आष्टा 28 जून (नि.प्र.)। वन परिक्षेत्राधिकारी आष्टा ए.के.एस. सेंगर के निर्देशन में आर.एन.एस. नागर डिप्टी रेंजर, एम.एल. मलोठिया, नागेन्द्र सिंह वैस, घनश्याम पाण्डेय, रमेश साहू, कमल सेन, श्याम नारायण पाण्डेय, शिव सिंह गेहलोत वनरक्षक आदि ने ग्राम जताखेड़ा के पास अवैध सागौन लकड़ी 6 नग सहित सुजुकी मोटर साईकिल जप्त की वनविभाग के दस्ते को देखकर मोटर साईकिल पर सवार दोनो आरोपी अज्ञात आरोपियों के विरुध्द म.प्र. वनोपज व्यापार विनियमन अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबध्द कर मोटर साईकिल राजसात की कार्यवाही एवं प्रकरण में फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। इसी प्रकार इन्दौर वाहन चैकिंग वेरियर आष्टा पर कुल्लू गोंद से भरा एक ट्रक एमपी 04 जीए 0368 अवैध रुप से गोंद परिवहन करते हुए जप्त कर वन अपराध प्रकरण पंजीबध्द किया गया। ट्रक ड्रायवर पवन शर्मा निवासी राठौर मोहल्ला सीहोर द्वारा किसी अन्य ट्रक क्रमांक एमपी 04 जीए 0195 की गोड़ परिवहन करने की टीवी प्रस्तुत की गई। जिसकी जांच सैमद मुर्तजा हुसैन वनपाल द्वारा की जा रही है ट्रक जप्त कर रेंज कार्यालय आष्टा के प्रांगण में खड़ा किया गया जिसमें लगभग 2 लाख रुपये मूल्य का गोंद मय ट्रक के जप्त किया गया है। श्री सेंगर के निर्देशन में इसी प्रकार ग्राम सिध्दिकगंज के पास वनभूमि से मुरम का अवैध उत्खनन करते हुए जेसीबी मशीन एवं डम्फर जप्त किया गया था।
वनविभाग आष्टा के स्टाफ द्वारा की जा रही सघन जप्ती कार्यवाही से वन माफियाओं में हड़कम्प व्याप्त है।