Sunday, July 20, 2008

कस्बे में हुए नलकूप खनन की फाईलें पूर्ण आज-कल में राकेश राय भुगतान के लिये करेंगे हस्ताक्षर?

सीहोर 19 जुलाई (नि.सं.)। जल संकट के समय अनेक स्थानों पर नलकूप खनन हुए थे इनमें से सर्वाधिक संदिग्ध नलकूप कस्बा क्षेत्र में कुछ स्थानों पर माने गये थे। यह लगातार कहा जा रहा था कि यहाँ बिना फाईलें बने और परिषद की मंजूरी के बिना खनन किया गया है।
इस संदर्भ में एसडीएम द्वारा मामले पर नाराजगी भी व्यक्त किये जाने की बात सामने आई थी।
नगर पालिका सूत्रों यदि मानी जाये तो अब धीरे-धीरे सारे कार्यों की फाईलें बनती जा रही हैं और हस्ताक्षर भी नित्य हो रहे हैं। ऐसी ही कस्बाई क्षेत्र के अधिकांश नलकूपों के खनन के बाद की फाईले भी पूर्ण हो चुकी हैं आडिट तक पहुँच चुकी हैं और सिर्फ हस्ताक्षर हो जायें इसके प्रयास युध्द स्तर पर किये जायेंगे।
हो सकता है ऐसी फाईले अध्यक्ष राकेश राय आज-कल में हस्ताक्षर भी कर दें और लाखों रुपये के नलकूप खनन का भुगतान हो जाये। यह भी हो सकता है कि हस्ताक्षर रोक दिये जायें जिस एक बार फिर कुछ पार्षदों द्वारा अध्यक्ष का विरोध अथवा कुछ नई विरोध रणनीति बनाई जाये। देखते हैं इस बार क्या होता है।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।