आष्टा 19 जुलाई (नि.प्र.)। इन दिनो खेतों में खड़ी सोयाबीन की फसल जो की लगभग 1 माह की होकर योवन अवस्था में पहुँच गई है लेकिन खाचरौद, बड़लिया बरामद, झीकड़ी व आसपास के ग्रामों के किसानों की जमीन में बोया गया सोयाबीन की फसल को इस क्षेत्र के हिरणों के झुण्ड मचा-मचाकर नष्ट कर रहे हैं।
खाचरौद के युवा कृषक अखलेश जैन ने फुरसत को बताया कि उनका खेत जो की पटवारी हल्का नं. 49 में आता है।
उन्होने सोयाबीन बोया है खेतों में खड़ी उक्त सोयाबीन की फसल को दिन रात जंगल से विचरण कर आने वाले हिरणों के झुण्ड खेतों में धमा चौकड़ी मचा कर सोयाबीन की उक्त फसलों को नष्ट कर रहे हैं। आसपास के ग्रामों के सैकड़ो किसानों के यहाँ खेत है। उनकी फसलों को भी ये हिरण मचा -मचा कर नष्ट कर रहे हैं हम सभी किसान परेशान है जैन ने राजस्व विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि हिरणों ने जो फसल नष्ट की उसका सर्वे कराकर मुआवजा दिया जाये।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।