Sunday, June 29, 2008

उद्धाटन की बाट जो रहा ग्वाला का उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन

जावर 28 जून (नि.प्र.)। नजदीकी ग्राम ग्वाला में चार लाख की लागत से बना उपस्वास्थ्य केन्द्र एक वर्ष से उद्धाटन की बाट जा रहा है। इस उपस्वास्थ्य केन्द्र से करीब दस गांव जुड़े हैं, वर्तमान में स्वास्थ्य केन्द्र किराये के भवन में लग रहा है उल्लेखनीय है कि दो वर्ष पहले जेल के सांसद कैलाश जोशी क्षेत्र के दौरे पर आये थे तब सरपंच की मांग पर सांसद जोशी ने ग्वाला में उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन के लिये सांसद निधि से चार लाख रुपये दिये थे। लेकिन एक वर्श से भवन बनकर तैयार खड़ा है इंतजार है तो बस उद्धाटन का। ग्वाला के सरपंच सलीम खान ने बताया कि उप स्वास्थ्य केन्द्र का भवन तो बनकर तैयार है लेकिन जनता को उक्त भवन का लाभ नहीं मिल रहा है।
वर्तमान में उपस्वास्थ्य केन्द्र किराये के भवन में लग रहा है। इस उपस्वास्थ्य केन्द्र के अनतग्रत ग्वाली, पांचापुरा, बरहापुरा, चिंतामनपुरा, बादा गुराड़िया, खेजड़ाखेड़ा, पीपलिया, सलारसी, सतबड़ा आदि गांव आते हैं। हमने स्वास्थ्य विभाग को भवन बनकर तैयार होने की सूचना पूर्व में ही दे चुके हैं। खान का कहना है कि उक्त स्वास्थ्य भवन का जल्दी उद्धाटन हो जाता है तो लोगों को इसका लाभ मिलने लगेगा।