जावर 28 जून (नि.प्र.)। ग्राम भाऊखेड़ा के राम प्रसाद व उनके भाईयों के मकान में अज्ञात कारणों से लगी आग से 21 म्याल का मकान व उसमें रखा खाद बीज लकड़ी कण्डे, घास, भूसा व कृषि उपकरण जलकर राख हो गये। आग से लाखों का नुकसान होना बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को ग्राम भाऊखेड़ा के रामप्रसाद बाबूलाल, भागीरथ व सान के 21 मियाल के मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई थी आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड आष्टा व नगर पंचायत जावर को की गई थी। दोनो जगह से आग बुझाने के लिये फायर ब्रिगेड व टेंकर पहुँच गये थे। नगर पंचायत अध्यक्ष फूल सिंह मालवीय में बताया कि हमने आग लगने की सूचना मिलते ही नगर पंचायत का टेंकर पानी लेकर भेज दिया गया था। मैं खुद भी घटना स्थल पर पहुँच गया था और आग बुझाने में लोगों की मदद की। फायर ब्रिगेड रास्ता खराब होने के कारण नहीं पहुँच पाई। टीआई बी.के.उपाध्याय ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस के जवान भाऊखेड़ा भेज दिये थे। उपाध्याय ने बताया कि आग से जन-धन की हानि नहीं हुई। उधर भाऊखेड़ा के राम प्रसाद जिनके मकान में आग लगी थी ने बताया कि शुक्रवार को जब मकान में आग लगी उस समय घर पर कोई नहीं था घर के सदस्य जंगल में गये थे। आग से 21 मियाल का मकान उसमें रखा खाद बीज गेहूँ चना डीजल सौ लीटर ट्रेक्टर के टायर कृषि उपकरण घांस भूसा लकड़ी कण्डे सब जलकर राख हो गया आग से करीब दो-तीन लाख का नुकसान होना बताया जा रहा है।