Sunday, July 20, 2008

पानी भरने की बात को लेकर झगड़ा, 5 घायल

आष्टा 19 जुलाई (नि.प्र.)। पानी को लेकर कहा जा रहा है कि अगर पानी की अभी कीमत नहीं की तो अगला विश्व युध्द पानी को लेकर होगा। यह भविष्य की बात है क्या होगा लेकिन आष्टा थाने के अन्तर्गत आने वाले ग्राम बड़ोदिया गाडरी में ठेल से पानी भरने को लेकर दो मेढ़ पड़ोसियों में जमकर लट्ठ कुल्हाड़ी चली जिसे पाँच घायल हो गये। दोनो पक्षों ने आष्टा थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बड़ोदिया गाडरी निवासी दिनेश खाती के खेत की मेढ़ पर मवेशी को पानी पिलाने के लिये पानी की ढेल रखी है। इसमें से पड़ोसी नर्वत सिंह पानी भरने गया तो दिनेश ने पानी भरने से मना किया। इसी बात को लेकर विवाद हुआ जो इतना बड़ा कि दोनो के परिवार आमने-सामने हो गये और उक्त पानी भरने के विवाद ने बड़ा रुप ले लिया। बाद में मुकेश खाती ने नर्वत सिंह, जीवन सिंह, जगदीश के खिलाफ तथा जीवन सिंह ने दिनेश, मुकेश, विजेन्द्र, निलेश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। झगड़े में जमकर लट्ठ और कुल्हाड़ी चली जिसमें 5 लोग दोनो पक्षों के घायल हुए हैं। आष्टा पुलिस ने दोनो और से आई शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया है।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।