Wednesday, November 12, 2008

9 में से 4 ने नहीं किया हिसाब प्रस्तुत

      आष्टा 11 नवम्बर (नि.प्र.)। चुनाव आयोग के सख्त निर्देशों के बाद भी आष्टा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे 9 में से 4 उम्मीदवार ऐसे है जिन्होंने नामांकन पत्र दाखिल करने की से आज 11 नवम्बर 08 तक खर्चे का हिसाब निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया है। इस सम्बंध में फुरसत को आज कन्ट्रोल रूमें में आष्टा विधानसभा क्षेत्र तहसील से दी गई जानकारी के अनुसार आज 11 नवम्बर 08 तक नौ उम्मीदवारों में सेचार उम्मीदवार लक्ष्मण (भा.क.पा.) कमलसिंह चौहान, (प्रसपा) सेवाराम (निर्देलीय) एवं फूलकुंवर बाई निर्दलीय ने अभी तक खर्च का कोई हिसाब पेश नहीं किया गया है जबकि शेष 5 उम्मीदवारों ने अभी तक दो बार 3-3 दिन का खर्च का हिसाब प्रस्तुत कर दिया है।