, प्रेमबन्धु शर्मा, महेन्द्र सिंह अरोरा मिंदी, सुरेश साबू, गिरधरगोपाल राठी, धर्मेन्द्र ठाकुर राधा वल्लभ गुप्ता, एन.पी. उपाध्याय, अनिल दुबे, रामनारायण ताम्रकार, पार्षद अनिल मिश्रा, हफीज चौधरी, पूर्व पार्षद श्रीमति कविता राय, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जैनपाल जैन, व्ही.पी. सिंह, मदनमोहन शर्मा, चम्पालाल राठौर, एस.कुमार राठौर, मूलचन्द राठौर, मदन जाटव, सुरेश गुप्ता, मधुसुदन अग्रवाल, प्यारे भाई, सूरज परमार, डा. मारूतिराव, शरद मोदी, राजाराम बडे भाई, जलज छोकर, भगवानसिंह चन्द्रवंशी, अशोक श्रीवास्तव, बाबूदादा यादव, सूरजसिंह परमार, विजय भटेले सहित नगर के सभी हिस्सों से कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे।
आज पचौरी बैठक लेंगे
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी कईयाश्री गार्डन स्थित कांग्रेस प्रत्याशी स्वदेश राय के मुख्य चुनाव कार्यालय में 12 नवम्बर बुधवार शाम 5 बजे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक सम्बोधित करेंगे।
गल्ला मण्डी क्षेत्र में किया जनसम्पर्क
मंगलवार को नगर के गल्ला मण्डी क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे। जनसम्पर्क अभियान में मुख्य मार्ग जनता कालोनी, संजय नगर, इन्दिरा कालोनी, वर्कशाप रोड, नरसिंहगढ नाका, औद्योगिक संस्थान सहित सभी क्षेत्रों में जोरदार ढंग से जारी रहा। जनसम्पर्क के दौरान कृषि उपज मण्डी तुलावटी संघ के अध्यक्ष ताराचन्द यादव, ओम रैकवार,दयाराम पं. जगदीश यादव, बाबूलाल सूर्यवंशी, सरजू प्रसाद सूर्यवंशी, हीरालाल यादव, नन्दकिशोर महावर, चतुरनारायण जाटव, अजमेरी खां, कैलाश सूर्यवंशी, रफीक खां, विनोद यादव, पप्पू भाई, भारत भाई, भारत राठौर, गोपाल राठौर, राजेश राठौर, विष्णु प्रजापति, छोटेलाल यादव, रामगोपाल शर्मा, भोला यादव आदि।
भाजपा पार्षद दल की बैठक सम्पन्न
सीहोर 11 नवम्बर (नि.सं.)। विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए भारतीय जनता पार्टी के निर्वाचित पार्षद एवं पार्षद पद के प्रत्याशियों की एक बैठक अग्रवाल पंचायती भवन में आयोजित की गई। बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा उम्मीदवार रमेश सक्सेनपा, सीहोर विधानसभा प्रभारी प्रकाश व्यास, जिला महामंत्री पं. रमाकांत समाधिया, मण्डल अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौर एवं नगर पालिका उपाध्यक्ष अशोक सिसोदिया उपस्थित थे। आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्येक वार्ड में ज्यादा से ज्यादा वोटों से जीते ऐसी रणनीति बनाई गई। उपस्थित नेतागणों ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता के साथ मिलकर सभी पार्षद अपने-अपने वार्डो में भाजपा को जिताने के लिये जीजान से जुट जायें। इस अवसर पर पार्षद माखन परमार, रंजीत वर्मा, कीर्ति श्रीवास्तव, प्रदीप गौतम, रामचन्दर पटेल, रजनी ताम्रकार, कमला पिपलोदिया, सरोज ठाकुर, लीला बाई लोधी, प्रभा राठौर, अजय दिनकर, सुरेन्द्र राठौर, बंटी राय, लल्लू यादव, इरफान खान लाला, गोरधन कुशवाहा, मीना मुमताज आदि उपस्थित थे।
सक्सेना का तीन दिवसीय दौरा आज से प्रारंभ
विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने संगठन की दृष्टि से प्रत्येक वार्ड की बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया है जिसमें सीहोर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार रमेश सक्सेना का सीहोर नगर का तीन दिवसीय दौरा आज 12 नवम्बर से प्रारंभ होगा जो 14 नवम्बर तक चलेगा।
भाजपा उम्मीदवार रमेश सक्सेना आज प्रात: 9 बजे वार्ड 1 बडियाखेड़ी, 10 बजे वार्ड 2 इन्द्रानगर, 11 बजे वार्ड 3 इंदौर नाका, 12 बजे वार्ड 4 स्वदेश नगर, 1 बजे वार्ड 5 पल्टन ऐरिया, 2 बजे वार्ड 6 सिंधी धर्मशाला, दोपहर 3 बजे वार्ड 7 मुरली, 4 बजे वार्ड 8 इंग्लिशपुरा, शाम 5 बजे वार्ड 9 चाणक्यपुरी, रात्रि 8 बजे वार्ड 12 ग्वालटोली, रात्रि 9 बजे वार्ड 13 राठौर मोहल्ला, रात्रि 10 बजे वार्ड 28 छावनी में आयोजित की गई है इसी प्रकार दिनांक 13 तारीख 08 को प्रात: 9 बजे वार्ड 14 डोहर मोहल्लाा, प्रात: 10 बजे वार्ड 15 राठौर मोहल्ला, प्रात: 11, वार्ड 18 काछी मोहल्ला मोती बाबा मंदिर, दोपहर 1बजे से 4 बजे तक ग्रामीण क्षेत्र ग्यारसपुरा, दोपहर 4 बजे, वार्ड 22 लुनिया मोहल्ला, मानसिंह पंवार के घर, शाम 5 बजे, वार्ड 23 अनिल साहू मण्डी, शाम 6 बजे वार्ड 20 लुनिया मोहल्ला, शाम 7 बजे वार्ड 16 आराकस मोहल्ला, रात्रि 10 बजे वार्ड 17 आराकस चौराहा पर आयोजित की गई हैं।