सीहोर 19 जुलाई (नि.सं.)। यूँ तो नगर भर में कई सार्वजनिक प्याऊ हैं जो नगर पालिका की अव्यवस्था के कारण खत्म सी हो गई हैं लेकिन कुछ लोग आज भी प्याऊ बनवा रहे हैं।
ऐसी ही एक प्याऊ का सब्जी मण्डी के पास स्थित सिध्द हनुमान मंदिर में बड़े स्तर पर बनवाई गई है। इसी ग्रीष्म ऋतु में विधायक रमेश सक्सेना द्वारा इसका उद्धाटन भी किया गया जहाँ बड़ी संख्या में लोग शुध्द पेयजल के लिये आते हैं यहाँ एक शीतल जल यंत्र भी लगाया गया है।
लेकिन नगर पालिका इस प्याऊ के लिये टैंकर से पानी भेजने को तैयार नहीं रहती। इस सार्वजनिक प्याऊ पर नगर पालिका यदि नियमित टैंकर से पानी भेजती रहे तो निश्चित ही यहाँ सेकड़ो लोगों के प्यास बुझती है। लोग यहाँ बिना के निराश होकर लौट जाते हैं। मंदिर समिति ने नगर पालिका अध्यक्ष से मांग की है कि वह मंदिर में एक टैंकर पानी डलवाने की व्यवस्था करें।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।