Sunday, June 29, 2008
राजस्थान से आ रहा अवैध मार्बल अधिकारियों की अनदेखी से आष्टा में धड़ल्ले से बिक रहा
आष्टा 29 जून (नि.सं.)। यूँ तो आष्टा में ही खनिज अधिकारियों एवं स्थानीय अधिकारियों की अनदेखी के कारण रोजाना रायल्टी चोरी का निर्माण कार्यों में कई खनिज सम्पदा धड़ल्ले से बिक रही है लेकिन अब आष्टा को रायल्टी चोरी के मामले में सुरक्षित स्थान मानते हुए बाहर से कई लोग रोजाना सुबह आष्टा में मार्बल से भरे छोटे ट्रक लेकर आ रहे हैं और उन्हे बिना रायल्टी चुकाये व अन्य खानापूर्ति किये वाले-वाले बेचकर रोजाना हजारों की रायल्टी का चूना शासन को लगा रहे हैं। स्थानीय शासन के अधिकारियो को इस संबंध में कई लोगों ने अवगत भी कराया लेकिन मदमस्त अधिकारी शायद इसे पकड़ना अपने कार्य क्षेत्र में नहीं मानते हैं। नगर में रोजाना राजस्थान से मार्बल से भरे छोटे ट्रक आष्टा के विभिन्न मार्गों पर खड़े होते हैं तथा निर्माणाधीन मकान के मालिकों से उन्हे उक्त मार्बल कम से कम राशि में देकर शासन को चूना लगाते हुए निकल जाते हैं। खबर है कि कुछ लोगों ने स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों को राजस्थान से आने वाले इन मार्बल के अधिकारियों के बारे में सूचना भी दी लेकिन कभी भी इस आई शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया। इससे ऐसा लगता कि इन अधिकारियों का बाहर से आने वाले इन मार्बल अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है।