Sunday, June 29, 2008

अमरनाथ यात्रा रूकी तो मुस्लिम आतंकवादियों का बजरंग दल करेगा सफाया

सीहोर 28 जून (नि.सं.)। पवित्र अमरनाथ की यात्रा को जम्मु काश्मीर में आंतक वादियों एवं पाकिस्तान सरकार के इशारे पर वन प्रदेषण का बहाना बनाकर जम्मु काश्मीर सरकार जो खेल खेल हिन्दुओं की आस्थाओं के साथ खेल रही है वह सम्पूर्ण विश्व के हिन्दुओं के साथ जाने वाला षडयंत्र है क्योकि हिन्दुओं की आस्थाओं पर कुठारघात करके ना तो केन्द्र की सरकार ना ही जम्मु सरकार रह सकती है। जहां हिन्दु देवी-देवताओं का स्थान गांव के बाहर खेडापति हनुमान का मंदिर होता है वही हिमालय में भगवान शिव का वास वही मां वैश्णौव मॉ शारदा, मां केला देवी, मानसरोवर आदि जैसे दुर्गम और कठिन स्थानों पर ही उनका वास रहा है और उनके दर्शन के लिये हिन्दुओं को कोई भी ताकत नही रोक सकती है। अन्य धर्मा की तरह तथा मुस्लिमों की तरह किसी समतल स्थान पर बिना किसी चित्राकंन के धार्मिक स्थल नही माना जाता यदि इस प्रकार से वर्षा से रही निरबिध् रूप से चली आ रही अमर नाथ यात्रा पर बाधा उत्पन्न की गई और केन्द्र सरकार ने उनसे तत्काल हस्तक्षेप कर पूर्व की तरह सुचारू रूप से यात्रा प्रारंभ करने में सहयोग नही दिया तो विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल मात्र शक्ति दुर्गा वाहिनी तथा अन्य सनातन धर्मावलम्बियों के सहयोग से सम्पूर्ण भारत वर्ष मे जगह जगह पर आंदोलन किया जायेगा। आंदोलन के चलते देश मे होने वाली सम्पूर्ण छति की जवाबदारी केन्द्र की सरकार एवं जम्मु कश्मीर की सरकार की होगी। देश के प्रधानमंत्री महामहिम राष्ट्रपति तत्काल जम्मु कश्मीर की सरकार को बर्खास्त कर वहां पर फोज के हवाले करने का आग्रह किया गया।
उक्त प्रेस विज्ञप्ति विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल विभाग मंत्री अजीत शुक्ला द्वारा जारी करते हुए कहा गया कि एक बार 1994 में भी वहां के मुस्लिम आतंकवादियों ने अमरनाथ यात्रा के अवरोध उत्पन्न करने प्रयास किया था लेकिन भारत के लाखों बजरंगीयों ने जम्मु कश्मीर सरकार और आतंकवादियों को चुनौती देकर यात्रा निर्भिग रूप से सम्पन्न कराई थी। केन्द्र सरकार तत्काल हस्तक्षेप कर जम्मु कश्मीर तथा आतंकवादियों के दबाव में ना आकर अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था कर यात्रा जारी रखने की मांग की गई है तथा यात्रा पर बाधा उत्पन्न करने कटु शब्दों में निंदा की है निंदा करने वालों में प्रमुख विश्व हिन्दु परिषद विभाग मंत्री अजीत शुक्ला, संत समिति के प्रांतीय सदस्य महावीर दास,जिला संत प्रमुख संत प्रमुख नारायण दास गौ संवर्धन प्रांत उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह यादव, विभाग संयोजक सत्येन्द्र वेश्य, अध्यक्ष अतुल राठौर, जिला मंत्री रामेश्वर जाट, कोषाअध्यक्ष मनोज आर्य, जिला संयोजक जगदीश कुशवाह, सम्रस्ता प्रमुख राजेन्द्र सिंह ठाकुर, मात्र शक्ति प्रमुख मधु यादव, यशोवर्धन शुक्ला, हरिप्रसाद शर्मा, विक्रम सोनानिया, डा. नरेन्द्र चन्द्रवंशी, मांगीलाल ठाकुर, जमना प्रसाद मीणा, मनोहर यादव, ज्ञानसिंह मेवाड़ा, हुकमसिंह जाट, रामगोपाल गौर, शंकर ठाकुर, मुकेश परमार, द्वारका प्रसाद कुशवाह, पुरूषोतम मीणा, प्रेमसिंह, ज्ञानसिंह ठाकुर, कन्हैया पाटीदार, नीतिन गुप्ता, राहुल बंसल, सुरज,राजकुमार जैन, लक्की मालवीय, जे.पी. संतोष पाटीदार, बबलू पाल, देवेश कन्ना, बिन्ना, मनोज विश्वकर्मा, विकास राठौर, अनिल सत्येन्द्र वारिया, नरेन्द्र मेवाड़ा, देवेन्द्र सेंगर, देवेन्द्र कुशवाह, महेश, सुरेश, दिनेश आदि जिले के समस्त हिन्दु संगठनों के कार्यकर्ताओ ने निंदा करते हुए चेतावनी दी है।